Connect with us

RRB Group D

RRB Group D Exam 2022: 17 अगस्त से शुरू होगी रेलवे भर्ती परीक्षा, परीक्षा में आ सकते है विज्ञान से संबंधित ऐसे सवाल, अभी पढिए

Published

on

Advertisement

RRB Group D Exam 2022 General Science Practice Set: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप D के 1.03 लाख पदों की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से कई चरणों में ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले और परीक्षा के केंद्र की जानकारी परीक्षा के आयोजन के 10 दिन पहले दी जाएगी। यदि आप भी रेलवे भर्ती परीक्षा के परीक्षा हाल में शामिल होने वाले है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी|

इस आर्टिकल मे हम रेलवे ग्रुप D द्वारा आयोजित परीक्षा मे पूछे जाने वाले विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण सवाल साझा कर रहे है, जिनकी परीक्षा मे आने की सम्भावना जताई जा रही है। अगर आप भी इस परीक्षा मे शामिल हो रहे हो तो हमारे द्वारा प्रदान किए गए ये सबाल आपको अवश्य करना चाहिए।

रेलवे भर्ती परीक्षाओं में पूछे जाते है ये सवाल- RRB Group D Exam 2022 Expected Questions General Science Questions

1. Organ which help in respiration in frog /  

Advertisement

मेंढक में कौन सा अंग श्वसन में सहायक है –

(a) Trachea / ट्रेकिआ 

(b) Gills / गिल्स

(c) Skin / त्वचा 

(d) None of these / इनमें से कोई नहीं

Ans- c 

2. Trachea in respiratory system is made up of /

श्वसन तंत्र में श्वासनली किसके द्वारा बनी होती है –

(a) Bone marrow / अस्थि मज्जा 

(b) Cartilage / उपास्थि 

(c) Ligament / लिगमेंट

(d) Tendant / टेंडेंट 

Ans- b 

3. ‘Cockroach can’t live in water because it’s respriatory organ is /

कॉकरोच निम्न में से किसके कारण जल में जीवित नहीं रह सकता ?

Advertisement

(a) Gills / गलफड़ा

(b) Trachae / श्वासनली 

(c) Alveoli / आल्वेवली 

(d) Skin / त्वचा 

Ans- b 

4. Which of the following helps in oxygen transportation in blood /

निम्न में से कौन रक्त में ऑक्सीजन का परिवहन करने में सहायक है ?

(a) Erythrocytes

(b) Leucocyte

(c) Thrombocytes 

(d) Lymphocytes

Ans- a 

5. A muscular structure which helps in movement of lungs /

 वह मांसपेशीय संरचना जो फेफड़ों के संचालन में सहायक है 

(a) Trachea / श्वासनली

(b) Lungs / फेफड़े 

(c) Diaphragm / डायफ़्राम 

(d) None of these / इनमें से कोई नहीं

Advertisement

Ans- c 

6. What type of mirror is used in a view finding mirror of a vehicle /

किसी वाहन के व्यू फाइडिंग मिरर में किस प्रकार के दर्पण का उपयोग किया जाता है ?

(a) Convex mirror

(b) Plane mirror

(c) Concave mirror

(d) Paraboloidal mirror

Ans- a 

7. An antiknock for petrol is /

पेट्रोल के लिए एक प्रतिस्फोटन  है।

(a) Sodium hydroxide

(b) Ehtanol

(c) Sodium benzoate

(d) Lead tetraethyl

Ans- d 

8. Which one of the following pairs is not correctly matched?

निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) Vitamin C – Scurvy blood

Advertisement

(b) Vitamin K-Clotting of 

(c) Vitamin A -Night blindness

(d) Vitamin E-Rickets

Ans- d 

9. The term ‘brown air’ is used for:

‘भूरी हवा’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ?

