Connect with us

RRB Group D

RRB Group D प्रैक्टिस सेट 4: 17 अगस्त से शुरू होगी रेलवे भर्ती परीक्षा, विज्ञान पर बेहतर पकड़ दिलाएगी परीक्षा में सफलता, पढ़ें सम्भावित प्रश्न

Published

on

RRB Group D Science Practice Set

RRB Group D Science Practice Set 4: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन अगले माह याने 17 अगस्त से कई चरणो में किया जाएगा। परीक्षा के एडमिट कार्ड अभ्यर्थी के परीक्षा दिवस के चार दिन पहले उपलब्ध होंगे जबकि परीक्षा शहर की जानकारी परीक्षा के 15 दिन पहले जारी की जाएगी। इस परीक्षा के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड को एक करोड़ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है ऐसे में अभ्यर्थीयो के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होना तय है। यदि आप भी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पके लिए बेहद माहत्वपूर्ण है।

Read More: RRB Group ‘D’ 2022: जनरल अवेयरनेस/करंट अफेयर्स के ये टॉपिक दिलाएँगे परीक्षा में अधिक अंक, जानें कौनसे टॉपिक हैं महत्वपूर्ण 

इस आर्टिकल में हम रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण विषय सामान्य विज्ञान के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेअर कर रहे है जो कि विगत वर्षों में आयोजित की गई रेलवे परीक्षाओं में कई बार पूछे जा चुके है। इन सवालों का अध्ययन कर आप परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों तथा प्रश्नो के लेवल को समझ पाएँगे।

RRB GROUP D EXAM 2022 General Science Expected Questions – रेलवे ग्रुप D परीक्षा में बार बार पूछे जाते है ये सवाल

Q.1 Which of the following alloy has maximum percentage of copper

निम्नलिखित में से किस मिश्र धातु में तांबे का अधिकतम प्रतिशत है –

(a) Brass / पीतल 

(b) bronze / कांस्य

(c) german silver / जर्मन चांदी 

(d) delta metal / डेल्टा धातु

Ans- b

Q.2 A ray of light travelling obliquely from denser to rarer medium

प्रकाश की एक किरण सघन से विरल माध्यम तक यात्रा करती है तो वह

(a) inclined towards normal /सामान्य की ओर झुकती है 

(b) Inclined away from the normal / सामान्य से दूर झुकती है

(c) deviates from its path /अपने मार्ग से भटक जाती है

(d) none of these /इनमें से कोई नहीं

Ans- b

Q.3 Robert Hooke discovered the ……………. of a cell 

रोबर्ट हुक ने एक कोशिका की खोज की 

(a) Cell membrane / कोशिका शिल्ली

(b) Nucleus / न्यूक्लियस 

(c) Cell wall / सेल दीवार 

(d) Cytoplasm / साइटोप्लाज्म

Ans- c

Q.4 The value of impulse on a body is equal to

किसी पिण्ड पर आवेग का मान बराबर होता है-

(a) change in its momentum / उसके संवेग में परिवर्तन के

(b) its rate of change of momentum / उसके संवेग परिवर्तन की दर के

(c) its rate of change of velocity / उसके वेग परिवर्तन की दर के

(d) the product of the force and the mass of the body / बल तथा पिण्ड के द्रव्यमान के गुणनफल के

Ans- a

Q.5 The force acting on a body is inversely proportional to its velocity. 

एक पिण्ड पर कार्यरत बल उसके वेग के त्युत्क्रमानुपाती है पिण्ड़ का वेग –

(a) is constant अचर है

(b) directly proportional to time / समय के अनुक्रमानुपाती है

(c) inversely proportional to time / समय के त्युत्क्रमानुपती है

(d) directly proportional to the square root of time / समय के वर्गमूल के अनुक्रमानुपती है।

Ans- d

Q.6 The main chemical component of fungal cell wall is

कवक कोशिका भिति का मुख्य रासायनिक घटक है –

(a) Peptidoglycan / पेप्टिडोग्लाइकन 

(b) Chitin / काईटिन

(c) cellulose / सेलुलोज 

(d) Pectin / पेक्टिन

Ans-b

Q.7 Humans females zygote have.

मनुष्य में मादा स्पष्ट युग्मनज का संघटन होता है

(a) 22+ XX 

(b)22 + XY 

(c) 44 + XX 

(d) 44+ XY

Ans- c

Q.8 A mass is initially at rest when a law force is applied to it, then the velocity obtained by it in a given displacement will be directly proportional to? 

