RRB Group D Exam: रिज़ल्ट से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने किया पीईटी में ये बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी खबर!

RRB GROUP D Exam New Change in PET: रेलवे में ग्रुप डी के 1.37 लाख पदों पर भर्ती हेतु ग्रुप डी भर्ती परीक्षा पिछले माह 11 अक्टूबर तक 5 चरणों में सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है। रेलवे में सरकारी नौकरी पाने के लिए लाखों अभ्यर्थीयो ने परीक्षा दी थी तथा अब सभी अभ्यर्थीयो द्वारा परीक्षा का रिज़ल्ट जारी होने का इंतज़ार किया जा रहा है। इसी बीच रेलवे परीक्षार्थियों के लिए एक बड़ी जानकरी निकल कर आई है, हाल ही में रेलवे बोर्ड ने एक नोटिस मे फिजिकल टेस्ट से संबंधित एक बदलाव जारी किया है, अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने क्या है ये पीईटी में ये बदलाव

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट आने से पहले रेलवे बोर्ड में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) मे बदलाव जारी किया है, जिसकी सूचना बोर्ड ने हाल ही में एक शॉर्ट नोटिस जारी कर द्वारा दी है। आपको बता दें कि परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में बुलाया जाता है जिसमें मेल और फीमेल कैंडिडेट के अलग-अलग क्राइटेरिया निर्धारित रहता है, जारी नोटिस के अनुसार रेलवे ने ट्रांसजेंडर के संबंध में यह सूचना दी है कि ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा का क्राइटेरिया फीमेल कैंडिडेट के अनुसार ही रहेगा। अर्थात उनको फीमेल कैंडिडेट की तरह ही 20 किलो के वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट मे तय करनी पड़ेगी, साथ ही 1 किलोमीटर की रेस 5 मिनट 40 सेकंड के अंदर ही पूरी करनी पड़ेगी।

कब जारी होगा परीक्षा परिणाम?

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है  आज तक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही कंप्यूटर बेस्ड सीबीटी  परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर सकता है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिसंबर के पहले सप्ताह तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम रीजन वाइज जारी होंगे यानी अभ्यर्थियों को संबंधित बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम देखना होगा होगा।

इतना रह सकता है कट-ऑफ़ (RRB GROUP D Expected Cut Off 2022)

 नीचे कैरियर पावर द्वारा जारी किए गए संभावित कट ऑफ की लिस्ट शेयर की गई है –

RRB Board NameExpected Cut off
Mumbai66-70
Patna75-79
Ranchi74-78
Secunderabad68-72
Chennai70-74
Gorakhpur72-76
Guwahati75-79
Kolkata79-83
Bilaspur68-72
Bhubaneshwar72-76
Chandigarh73-77
Ajmer72-76
Allahabad73-77
Ahmedabad70-74
Bengaluru60-64
Bhopal73-77

ये भी पढ़ें-

RRB Group D Result Update: इसी हफ्ते जारी होगा ग्रुप डी का रिजल्ट, सभी जोन के रिजल्ट आएंगे अलग-अलग

UPSSSC PET: योगी सरकार का तोहफा, नए साल में पीईटी परीक्षा के जरिए होगी बंपर भर्ती, इन पदों पर मिलेगी नौकरी

Leave a Comment