(a) Photochemical smog / फ़ोटोकैमिकल स्मॉग

(b) Sulfurous smog / सल्फर स्मॉग

(c) Industrial smog / औद्योगिक धुंध

(d) Acid fumes / एसिड धुएं

Ans- a 

10. An anemometer measures which of the following /

एनीमोमीटर निम्नलिखित में से किसे मापता है ?

(a) Speed of light / प्रकाश की गति 

(b) Speed of wind / हवा कि गति 

(c) Speed of water current / जल प्रवाह की गति 

(d) Speed of satellites /उपग्रहों की गति

Ans- b 

Advertisement

11. Which cell disorder in our body is re – sponsible for colour blindness /

वर्णांधता के लिए हमारे शरीर में कौन सा कोशिका विकार जिम्मेदार है ?

(a) WBC

(b) Cone cell

(c) Rod cell

(d) Neuron

Ans- b 

12. Which of the following particles has the dual nature of particle-wave /  

निम्नलिखित में से किस कण में कण-तरंग की दोहरी प्रकृति है ? 

(a) Neutron

(b) Electron

(c) Meson

(d) Poton

Ans- b 

13. Which of the following is used as chemical weapon in first world war /

प्रथम विश्व युद्ध के दौरान प्रयोग किया गया रासायनिक शस्त्र था –

(a) Tear gas

(b) Mustard gas

Advertisement

(c) Water gas 

(d) None of these

Ans- b 

14.Radioactive inert gas

रेडियोधर्मी अक्रिय गैस है –

(a) Kr

(b) Xe

(c) Rn

(d) Ne

Ans- c 

15.Which of the following showsn voltaile nature

इनमें से कौन वाष्पशील है:

(a) Camphor / कपूर 

(b) Borax / सुहागा 

(c) Ether / ईथर 

(d) Acetone / एसीटोन 

Ans- d

इस आर्टिकल मे हमने रेल्वे ग्रुप डी की परीक्षा मे पूछे जाने वाले सामान्य विज्ञान एनसीईआरटी पर आधारित सवालों का अध्ययन किया। रेल्वे ग्रुप डी से जुड़े इसी प्रकार के सवालों और रेल्वे ग्रुप डी की नवीनतम अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने,जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Advertisement

ये भी पढ़े

Railway Group D Exam 2022: MCQ Quiz Test

RRB Group D Exam 2022: Railway Previous Year Asked Questions

Railway Group D Quiz Test: Biology Practice Quiz set-6

Advertisement

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RRB Group D

RRB GROUP D: रेलवे ग्रुप डी फिजिकल टेस्ट का नया शेड्यूल जारी, PET टेस्ट से पहले जान लें यह जरूरी बातें

Published

on

By

Advertisement

RRB Group D PET Admit Card Download: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई सीबीटी परीक्षा का रिजल्ट 22 दिसंबर को जारी किया जा चुका है तथा अब सीबीटी में पास हुए अभ्यर्थियों को अगले चरण फ़िज़िकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। जिसके लिये रेलवे की विभिन्न आरआरबी द्वारा अपनी रीजनल वेबसाइट पर परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जा रहा है।

अभ्यर्थी को फ़िज़िकल टेस्ट के लिए आरआरबी की जगह आरआरसी की वेबसाइट पर अपडेट देखने होंगें। फ़िलहाल कुछ आरआरबी द्वारा PET टेस्ट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें वेस्टर्न रेलवे आरआरसी, अहमदाबाद ने परीक्षा का शेड्यूल 10 जनवरी से प्रारंभ करने की जानकारी दी है। जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 1 सप्ताह पूर्व जारी किए जाएंगे। इसके अलावा ईस्ट कोस्ट रेलवे  भुवनेश्वर 10 से 12 जनवरी 2023 तक पीटी परीक्षा आयोजित करेगा।  आरआरबी चेन्नई द्वारा फिजिकल टेस्ट 19 जनवरी 2023 से शुरू किए जाएंगे। विभिन्न आरआरसी द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ओं पर परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा

Read More: RRB Group D Exam: रिज़ल्ट से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने किया पीईटी में ये बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी खबर!