कोई द्रव्यमान प्रारम्भ में विरामावस्था में है जब इस पर एक नियम वल लगाया जाता है, तो इसके द्वारा किसी दिये हुए विस्थापन में प्राप्त वेग अनुक्रमानुपाती होगा?

(a) √m

(b) 1/√m

(c) m

(d) 1/m

Ans- b

Q.9 The atomic number of an element of mass number 27, which has 13 neutrons is? 

द्रव्यमान संख्या 27 के एक तत्व की परमाणु संख्या, जिसमें 13 न्यूट्रान हैं ?

(a) 10

(b) 14

(c) 12

(d) 15

Ans-  b

Q.10 The discoverer of the R-H factor is आर एच कारक (Rh-Factor) के खोजकर्ता हैं

(a) Rhesus / रीसस 

(b) Landsteiner / लैण्डस्टीनर

(c) Beaner / बीनर

(d) Landsteiner and Beiner / लैण्डस्टीनर एवं बीनर

Ans- d

Q.11 Power of sunglass is

धूप के चश्में की पॉवर है:

(a) 0 Dioptre / डाइओप्टर

(b) 1 Dioptre / डाइओप्टर

(c) 2 Dioptre / डाइओप्टर

(d) 4 Dioptre / डाइओप्टर

Ans- a

Q.12 Rust needs three components to occur, i.e.? 

जंग लगने के लिए तीन घटक होने चाहिए, यानि ?

(a) steel, iron and oxygen / इस्पात, लोहा और ऑक्सीजन

(b) iron, oxygen and moisture / लोहा, ऑक्सीजन और नमी 

(c) iron, nitrogen and moisture / लोहा, नाइट्रोजन और नमी

(d) Helium Hydrogen and Nitrogen / हीलियम,हाइड्रोजन और नाइट्रोजन

Ans- b

Q.13 The kinetic energy for a moving particle is the slope of the displacement curve. 

गतिमान कण के लिए गतिज ऊर्जा विस्थापन वक्र का ढ़ाल है-

(a) कण के त्वरण (acceleration) के बराबर 

(b) त्वरण (acceleration) के व्युत्क्रमानुपाती के 

(c) त्वरण (acceleration) के अनुक्रमानुपाती

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c

Q.14 Which of the following destroys the Ozone layer 

निम्नलिखित में से कौन ओजोन परत को नष्ट करता है ?

(a) Sulphur / सल्फर 

(b) Carbon / कार्बन 

(c) Chlorine / क्लोरीन 

(d) Silicon / सिलिकॉन

Ans- c

Q.15 A gun fires a bullet of 40 grams with a velocity of 1200 meters per second. A person can exert a maximum force of 144 Newton on the gun. What is the number of bullets fired per second by the gun?

 एक वन्द्रक 40 ग्राम की गोली का 1200 मीटर प्रति सेकेण्ड के वेग से छोड़ती है। कोई व्यक्ति अधिकतम 144 न्यूटन का वल गन पर लगा सकता है। गन द्वारा प्रति सेकेण्ड् छोड़ी गई गोलियां है?

(a) 3

(b) 4

(c) 5

(d) 6

Ans- a

इस आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए सामान्य विज्ञान के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेअर किए है रेलवे भर्ती परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने।

ये भी पढ़ें-

RRB Group D Exam 2022: 17 अगस्त से होगी रेलवे भर्ती परीक्षा, जीवविज्ञान इन सवालों से करें परीक्षा कीं पक्की तैयारी

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RRB Group D

RRB GROUP D: रेलवे ग्रुप डी फिजिकल टेस्ट का नया शेड्यूल जारी, PET टेस्ट से पहले जान लें यह जरूरी बातें

Published

on

By

RRB Group D PET Admit Card Download: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई सीबीटी परीक्षा का रिजल्ट 22 दिसंबर को जारी किया जा चुका है तथा अब सीबीटी में पास हुए अभ्यर्थियों को अगले चरण फ़िज़िकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। जिसके लिये रेलवे की विभिन्न आरआरबी द्वारा अपनी रीजनल वेबसाइट पर परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जा रहा है।

