RRB Group D
RRB Group D Exam GK/GS प्रैक्टिस सेट 10: रेल्वे ग्रुप डी की परीक्षा मे पूछे जा सकते है (GK/GS) के ये रोचक सवाल

GK/GS Questions For Group D Exam: भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा ग्रुप डी की परीक्षा लंबे समय के इंतजार के बाद 17 अगस्त से प्रारंभ हो चुकी है आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए रेलवे द्वारा 2019 में आवेदन निकाले थे लेकिन कोरोना महामारी के चलते रेलवे बोर्ड द्वारा परीक्षा को बार-बार स्थगित करनी पड़ी। 2019 की भर्ती परीक्षा 17 अगस्त से कई चरणों में आयोजित की जा रही है। पहला चरण 25 अगस्त को समाप्त हो चुका है और अब परीक्षा का दूसरा चरण की प्रक्रिया अभी चल रही है।
यह परीक्षा सीबीटी द्वारा ऑनलाइन मोड पर की जा रही है आप भी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इस लेख में हम नियमित रूप से रोजाना प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करा रहे है, इसी श्रंखला में आज परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार जीके जीएस से जुड़े संभावित प्रश्नो को साझा किया गया है। जिसकी मदद से आप ग्रुप डी भर्ती परीक्षा मे अछे अंकों के साथ उत्तीर्ण हो सकेंगे। अतः इन सवालो को परीक्षा हाल मे जाने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ अवश्य कर लीजिए।
GK और GS से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न- Railway Group D Imprtant Questions-
Q.1 Which of the following pairs is not correctly matched?
निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
a) Jahangir William Hawkins/ जहांगीर: विलियम हॉकिनस
(b) Akbar: Sir Thomas Roe / अकबर: सर थॉमस रो
c) Shahjahan: traveler / शाहजहां: ट्रैवर्नियर
d) Aurangzeb: Manucci / औरंगजेब: मनुची
Ans.b
Q.2 The Upanishads were translated into Persian during the reign of which Mughal emperor –
किस उपनिषदों का फारसी में शासनकाल में हुआ मुग़ल सम्राट के अनुवाद
(a) Shahjahan / शाहजहां
(b) Akbar / अकबर
(c) Jahangir / जहांगीर
(d) Aurangzeb / औरंगजेब
Ans.a
Q.3 Who among the following moved the capital of the empire from Agra to Delhi?
निम्नलिखित में से किसने साम्राज्य की राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की ?
(a) Akbar / अकबर ने
(b) Jahangir/जहांगीर ने
(c) Shah Jahan / शाहजहां ने
(d) Aurangzeb / औरंगजेब ने
Ans.c
Q.4 The real name of Mumtaz Mahal was – मुमताज महल का असली नाम था
(a) Arjumand Banu Begum / अर्जुमंद बानो बेगम
(b) Dearly begum/&useft àu¤
(c) Mehrunnisa / मेहरुन्निसा
(d) Roshan Ara / रोशन आरा
Ans.a
Q.5 Khusro was the son of which Mughal ruler?
खुसरो किस मुगल शासक का पुत्र था ?
(a) Akbar / अकबर
(b) Jahangir / जहांगीर
(c) Shah Jahan / शाहजहाँ
(d) Aurangzeb / औरंगजेब
Ans.b
Q.6 Who among the following was not a member of Nur Jahan’s faction ?
निम्नलिखित में से कौन नूरजहाँ के गुट का सदस्य नहीं था ?
(a) Jahangir / जहांगीर
(b) Giasbeg / गियासबेग
(c) Asaf Khan / आसफ खां
(d) Khurram / खुर्रम
Ans.a
Q.7 Which of the following Mughal emperor built the Jama Masjid in Delhi?
निम्न में से किस मुगल बादशाह ने दिल्ली की जामा मस्जिद का निर्माण करवाया ?