Advertisement

PET परीक्षा के लिए महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों को देने होंगे ये टेस्ट 

फिजिकल टेस्ट के लिए महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों के अलग-अलग इवेंट आयोजित होंगे। नीचे महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों के लिए फिजिकल टेस्ट इवेंट की जानकारी दी गई है-

महिला उम्मीदवारों के लिए-

  •  5 मिनट 40 सेकंड में 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी
  • एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय करनी होगी

पुरुष उम्मीदवारों के लिए-

  •  4 मिनट 15 सेकंड में 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
  •  एक बार में 35 किलो ग्राम भजन 100 मीटर की दूरी तक ले जाना होगा जिसमें समय सीमा 2 मिनट होगी।

How to Download PET Test Admit Card?

Step 1- रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Step 2- आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2022 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Step 3– संबंधित आरआरबी क्षेत्र का चयन करें।

Step 4- स्क्रीन पर एक लॉगिन लिंक दिखाई देता है, अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।

Step 5- अपना आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट तैयार रखें।

आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

RRB Group D Document Verification: रिजल्ट के बाद अब ये डॉक्यूमेंट रखे तैयार, चेक करे लिस्ट

CTET 2022-23: ‘CCE, NCF 2005 and RTC Act 2009’ से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न

Advertisement

Continue Reading

RRB Group D

RRB Group D Document Verification: रिजल्ट के बाद अब ये डॉक्यूमेंट रखे तैयार, चेक करे लिस्ट

Published

on

By

Advertisement

RRB Group D Document Verification Check List 2022: 17 अगस्त 2022 से 11 अक्टूबर 2022 तक रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 5 चरणों में ऑनलाइन आयोजित की गई थी. रेलवे भर्ती बोर्ड ने 22 अक्टूबर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है, अब जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए है उन्हें अगले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया किया जाएगा. इसी संदर्भ में हम यहां पर आपके लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सूची शेयर करने जा रहे हैं जिसे आप अवश्य देख लें. 

अभ्यर्थियों को बता दें कि रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो जाने के पश्चात अगले चरण के रूप में शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा तीसरे चरण में  डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आयोजित कराई जाती है. अतः इस प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थी के चुनिंदा दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है. आपको बता दें कि इस प्रक्रिया में यदि अभ्यर्थी का एक भी डॉक्यूमेंट सही नहीं होता है तो उसे इस भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि यहां पर दिए गए डॉक्यूमेंट को जल्द से जल्द अपने पास तैयार रख लें तथा पहले से इनका सत्यापन अवश्य करके रखें. 

Document to be Carried for RRB Group D Document Verification

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के प्रक्रिया लिए चयनित अभ्यर्थियों को नीचे दिए हुए इन जरूरी दस्तावेजों को तैयार रख लेना चाहिए. (RRB Group D Document Verification Check List)

Advertisement
  • 10वी और 12वी की अंकसूची
  • स्नातक की मार्कशीट
  • आईटीआई की मार्कशीट और सर्टिफिकेट दोनों
  • जाति प्रमाण पत्र तथा EWS का सर्टिफिकेट
  • 10 से 15 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • एडमिट कार्ड
  • आधार कार्ड

नोट- अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अपनी 10वीं तथा 12वीं के अनुसूची दोनों के साथ अलग-अलग चार जरूरी दस्तावेज अटैच करना रहता है जो भी सीरियल वाइज रहेंगे जिसमें सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म, दसवीं के एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी, दसवीं की मार्कशीट तथा सर्टिफिकेट आदि. 

इसके अलावा बता दें कि अगर अभ्यर्थी ने अपनी स्नातक की पढ़ाई तथा आईटीआई दोनों साथ में की है तो इनमें से सिर्फ एक ही मार्कशीट प्रक्रिया में सम्मिलित करें. यदि दोनों अलग-अलग की हुई है तो दोनों ही मार्कशीट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में लगा सकते हैं. 