अभ्यर्थी को फ़िज़िकल टेस्ट के लिए आरआरबी की जगह आरआरसी की वेबसाइट पर अपडेट देखने होंगें। फ़िलहाल कुछ आरआरबी द्वारा PET टेस्ट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें वेस्टर्न रेलवे आरआरसी, अहमदाबाद ने परीक्षा का शेड्यूल 10 जनवरी से प्रारंभ करने की जानकारी दी है। जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 1 सप्ताह पूर्व जारी किए जाएंगे। इसके अलावा ईस्ट कोस्ट रेलवे  भुवनेश्वर 10 से 12 जनवरी 2023 तक पीटी परीक्षा आयोजित करेगा।  आरआरबी चेन्नई द्वारा फिजिकल टेस्ट 19 जनवरी 2023 से शुरू किए जाएंगे। विभिन्न आरआरसी द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ओं पर परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा

Read More: RRB Group D Exam: रिज़ल्ट से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने किया पीईटी में ये बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी खबर!

PET परीक्षा के लिए महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों को देने होंगे ये टेस्ट 

फिजिकल टेस्ट के लिए महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों के अलग-अलग इवेंट आयोजित होंगे। नीचे महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों के लिए फिजिकल टेस्ट इवेंट की जानकारी दी गई है-

महिला उम्मीदवारों के लिए-

  •  5 मिनट 40 सेकंड में 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी
  • एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय करनी होगी

पुरुष उम्मीदवारों के लिए-

  •  4 मिनट 15 सेकंड में 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
  •  एक बार में 35 किलो ग्राम भजन 100 मीटर की दूरी तक ले जाना होगा जिसमें समय सीमा 2 मिनट होगी।

How to Download PET Test Admit Card?

Step 1- रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Step 2- आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2022 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Step 3– संबंधित आरआरबी क्षेत्र का चयन करें।

Step 4- स्क्रीन पर एक लॉगिन लिंक दिखाई देता है, अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।

Step 5- अपना आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट तैयार रखें।

आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

RRB Group D Document Verification: रिजल्ट के बाद अब ये डॉक्यूमेंट रखे तैयार, चेक करे लिस्ट

CTET 2022-23: ‘CCE, NCF 2005 and RTC Act 2009’ से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न

Continue Reading

RRB Group D

RRB Group D Document Verification: रिजल्ट के बाद अब ये डॉक्यूमेंट रखे तैयार, चेक करे लिस्ट

Published

on

By

RRB Group D Document Verification 2022

RRB Group D Document Verification Check List 2022: 17 अगस्त 2022 से 11 अक्टूबर 2022 तक रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 5 चरणों में ऑनलाइन आयोजित की गई थी. रेलवे भर्ती बोर्ड ने 22 अक्टूबर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है, अब जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए है उन्हें अगले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया किया जाएगा. इसी संदर्भ में हम यहां पर आपके लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सूची शेयर करने जा रहे हैं जिसे आप अवश्य देख लें. 

अभ्यर्थियों को बता दें कि रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो जाने के पश्चात अगले चरण के रूप में शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा तीसरे चरण में  डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आयोजित कराई जाती है. अतः इस प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थी के चुनिंदा दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है. आपको बता दें कि इस प्रक्रिया में यदि अभ्यर्थी का एक भी डॉक्यूमेंट सही नहीं होता है तो उसे इस भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि यहां पर दिए गए डॉक्यूमेंट को जल्द से जल्द अपने पास तैयार रख लें तथा पहले से इनका सत्यापन अवश्य करके रखें. 

Document to be Carried for RRB Group D Document Verification

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के प्रक्रिया लिए चयनित अभ्यर्थियों को नीचे दिए हुए इन जरूरी दस्तावेजों को तैयार रख लेना चाहिए. (RRB Group D Document Verification Check List)

  • 10वी और 12वी की अंकसूची
  • स्नातक की मार्कशीट
  • आईटीआई की मार्कशीट और सर्टिफिकेट दोनों
  • जाति प्रमाण पत्र तथा EWS का सर्टिफिकेट
  • 10 से 15 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • एडमिट कार्ड
  • आधार कार्ड

नोट- अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अपनी 10वीं तथा 12वीं के अनुसूची दोनों के साथ अलग-अलग चार जरूरी दस्तावेज अटैच करना रहता है जो भी सीरियल वाइज रहेंगे जिसमें सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म, दसवीं के एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी, दसवीं की मार्कशीट तथा सर्टिफिकेट आदि. 

