Connect with us

RRB Group D

RRB Group D प्रैक्टिस सेट 2022: अगले माह से शुरू होगी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा, सामान्य ज्ञान के इन प्रश्नो से करें पक्की तैयारी

Published

on

Advertisement

RRB Group D Exam 2022 Static GK Practice Set: भारतीय रेलवे बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप D के 1.03 लाख पदों की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से 17 अगस्त से कई चरणों में किए जाएंगे। परीक्षा के केंद्र की जानकारी 15 दिन पहले और ऐड्मिट कार्ड की जानकारी परीक्षा के आयोजन के लगभग 5 दिन पहले दी जाएगी। अगर आप भी इस परीक्षा मे शामिल होने जा रहे है, तो इस आर्टिकल मे दी गई जानकारी आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होगी।

इस आर्टिकल मे हम रेलवे ग्रुप D मे पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान से संबंधित कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल (RRB Group D Exam 2022 Static GK MCQ) शेअर कर रहे है, जो विगत कई  वर्षों मे आयोजित की गई रेलवे भर्ती परीक्षाओ मे कई बार पूछे जा चुके है। ये सवाल आपको परीक्षा मे अच्छे परिणाम के लिए आपकी मदद करेंगे।

रेलवे ग्रुप D परीक्षा में कई बार पूछे जा चुके है ये सवालStatic GK Expected Questions for RRB Group D Exam 2022

Advertisement

Q.1 ‘Loor’ dance is a popular dance form from the state of ————–.

‘लूर नृत्य ————–  राज्य की एक लोकप्रिय नृत्य शैली है।

1) Punjab / पंजाब 

2) Madhya Pradesh /  मध्य प्रदेश  

3) Haryana / हरियाणा 

4) Rajasthan / राजस्थान 

Ans- 3

Q.2 What is the currency of Egypt?

मिस्र की मुद्रा क्या है?

1) Euro / यूरो 

2) Pound / पाउंड 

3) Dollar / डॉलर 

4) Dinar / दिनार 

Ans- 2

Advertisement

Q.3 The National Press day is celebrated every year on ————– .

राष्ट्रीय प्रेस दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है?

1) Oct 31 / 31 अक्टूबर 

2) Oct 1 / 1 अक्टूबर

3) Nov 16 / 16 नवम्बर 

4) Nov 1 / 1 नवम्बर 

Ans- 3

Q.4 Which of the following country is a NOT permanent member of United Nations Security Council?

निम्नलिखित में से कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का एक स्थायी सदस्य नहीं है?

1) China / चीन 

2) Russia / रूस 

3) India / भारत 

4) France / फ्रांस 

Ans- 3

Q.5 When is the World Statistics Day observed?

विश्व सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है?

1) 19 October / 19 अक्टूबर

2) 20 October / 20 अक्टूबर

Advertisement

3) 21 October / 21 अक्टूबर

4) 22 October / 22 अक्टूबर

Ans- 2

Q.6 Papikonda National Park is located in which state?

पापिकोंडा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?

1) Karnataka / कर्नाटक 

2) Rajasthan / राजस्थान 

3) Madhya Pradesh / मध्य प्रदेश 

4) Andhra Pradesh / आंध्र प्रदेश 

Ans- 4

Q.7 In which of the following States is the Simbalbar National Park situated?

 निम्नलिखित में से किस राज्य में सिंबलबार राष्ट्रीय उद्यान स्थित है?

1) Haryana / हरियाणा 

2) Himachal Pradesh / हिमाचल प्रदेश 

3) Uttrakhand / उत्तराखंड 

4) Kerala / केरल 

Ans- 2

Q.8 On what day is World Ozone Day observed? 

Advertisement

विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है ?

1) 16th September / 16 सितंबर 

2) 16th October/16 अक्टूबर

3) 16th November/16 नवम्बर 

4) 26th September / 26 सितंबर 

Ans– 1

Q.9 Which among the following is NOT a member of G-20 group of nations?

निम्नलिखित में से कौन जी-20 देशों के समूह का सदस्य नहीं है?