(a) Akbar / अकबर
(b) Jahangir /जहांगीर
(c) Shah Jahan / शाहजहाँ
(d) Aurangzeb / औरंगजेब
Ans.c
Q.8 शाहजहाँ के बलख अभियान का उद्देश्य था : The objective of Shah Jahan’s Balakh campaign was:
(a) काबुल की सीमा से सटे बल्ख और बदख्शां में एक मित्र शासक को लाना
(b) मुग़ल की मातृभूमि समरकंद और फरगना को जीतना
(c) मुग़ल सीमा को ‘वैज्ञानिक पद्धति’ आमू दरिया पर निर्धारित करना
(d) मुग़ल साम्राज्य का विस्तार उपमहाद्वीप से आगे तक करना
Ans.a
Q.9 Who is responsible for the construction of the Red Fort?
लाल किले के निर्माण के श्रेय का अधिकारी कौन है ?
(a) Sikandar Lodi / सिकंदर लोदी
(b) Akbar / अकबर
(c) Jahangir / जहांगीर
(d) Shah Jahan / शाहजहाँ
Ans.d
Q.10 The first Muslim to study Hindu scriptures was – हिन्दू धर्मग्रंथों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुस्लिम था
(a) Amir Khusro / अमीर खुसरो
(b) Dara Shikoh / दारा शिकोह
(c) Amir Hasan / अमीर हसन
(d)शुजा
Ans.b
Q.11 Where was the first tobacco cultivation during Mughal rule in India?
भारत में मुगल शासन के दौरान तम्बाकू की खेती पहली बार कहाँ की गई थी?
(a) Madras / मद्रास
(b) Gujarat / गुजरात
(c) Delhi / दिल्ली
(d) Calcutta / कलकत्ता
Ans.b
Q.12 Who built the famous ‘Jama-Masjid’ of Delhi?
दिल्ली की प्रसिद्ध ‘जामा मस्जिद’ का निर्माण किसने करवाया
a) Humayun
b) Akbar
c) Shahjahan/
d) Aurangzeb
Ans.c
Q.13 Polaj in Mughal period was:
मुगल काल में पोलज था:
a) The land was plowed annually / भूमि वार्षिक रुप से जोती थी
b) Wasteland was abandoned/ बंजर भूमि को छोड़ दिया जाता था
c) Plowed land / बिना जोती हुई भूमि
d) barren land / बंजर भूमि
Ans.a
Q.14 Which Mughal emperor ended the court custom ‘Sijda’ started by Balban ?
किस मुग़ल बादशाह ने बलबन द्वारा प्रारंभ किया गया दरबारी रिवाज ‘सिजदा समाप्त कर दिया था ?
(a) Akbar / अकबर
(b) Jahangir / जहांगीर
(c) Shah Jahan / शाहजहाँ
(d) Aurangzeb / औरंगजेब
Ans.c
Q.15 During the reign of the Mughals ……. was governed as a department of the army.
मुगलों के शासनकाल में ……. .को सेना के एक विभाग के रूप में प्रशासित किया जाता था।
a) Diwan-e-insha / दीवान-ए-इनषा
b) Diwan-e-vazarat / दीवान-ए-वज़ारत
c) Diwan-i-arz/ दीवान-ए-अर्ज
d) Diwan-i-barid/दीवान-ए-बरिद
Ans.c
इस आर्टिकल में हमने होने वाली रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की दृष्टि से जीके/जीएस के बेहद ही महत्वपूर्ण सवालों को शेयर किए है। रेलवे से जुड़ी नवीनतम अपडेट और प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, जॉइन लिंक नीचे दी गई है।
ये भी पढ़े
RRB Group D Exam 2022 QUIZ TEST-1 (GK MCQ)
RRB Group D
RRB GROUP D: रेलवे ग्रुप डी फिजिकल टेस्ट का नया शेड्यूल जारी, PET टेस्ट से पहले जान लें यह जरूरी बातें

RRB Group D PET Admit Card Download: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई सीबीटी परीक्षा का रिजल्ट 22 दिसंबर को जारी किया जा चुका है तथा अब सीबीटी में पास हुए अभ्यर्थियों को अगले चरण फ़िज़िकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। जिसके लिये रेलवे की विभिन्न आरआरबी द्वारा अपनी रीजनल वेबसाइट पर परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जा रहा है।
अभ्यर्थी को फ़िज़िकल टेस्ट के लिए आरआरबी की जगह आरआरसी की वेबसाइट पर अपडेट देखने होंगें। फ़िलहाल कुछ आरआरबी द्वारा PET टेस्ट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें वेस्टर्न रेलवे आरआरसी, अहमदाबाद ने परीक्षा का शेड्यूल 10 जनवरी से प्रारंभ करने की जानकारी दी है। जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 1 सप्ताह पूर्व जारी किए जाएंगे। इसके अलावा ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर 10 से 12 जनवरी 2023 तक पीटी परीक्षा आयोजित करेगा। आरआरबी चेन्नई द्वारा फिजिकल टेस्ट 19 जनवरी 2023 से शुरू किए जाएंगे। विभिन्न आरआरसी द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ओं पर परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा
Read More: RRB Group D Exam: रिज़ल्ट से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने किया पीईटी में ये बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी खबर!
