RRB Group D Indian Polity Practice Set: ‘भारत के संविधान’ से पूछे जाने वाले 25 संभावित सवाल, यहां पढ़िए

MCQ on Polity for RRB Group D 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी की परीक्षा के आयोजन की तिथि जारी कर दी गई है Railway Requirement Board (RRB) ने हाल ही में आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा का परिणाम जारी किया है अब बारी है मोस्ट अवेडट एग्जाम आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा की, जो कि 23 फरवरी 2022 को आयोजित की जानी, इस हिसाब से अब परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए मात्र महीने भर का समय शेष बचा है, इसलिए परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारी को लेकर एक रणनीति बना लेनी चाहिए, जिससे अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके

ग्रुप डी परीक्षा के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘भारतीय संविधान’(Indian polity) से संबंधित कुछ सवाल लेकर आए जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, परीक्षा से पूर्व आपको ये सवाल एक बार जरूर पढ़ना चाहिए।

भारतीय संविधान के ऐसे सवाल जो रेलवे परीक्षा में बार-बार पूछे जाती है एक बार जरूर पढ़ें —Indian Polity Expected MCQ for RRB Group D Exam 2022

Q.1 संविधान सभा का निर्वाचन राष्ट्रपति कौन था ?

(a) डॉ सच्चिदानंद सिन्हा

(b) राजेंद्र प्रसाद

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) बीआर अंबेडकर

Ans – (b)

Q.2 निम्न में से किसने संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार के रूप में कार्य किया ?

(a) बीआर अंबेडकर

(b) बी एन राव

(c) डॉ राजेंद्र प्रसाद

(d) डॉ सच्चिदानंद सिन्हा

Ans – (b)

Q.4 इनमें से कौन जुलाई 1946 में गठित संविधान सभा के सदस्य नहीं थे .

(a) डॉ राजेंद्र प्रसाद

(b) के एम मुंशी

(c) महात्मा गांधी

(d) अब्दुल कलाम आजाद

Ans – (c)

Q.5 भारतीय संविधान का रचयिता किसको माना जाता है ?

(a) बी एन राव

(b) डॉ बी.आर.अंबेडकर

(c) एनजी आयंगर

(d) डॉ राजेंद्र प्रसाद

Ans – (b)

Q.6 हमारे देश का संवैधानिक नाम है ?

(a) भारत

(b) भारत अर्थात इंडिया

(c) हिंदुस्तान

(d) आर्यावर्त

Ans – (b)

Q.7 प्रस्तावना का वह प्रावधान .जो सभी व्यस्क नागरिकों को मतदान का अधिकार प्रदान करता है ,तेल आता है –

(a) पंथनिरपेक्षता

(b) प्रजातंत्र

(c) समाजवाद

(d) गणतंत्र

Ans – (d)

Q.8 निम्नलिखित में से कौन भारत को एक धर्मनिरपेक्ष राज्य बताता है ?

(a) मूल अधिकार

(b) नवीं अनुसूची

(c) निदेशक सिद्धांत

(d) संविधान की प्रस्तावना

Ans – (d)

Q.9 भारत का विभाजन किस तिथि से प्रभाव में आया ?

(a) 15 अगस्त 1947

(b) 26 जनवरी 1950

(c) 26 जनवरी 1947

(d) 15 अगस्त 1950

Ans -(a)

Q.10 संविधान सभा के सदस्यों ने भारत के संविधान का प्रारूप तैयार किया , वे थे –

(a) ब्रिटिश संस्था द्वारा नामित

(b) गवर्नर जनरल द्वारा नामित

(c) विभिन्न प्रदेशों की विधानसभाओं में चयनित

(d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग से चयनित

Ans – (c)

Q.11 संविधान सभा की प्रथम बैठक की अध्यक्षता निम्नलिखित में से किसने की थी ?

(a) डॉ राजेंद्र प्रसाद

(b) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर

(c) डॉ सच्चिदानंद सिन्हा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c)

Q.12 देसी रियासतों की एकीकरण का श्रेय इसको जाता है ?

(a) सी .राजगोपालाचारी

(b) डॉ राजेंद्र प्रसाद

(c) सरदार बल्लभ भाई पटेल

(d) नेताजी सुभाष चंद्र बोस

Ans –  (c)

Q.13 भारतीय संविधान का हृदय / आत्मा किसे कहा गया है ?