1) Germany / जर्मनी 

2) Indonesia / इंडोनेशिया

3) Sri Lanka / श्रीलंका  

4) India / भारत 

Ans- 3

Q.10 The Headquarter of the Food and Agricultural Organisation (FAO) is located at ———— .

खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) का मुख्यालय ————— में स्थित है।

1) New York / न्यूयॉर्क

2) Paris / पेरिस 

3) Geneva / जिनेवा 

Advertisement

4) Rome / रोम 

Ans- 4

Q.11 What is the name of the headwaters of the Ganga river?

गंगा की उद्गम धारा का नाम क्या है?

1) Gandaki / गंडक 

2) Bhagirathi / भागीरथी 

3) Ghaghara / घाघरा 

4) Yamuna / यमुना 

Ans- 2

Q.12 Inderkilla National Park is in ————– .

इंदरकिला राष्ट्रीय उद्यान —————– में है।

1) Himachal Pradesh / हिमाचल प्रदेश 

2) Uttarakhand / उत्तराखंड 

3) Chhattisgarh / छत्तीसगढ़ 

4) Jharkhand / झारखंड 

Ans- 1

Q.13 How many national highways were merged to form National Highway 44 (NH 44)?

राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH 44) के निर्माण के लिए कितने राष्ट्रीय राजमार्गों का विलय किया गया था?

Advertisement

1) 7

2) 5

3) 6

4) 4

Ans- 1

Q.14 Which country will host the next session of the World Heritage Committee in 2020?

2020 में विश्व विरासत समिति के अगले सत्र की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

1) India / भारत 

2) USA / अमरीका 

3) Singapore / सिंगापुर  

4) China / चीन

Ans- 4

Q.15 Which of the following rivers flows from east to west?

निम्नलिखित नदियों में से कौन सी नदी पूर्व से पश्चिम दिशा में बहती है?

1) Ganga / गंगा 

2) Brahmputra / ब्रह्मपुत्र

3) Narmada / नर्मदा 

4) Satluj / सतलुज 

Advertisement

Ans- 3

इस आर्टिकल में हमने विगत वर्षों में आयोजित की गई रेलवे भर्ती परीक्षाओं में पूछे गए सामान्य ज्ञान के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने join Link नीचे दी गई है।

ये भी पढ़ें-

RRB GROUP D EXAM 2022 Practice SET 4 General Science Questions

RRB Group D Exam 2022: 17 अगस्त से होगी रेलवे भर्ती परीक्षा, जीवविज्ञान इन सवालों से करें परीक्षा कीं पक्की तैयारी

Advertisement

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RRB Group D

RRB GROUP D: रेलवे ग्रुप डी फिजिकल टेस्ट का नया शेड्यूल जारी, PET टेस्ट से पहले जान लें यह जरूरी बातें

Published

on

By

Advertisement

RRB Group D PET Admit Card Download: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई सीबीटी परीक्षा का रिजल्ट 22 दिसंबर को जारी किया जा चुका है तथा अब सीबीटी में पास हुए अभ्यर्थियों को अगले चरण फ़िज़िकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। जिसके लिये रेलवे की विभिन्न आरआरबी द्वारा अपनी रीजनल वेबसाइट पर परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जा रहा है।

अभ्यर्थी को फ़िज़िकल टेस्ट के लिए आरआरबी की जगह आरआरसी की वेबसाइट पर अपडेट देखने होंगें। फ़िलहाल कुछ आरआरबी द्वारा PET टेस्ट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें वेस्टर्न रेलवे आरआरसी, अहमदाबाद ने परीक्षा का शेड्यूल 10 जनवरी से प्रारंभ करने की जानकारी दी है। जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 1 सप्ताह पूर्व जारी किए जाएंगे। इसके अलावा ईस्ट कोस्ट रेलवे  भुवनेश्वर 10 से 12 जनवरी 2023 तक पीटी परीक्षा आयोजित करेगा।  आरआरबी चेन्नई द्वारा फिजिकल टेस्ट 19 जनवरी 2023 से शुरू किए जाएंगे। विभिन्न आरआरसी द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ओं पर परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा

Read More: RRB Group D Exam: रिज़ल्ट से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने किया पीईटी में ये बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी खबर!