PET परीक्षा के लिए महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों को देने होंगे ये टेस्ट
फिजिकल टेस्ट के लिए महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों के अलग-अलग इवेंट आयोजित होंगे। नीचे महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों के लिए फिजिकल टेस्ट इवेंट की जानकारी दी गई है-
महिला उम्मीदवारों के लिए-
- 5 मिनट 40 सेकंड में 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी
- एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय करनी होगी
पुरुष उम्मीदवारों के लिए-
- 4 मिनट 15 सेकंड में 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
- एक बार में 35 किलो ग्राम भजन 100 मीटर की दूरी तक ले जाना होगा जिसमें समय सीमा 2 मिनट होगी।
How to Download PET Test Admit Card?
Step 1- रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Step 2- आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2022 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Step 3– संबंधित आरआरबी क्षेत्र का चयन करें।
Step 4- स्क्रीन पर एक लॉगिन लिंक दिखाई देता है, अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
Step 5- अपना आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट तैयार रखें।
आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-
RRB Group D Document Verification: रिजल्ट के बाद अब ये डॉक्यूमेंट रखे तैयार, चेक करे लिस्ट
CTET 2022-23: ‘CCE, NCF 2005 and RTC Act 2009’ से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न
RRB Group D
RRB Group D Document Verification: रिजल्ट के बाद अब ये डॉक्यूमेंट रखे तैयार, चेक करे लिस्ट

RRB Group D Document Verification Check List 2022: 17 अगस्त 2022 से 11 अक्टूबर 2022 तक रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 5 चरणों में ऑनलाइन आयोजित की गई थी. रेलवे भर्ती बोर्ड ने 22 अक्टूबर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है, अब जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए है उन्हें अगले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया किया जाएगा. इसी संदर्भ में हम यहां पर आपके लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सूची शेयर करने जा रहे हैं जिसे आप अवश्य देख लें.
अभ्यर्थियों को बता दें कि रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो जाने के पश्चात अगले चरण के रूप में शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा तीसरे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आयोजित कराई जाती है. अतः इस प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थी के चुनिंदा दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है. आपको बता दें कि इस प्रक्रिया में यदि अभ्यर्थी का एक भी डॉक्यूमेंट सही नहीं होता है तो उसे इस भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि यहां पर दिए गए डॉक्यूमेंट को जल्द से जल्द अपने पास तैयार रख लें तथा पहले से इनका सत्यापन अवश्य करके रखें.
Document to be Carried for RRB Group D Document Verification
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के प्रक्रिया लिए चयनित अभ्यर्थियों को नीचे दिए हुए इन जरूरी दस्तावेजों को तैयार रख लेना चाहिए. (RRB Group D Document Verification Check List)
- 10वी और 12वी की अंकसूची
- स्नातक की मार्कशीट
- आईटीआई की मार्कशीट और सर्टिफिकेट दोनों
- जाति प्रमाण पत्र तथा EWS का सर्टिफिकेट
- 10 से 15 पासपोर्ट साइज़ फोटो
- एडमिट कार्ड
- आधार कार्ड
नोट- अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अपनी 10वीं तथा 12वीं के अनुसूची दोनों के साथ अलग-अलग चार जरूरी दस्तावेज अटैच करना रहता है जो भी सीरियल वाइज रहेंगे जिसमें सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म, दसवीं के एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी, दसवीं की मार्कशीट तथा सर्टिफिकेट आदि.