(a) धार्मिक स्वतंत्रता

(b) समानता का अधिकार

(c) संवैधानिक उपकरणों का अधिकार

(d) प्रस्तावना 

Ans – (d)

Q.14 संविधान की संरचना की परिकल्पना का उद्भव सबसे पहले कहां हुआ ?

(a) फ्रांस

(b) स्वीटजरलैंड

(c) ब्रिटेन

(d) जापान

Ans – (c)

Q.15 वर्ष 1947 के बाद निम्नलिखित में से किस राज्य को भारत के संघ के साथ बलपूर्वक मिलाया गया ?

(a) हैदराबाद

(b) कश्मीर

(c) पटियाला

(d) मैसूर

Ans – (a)

Q.16 भारतीय प्रशासनिक ढांचा का मॉडल निम्नलिखित में से किस देश से लिया गया है ?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका

(b) ग्रेट ब्रिटेन

(c) रूस

(d) कनाडा

Ans – (b)

Q.17 बिहार राष्ट्रभाषा परिषद पटना का गठन कब हुआ ?

(a) 1930 ईस्वी में

(b) 1940 ईस्वी में

(c) 1950 ईस्वी में

(d) 1960 ईस्वी में

Ans – (c)

Q.18 भारत के संविधान को बनाने के लिए गठित संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे ?

(a) डॉ राजेंद्र प्रसाद

(b) सरदार बल्लभ भाई पटेल

(c) गोपाल स्वामी आयंगर

(d) विश्वनाथ दास

Ans – (a)

Q.19 भारत का संविधान कब लागू हुआ ?

(a) 9 अगस्त 1942

(b)15 अगस्त 1947

(c) 26 नवंबर 1949

(d) 26 जनवरी 1950

Ans – (d)

Q.20 निम्नलिखित में से ब्रिटिश संविधान की किस विशेषता को भारतीय संविधान में शामिल किया गया है?

(a) संसदीय पद्धति की सरकार

(b) विधि का शासन

(c) विधि निर्माण प्रक्रिया

(d) ये सभी

Ans – (d)

Q.21 निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के ऊपर सबसे अधिक किसका प्रभाव पड़ा है?

(a) भारत सरकार अधिनियम 1935

(b) यूएस संविधान

(c) ब्रिटिश  ब्रिटिश संविधान

(d) यू एन . चार्टर

Ans – (a)

Q.22 संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को तैयार करने के लिए कितनी समितियों का गठन किया गया था?

(a) 13

(b) 9

(c) 17

(d) 7

Ans – (c)

Q.23 धर्मनिरपेक्ष का क्या अर्थ है?

(a) जिस देश का अपना कोई धर्म नहीं हो

(b) सरकार द्वारा धर्म का संरक्षण

(c) सभी धर्मों का महत्व स्वीकार करना

(d) राष्ट्रधर्म का विशेष संवैधानिक महत्व

Ans – (c)

Q.24 निम्नलिखित में से कौन सी एक विशिष्टता संविधान निर्माताओं के द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से ली गई है?

(a) न्यायिक पुनर्विक्षा

(b) मूलभूत अधिकार

(c) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की बर्खास्तगी

(d) उपरोक्त सभी

Ans – (d)

Q.25 किसने कहा था राष्ट्र के नीति निर्देशक तत्व ऐसा चेक है जिसे सुविधा पूर्वक भुनाया जा सकता है?

(a) के . एम . मुन्शी

(b) बी . आर . अम्बेडकर

(c) के . टी . शाह

(d) राजेन्द प्रसाद

Ans – (c)

ये भी पढ़ें-

RRB Group D History Practice Set: ‘सिंधु घाटी और हड़प्पा सभ्यता’ से पूछे जाने वाले 25 संभावित सवाल, परीक्षा से पूर्व जरूर पढ़ें

RRB Group D 2022 Chemistry प्रैक्टिस सेट: ‘रसायनिक विज्ञान’ के 15 सवाल जो पिछली रेल्वे भर्ती परीक्षा में पूछे गए थे, इन्हें ज़रूर पढ़े लें

इस आर्टिकल में हमने GK सेक्शन के अंतर्गत भारत के संविधान से पूछे जाने वाले (MCQ on Polity for RRB Group D) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया जो 23 फ़रवरी 2022 से शुरू होने वाली रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Join Us on Telegram
Follow Us on Facebook

Leave a Comment