Advertisement

PET परीक्षा के लिए महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों को देने होंगे ये टेस्ट 

फिजिकल टेस्ट के लिए महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों के अलग-अलग इवेंट आयोजित होंगे। नीचे महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों के लिए फिजिकल टेस्ट इवेंट की जानकारी दी गई है-

महिला उम्मीदवारों के लिए-

  •  5 मिनट 40 सेकंड में 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी
  • एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय करनी होगी

पुरुष उम्मीदवारों के लिए-

  •  4 मिनट 15 सेकंड में 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
  •  एक बार में 35 किलो ग्राम भजन 100 मीटर की दूरी तक ले जाना होगा जिसमें समय सीमा 2 मिनट होगी।

How to Download PET Test Admit Card?

Step 1- रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Step 2- आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2022 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Step 3– संबंधित आरआरबी क्षेत्र का चयन करें।

Step 4- स्क्रीन पर एक लॉगिन लिंक दिखाई देता है, अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।

Step 5- अपना आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट तैयार रखें।

आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

RRB Group D Document Verification: रिजल्ट के बाद अब ये डॉक्यूमेंट रखे तैयार, चेक करे लिस्ट

CTET 2022-23: ‘CCE, NCF 2005 and RTC Act 2009’ से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न

Advertisement

Continue Reading

RRB Group D

RRB Group D Document Verification: रिजल्ट के बाद अब ये डॉक्यूमेंट रखे तैयार, चेक करे लिस्ट

Published

on

By

Advertisement

RRB Group D Document Verification Check List 2022: 17 अगस्त 2022 से 11 अक्टूबर 2022 तक रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 5 चरणों में ऑनलाइन आयोजित की गई थी. रेलवे भर्ती बोर्ड ने 22 अक्टूबर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है, अब जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए है उन्हें अगले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया किया जाएगा. इसी संदर्भ में हम यहां पर आपके लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सूची शेयर करने जा रहे हैं जिसे आप अवश्य देख लें. 

अभ्यर्थियों को बता दें कि रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो जाने के पश्चात अगले चरण के रूप में शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा तीसरे चरण में  डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आयोजित कराई जाती है. अतः इस प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थी के चुनिंदा दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है. आपको बता दें कि इस प्रक्रिया में यदि अभ्यर्थी का एक भी डॉक्यूमेंट सही नहीं होता है तो उसे इस भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि यहां पर दिए गए डॉक्यूमेंट को जल्द से जल्द अपने पास तैयार रख लें तथा पहले से इनका सत्यापन अवश्य करके रखें. 

Document to be Carried for RRB Group D Document Verification

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के प्रक्रिया लिए चयनित अभ्यर्थियों को नीचे दिए हुए इन जरूरी दस्तावेजों को तैयार रख लेना चाहिए. (RRB Group D Document Verification Check List)

Advertisement
  • 10वी और 12वी की अंकसूची
  • स्नातक की मार्कशीट
  • आईटीआई की मार्कशीट और सर्टिफिकेट दोनों
  • जाति प्रमाण पत्र तथा EWS का सर्टिफिकेट
  • 10 से 15 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • एडमिट कार्ड
  • आधार कार्ड

नोट- अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अपनी 10वीं तथा 12वीं के अनुसूची दोनों के साथ अलग-अलग चार जरूरी दस्तावेज अटैच करना रहता है जो भी सीरियल वाइज रहेंगे जिसमें सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म, दसवीं के एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी, दसवीं की मार्कशीट तथा सर्टिफिकेट आदि. 

इसके अलावा बता दें कि अगर अभ्यर्थी ने अपनी स्नातक की पढ़ाई तथा आईटीआई दोनों साथ में की है तो इनमें से सिर्फ एक ही मार्कशीट प्रक्रिया में सम्मिलित करें. यदि दोनों अलग-अलग की हुई है तो दोनों ही मार्कशीट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में लगा सकते हैं. 

