Railway Group D Physics Practice Set: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 4 मार्च के बाद तय होगी परीक्षा की नई तिथि, पूछे जाएंगे ‘भौतिक विज्ञान’ के ये सवाल
RRB Group D Physics Question: इस साल रेल्वे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी, इस परीक्षा के लिए देशभर के एक करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं ऐसे में यदि आप भी ग्रुप डी परीक्षा देने जा रहे हैं तो आपको अभी से अपनी तैयारी तेज कर देनी चाहिए मौजूदा दौर में कंपटीशन बहुत अधिक है इसीलिए सही रणनीति के साथ पढ़ाई करके परीक्षा में आसानी से सफलता प्राप्त की जा सकती है.
परीक्षा से पूर्व पढ़िए भौतिक विज्ञान के ये संभावित सवाल—RRB Group D Exam 2022 Physics practice Question
Q. समतल कोण की इकाई है –
[A] Degree celsius
[B] Radin
[C] steradin
[D] None of These
Ans-(B)
Q. निम्नलिखित में से कौन मानक इकाई की आवश्यकता नहीं है?
[A] यह सभी मात्राओं के लिए समान होना चाहिए
[B] इसे सार्वभौमिक रूप से स्वीकार किया जाना चाहिए
[C] अच्छी तरह से परिभाषित किया जाना चाहिए
[D] इसे समय और स्थान के साथ तय किया जाना चाहिए
Ans-(D)
Q. भौतिक मात्रा के मापन के लिए प्रयुक्त ……को विचित्र रूप से इकाई कहा जाता है ।
[A] मात्रा
[B] आयाम
[C] समय
[D] मानक