RRB Group D Biology Practice Set 8: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं जीव विज्ञान में “Skeletal System” के ये सवाल, अभी पढ़ें

Advertisement

RRB Group D Exam 2022: (Railway Group D Biology MCQ) रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से ग्रुप डी परीक्षा 23 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी, जिसके माध्यम से 1 लाख से अधिक पद भरे जाएंगे, इस एग्जाम का उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है, जिसमें 1 करोड़ से अधिक कैंडिडेट्स शामिल होंगे जिसके चलते एग्जाम कई फेज में आयोजित किया जाएगा,रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए हम ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी विषयों के प्रैक्टिस क्वेश्चंस और प्रीवियस ईयर क्वेश्चन शेयर कर रहे हैं, उसी क्रम में आज हम ‘जीव विज्ञान’ (Railway Group D Biology MCQ) के कुछ महत्वपूर्ण प्रैक्टिस क्वेश्चन आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें परीक्षा से पूर्व आपको एक नजर पढ़ लेना चाहिए।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए ‘बायोलॉजी’ (कंकाल तंत्र) के इन सवालों से करें, पक्की तैयारी—Railway Group D Biology MCQ

Q1. निम्नलिखित में से कौन पेक्टोरल करधनी का एक भाग है? (Which of the following is a part of the pectoral girdle?)

(a) स्टर्नम (sternum)

Advertisement

(b) हंसली (clavicle)

(c) श्रेणी हड्डी  (pelvic bone)

(d) हाइडॉइड हड्डी (hyoid bone)

Ans:- (b)

Q2.अक्षीय कंकाल में कितनी हड्डियां होती हैं? (How many bones does the axial skeleton have?)

(a) 72

(b) 80

(c) 48

(d) 126

Ans:- (b)

Q3. निम्नलिखित में से कौन मानव शरीर में हड्डियों से संबंधित नहीं है? (Which of the following is not associated with the bones in the human body?)

(a) खनिजों का भंडारण (storage of minerals)

(b) आंतरिक अंगों की सुरक्षा(protection of internal organs)

(c) लाल रक्त कोशिकाओं का उत्पादन (production of red blood cells)

(d) रक्त शर्करा का नियंत्रण(control of blood sugar)

Advertisement

Ans:- (d)

Q4. मानव शरीर में ग्रीवा कशेरुकाओं की संख्या होती है? (In the human body the number of cervical vertebrae is-)

(a) 12

(b) 7

(c) 5

(d) 8

Ans:- (b)

Q5. घुटने की टोपी का दूसरा नाम है?(The other name for knee cap is-)

(a) हंसली (clavicle)

(b) फेमर (femur)

(c) पटेला (patella)

(d) त्रिज्या(radius)

Ans:- (c)

Q6. उल्ना एक अस्थि पाई जाती है?(Ulna is a bone found in the)

(a) पैर (legs)

(b) भुजा (arms)

(c) खोपडी (skull)

(d) चेस्ट (chest)

Advertisement

Ans:- (b)

Q7.निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ केवल दिशा में चल सकता है? (Which of the following joints can move in only direction?)

(a) धुरी संधि (pivot joint)

(b) बॉल और सॉकेट संधि (ball and socket joint)

(c) कब्जा संधि (Hinge joint)

(d) ग्लाइडिंग संधि (gliding joint)

Ans:- (c)

Q8. मानव शरीर में पसलियों के जोड़े होते हैं? (Pairs of ribs in the human body?)

(a) 12 जोडे (12 pairs)

(b) 14 जोडे (14 pairs)

(c) 16 जोडे (16 pairs)

(d) 18 जोडे (18 pairs)

Ans:- (a)

Q9.कान की हड्डियों की कुल संख्या होती है? (The total number of ear bones is-)

(a) 3

(b) 8

(c) 6

(d) 4

Advertisement

Ans:- (6)

Q10. एक स्थिर (अचल) जोड कहां स्थित होती हैं? ( where is the fixed (immovable) joint located?)

(a) हिप (hip)

(b) घुटनें (knee)

(c) खोपडी (skull)

(d) अंगुली (finger)

Ans:- (c)

ये भी पढ़ें…

RRB Group D 2022 Biology प्रैक्टिस सेट 7: ग्रुप डी परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़िए ‘जीव विज्ञान’ के 15 संभावित सवाल

[Current Affairs] RRB Group D 2022: रेल्वे परीक्षा पूछे जाएँगे ‘करेंट अफेयर्स’ के सवाल, यहाँ देख 10 महत्वपूर्ण प्रश्न

सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Advertisement

Leave a Comment