इसके साथ ही आधार कार्ड तथा मार्कशीट में अपने नाम की स्पेलिंग चेक कर लें, क्योंकि यदि अपने नाम की स्पेलिंग सही नहीं रहेगी तो आयोग द्वारा प्रक्रिया से निष्कासित कर दिया जाएगा हालांकि इसे सही कराने के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा. इसीलिए बेहतर यह होगा कि अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों की जानकारी अभी से सही करवा ले, ताकि प्रक्रिया के समय किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए.

आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

MP Patwari Bharti 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा के सिलेबस मे हुआ बड़ा बदलाव, अब 200 नम्बर का होगा पेपर

यूपी शिक्षक भर्ती 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री

Advertisement

Continue Reading

RRB Group D

RRB Group D Result: ग्रुप डी रिजल्ट को लेकर एक जरूरी सूचना, बोर्ड ने जारी किया पीईटी का शेड्यूल, यहां जाने

Published

on

By

Advertisement

RRB Group D Result Latest Update: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल्स द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थियों द्वारा रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अभी तक इसका रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। हाल ही में आयोग ने नोटिस के माध्यम से यह सूचित किया है कि दिसंबर माह मे ही परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसी बीच हाल ही में परीक्षा के रिजल्ट के संबंध में आयोग ने एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें अगले चरण यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट शेड्यूल के बारे में जानकारी दी हुई है। आइए जानते है कब से आयोजित होगा ग्रुप डी का फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट। 

कब से आयोजित होगी, PET परीक्षा 

भारतीय रेलवे बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एग्जाम में क्वालिफाइड होने वाले उम्मीदवार को अगले चरण यानी फिजिकल एफिशिएंसी चरण के लिए बुलाया जाता है। जिसके संबंध मे आयोग ने जानकारी दी है कि पीईटी परीक्षा नए साल जनवरी 2023 के पहले अथवा दूसरे सप्ताह से आयोजित की जाएगी। इसीलिए अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपनी पीईटी की तैयारी अभी से प्रारंभ कर दे। 

जिसके बाद इसमे सफल अभ्यर्थी की डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया की जाएगी। फिर अंत मे मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों का सिलेक्शन ग्रुप डी के पद पर कर लिया जाएगा। 

Advertisement

जाने! शारीरिक परीक्षा का पैटर्न 

इस परीक्षा मे अभ्यर्थियों के लिए 2 चरण निर्धारित किए गए है, जिनमे पुरुष तथा महिला अभ्यर्थियों दोनों के लिए अलग अलग पैटर्न है। सबसे पहले पुरुष कैंडिडेट को पहले चरण में 35 किलो वजन के साथ 100 मीटर की दूरी पर 2 मिनट के अंदर पहुंचना पड़ता है। जबकि महिला उम्मीदवार के लिए 20 किलो के भार के साथ 2 मिनट के अंदर 100 मीटर की दूरी पूरी करने की प्रक्रिया निर्धारित की गई है। 

पहले चरण की परीक्षा में सफलता पूर्वक उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार  दूसरे चरण की परीक्षा के लिए मान्य रहते हैं। इस चरण में पुरुष अभ्यर्थियों को 1 किलोमीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड के अंदर पूरी करनी होती है। जबकि महिला उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 4 मिनट 15 सेकंड मे 1 किलोमीटर की रेस पूरी करनी पड़ेगी। 

इसके पश्चात पीईटी परीक्षा से संबंधित एक मेरिट लिस्ट बनेगी। जिसके आधार पर ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन होगा। इसीलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने फिजिकल की तैयारी पहले से ही करके रखें।

Read More:

RRB Group D Exam: रिज़ल्ट से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने किया पीईटी में ये बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी खबर!

RRB Group D Result 2022: रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट बन कर तैयार, रेल मंत्रालय की मंज़ूरी का है इंतज़ार

Advertisement

Continue Reading

Trending