इसके साथ ही आधार कार्ड तथा मार्कशीट में अपने नाम की स्पेलिंग चेक कर लें, क्योंकि यदि अपने नाम की स्पेलिंग सही नहीं रहेगी तो आयोग द्वारा प्रक्रिया से निष्कासित कर दिया जाएगा हालांकि इसे सही कराने के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा. इसीलिए बेहतर यह होगा कि अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों की जानकारी अभी से सही करवा ले, ताकि प्रक्रिया के समय किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए.

आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

MP Patwari Bharti 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा के सिलेबस मे हुआ बड़ा बदलाव, अब 200 नम्बर का होगा पेपर

यूपी शिक्षक भर्ती 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री

Advertisement

Continue Reading

RRB Group D

RRB Group D Result: ग्रुप डी रिजल्ट को लेकर एक जरूरी सूचना, बोर्ड ने जारी किया पीईटी का शेड्यूल, यहां जाने

Published

on

By

Advertisement

RRB Group D Result Latest Update: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल्स द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थियों द्वारा रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अभी तक इसका रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। हाल ही में आयोग ने नोटिस के माध्यम से यह सूचित किया है कि दिसंबर माह मे ही परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसी बीच हाल ही में परीक्षा के रिजल्ट के संबंध में आयोग ने एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें अगले चरण यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट शेड्यूल के बारे में जानकारी दी हुई है। आइए जानते है कब से आयोजित होगा ग्रुप डी का फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट। 

कब से आयोजित होगी, PET परीक्षा 

भारतीय रेलवे बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एग्जाम में क्वालिफाइड होने वाले उम्मीदवार को अगले चरण यानी फिजिकल एफिशिएंसी चरण के लिए बुलाया जाता है। जिसके संबंध मे आयोग ने जानकारी दी है कि पीईटी परीक्षा नए साल जनवरी 2023 के पहले अथवा दूसरे सप्ताह से आयोजित की जाएगी। इसीलिए अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपनी पीईटी की तैयारी अभी से प्रारंभ कर दे। 

जिसके बाद इसमे सफल अभ्यर्थी की डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया की जाएगी। फिर अंत मे मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों का सिलेक्शन ग्रुप डी के पद पर कर लिया जाएगा। 

Advertisement

जाने! शारीरिक परीक्षा का पैटर्न 

इस परीक्षा मे अभ्यर्थियों के लिए 2 चरण निर्धारित किए गए है, जिनमे पुरुष तथा महिला अभ्यर्थियों दोनों के लिए अलग अलग पैटर्न है। सबसे पहले पुरुष कैंडिडेट को पहले चरण में 35 किलो वजन के साथ 100 मीटर की दूरी पर 2 मिनट के अंदर पहुंचना पड़ता है। जबकि महिला उम्मीदवार के लिए 20 किलो के भार के साथ 2 मिनट के अंदर 100 मीटर की दूरी पूरी करने की प्रक्रिया निर्धारित की गई है। 

पहले चरण की परीक्षा में सफलता पूर्वक उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार  दूसरे चरण की परीक्षा के लिए मान्य रहते हैं। इस चरण में पुरुष अभ्यर्थियों को 1 किलोमीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड के अंदर पूरी करनी होती है। जबकि महिला उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 4 मिनट 15 सेकंड मे 1 किलोमीटर की रेस पूरी करनी पड़ेगी। 

इसके पश्चात पीईटी परीक्षा से संबंधित एक मेरिट लिस्ट बनेगी। जिसके आधार पर ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन होगा। इसीलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने फिजिकल की तैयारी पहले से ही करके रखें।

Read More:

RRB Group D Exam: रिज़ल्ट से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने किया पीईटी में ये बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी खबर!

RRB Group D Result 2022: रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट बन कर तैयार, रेल मंत्रालय की मंज़ूरी का है इंतज़ार

Advertisement

Continue Reading

Trending