इसके अलावा बता दें कि अगर अभ्यर्थी ने अपनी स्नातक की पढ़ाई तथा आईटीआई दोनों साथ में की है तो इनमें से सिर्फ एक ही मार्कशीट प्रक्रिया में सम्मिलित करें. यदि दोनों अलग-अलग की हुई है तो दोनों ही मार्कशीट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में लगा सकते हैं. 

इसके साथ ही आधार कार्ड तथा मार्कशीट में अपने नाम की स्पेलिंग चेक कर लें, क्योंकि यदि अपने नाम की स्पेलिंग सही नहीं रहेगी तो आयोग द्वारा प्रक्रिया से निष्कासित कर दिया जाएगा हालांकि इसे सही कराने के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा. इसीलिए बेहतर यह होगा कि अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों की जानकारी अभी से सही करवा ले, ताकि प्रक्रिया के समय किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए.

आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

MP Patwari Bharti 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा के सिलेबस मे हुआ बड़ा बदलाव, अब 200 नम्बर का होगा पेपर

यूपी शिक्षक भर्ती 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री

Continue Reading

RRB Group D

RRB Group D Result: ग्रुप डी रिजल्ट को लेकर एक जरूरी सूचना, बोर्ड ने जारी किया पीईटी का शेड्यूल, यहां जाने

Published

on

By

RRB Group D Result Latest Update: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल्स द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थियों द्वारा रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अभी तक इसका रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। हाल ही में आयोग ने नोटिस के माध्यम से यह सूचित किया है कि दिसंबर माह मे ही परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसी बीच हाल ही में परीक्षा के रिजल्ट के संबंध में आयोग ने एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें अगले चरण यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट शेड्यूल के बारे में जानकारी दी हुई है। आइए जानते है कब से आयोजित होगा ग्रुप डी का फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट। 

कब से आयोजित होगी, PET परीक्षा 

भारतीय रेलवे बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एग्जाम में क्वालिफाइड होने वाले उम्मीदवार को अगले चरण यानी फिजिकल एफिशिएंसी चरण के लिए बुलाया जाता है। जिसके संबंध मे आयोग ने जानकारी दी है कि पीईटी परीक्षा नए साल जनवरी 2023 के पहले अथवा दूसरे सप्ताह से आयोजित की जाएगी। इसीलिए अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपनी पीईटी की तैयारी अभी से प्रारंभ कर दे। 

जिसके बाद इसमे सफल अभ्यर्थी की डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया की जाएगी। फिर अंत मे मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों का सिलेक्शन ग्रुप डी के पद पर कर लिया जाएगा। 

जाने! शारीरिक परीक्षा का पैटर्न 

इस परीक्षा मे अभ्यर्थियों के लिए 2 चरण निर्धारित किए गए है, जिनमे पुरुष तथा महिला अभ्यर्थियों दोनों के लिए अलग अलग पैटर्न है। सबसे पहले पुरुष कैंडिडेट को पहले चरण में 35 किलो वजन के साथ 100 मीटर की दूरी पर 2 मिनट के अंदर पहुंचना पड़ता है। जबकि महिला उम्मीदवार के लिए 20 किलो के भार के साथ 2 मिनट के अंदर 100 मीटर की दूरी पूरी करने की प्रक्रिया निर्धारित की गई है। 

पहले चरण की परीक्षा में सफलता पूर्वक उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार  दूसरे चरण की परीक्षा के लिए मान्य रहते हैं। इस चरण में पुरुष अभ्यर्थियों को 1 किलोमीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड के अंदर पूरी करनी होती है। जबकि महिला उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 4 मिनट 15 सेकंड मे 1 किलोमीटर की रेस पूरी करनी पड़ेगी। 

इसके पश्चात पीईटी परीक्षा से संबंधित एक मेरिट लिस्ट बनेगी। जिसके आधार पर ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन होगा। इसीलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने फिजिकल की तैयारी पहले से ही करके रखें।

Read More:

RRB Group D Exam: रिज़ल्ट से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने किया पीईटी में ये बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी खबर!

RRB Group D Result 2022: रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट बन कर तैयार, रेल मंत्रालय की मंज़ूरी का है इंतज़ार

Continue Reading

Trending