इसके अलावा बता दें कि अगर अभ्यर्थी ने अपनी स्नातक की पढ़ाई तथा आईटीआई दोनों साथ में की है तो इनमें से सिर्फ एक ही मार्कशीट प्रक्रिया में सम्मिलित करें. यदि दोनों अलग-अलग की हुई है तो दोनों ही मार्कशीट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में लगा सकते हैं.
इसके साथ ही आधार कार्ड तथा मार्कशीट में अपने नाम की स्पेलिंग चेक कर लें, क्योंकि यदि अपने नाम की स्पेलिंग सही नहीं रहेगी तो आयोग द्वारा प्रक्रिया से निष्कासित कर दिया जाएगा हालांकि इसे सही कराने के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा. इसीलिए बेहतर यह होगा कि अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों की जानकारी अभी से सही करवा ले, ताकि प्रक्रिया के समय किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए.
आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-
RRB Group D
RRB Group D Result: ग्रुप डी रिजल्ट को लेकर एक जरूरी सूचना, बोर्ड ने जारी किया पीईटी का शेड्यूल, यहां जाने

RRB Group D Result Latest Update: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल्स द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थियों द्वारा रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अभी तक इसका रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। हाल ही में आयोग ने नोटिस के माध्यम से यह सूचित किया है कि दिसंबर माह मे ही परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसी बीच हाल ही में परीक्षा के रिजल्ट के संबंध में आयोग ने एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें अगले चरण यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट शेड्यूल के बारे में जानकारी दी हुई है। आइए जानते है कब से आयोजित होगा ग्रुप डी का फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट।
कब से आयोजित होगी, PET परीक्षा
भारतीय रेलवे बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एग्जाम में क्वालिफाइड होने वाले उम्मीदवार को अगले चरण यानी फिजिकल एफिशिएंसी चरण के लिए बुलाया जाता है। जिसके संबंध मे आयोग ने जानकारी दी है कि पीईटी परीक्षा नए साल जनवरी 2023 के पहले अथवा दूसरे सप्ताह से आयोजित की जाएगी। इसीलिए अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपनी पीईटी की तैयारी अभी से प्रारंभ कर दे।
जिसके बाद इसमे सफल अभ्यर्थी की डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया की जाएगी। फिर अंत मे मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों का सिलेक्शन ग्रुप डी के पद पर कर लिया जाएगा।
जाने! शारीरिक परीक्षा का पैटर्न
इस परीक्षा मे अभ्यर्थियों के लिए 2 चरण निर्धारित किए गए है, जिनमे पुरुष तथा महिला अभ्यर्थियों दोनों के लिए अलग अलग पैटर्न है। सबसे पहले पुरुष कैंडिडेट को पहले चरण में 35 किलो वजन के साथ 100 मीटर की दूरी पर 2 मिनट के अंदर पहुंचना पड़ता है। जबकि महिला उम्मीदवार के लिए 20 किलो के भार के साथ 2 मिनट के अंदर 100 मीटर की दूरी पूरी करने की प्रक्रिया निर्धारित की गई है।
पहले चरण की परीक्षा में सफलता पूर्वक उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार दूसरे चरण की परीक्षा के लिए मान्य रहते हैं। इस चरण में पुरुष अभ्यर्थियों को 1 किलोमीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड के अंदर पूरी करनी होती है। जबकि महिला उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 4 मिनट 15 सेकंड मे 1 किलोमीटर की रेस पूरी करनी पड़ेगी।
इसके पश्चात पीईटी परीक्षा से संबंधित एक मेरिट लिस्ट बनेगी। जिसके आधार पर ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन होगा। इसीलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने फिजिकल की तैयारी पहले से ही करके रखें।
Read More:
RRB Group D Exam: रिज़ल्ट से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने किया पीईटी में ये बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी खबर!
RRB Group D Result 2022: रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट बन कर तैयार, रेल मंत्रालय की मंज़ूरी का है इंतज़ार
-
Uncategorized2 years ago
UP Lekhpal Free ebook Download PDF
-
Uncategorized1 year ago
UP Lekhpal Exam 2021: ग्राम समाज और विकास के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Results3 months ago
RRB Group D Result 2022: खुशखबरी! जारी होने वाला है रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट, इतना रह सकता है कट-ऑफ
-
Uncategorized2 years ago
NCF-2005 Important Notes In Hindi || राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005
-
Syllabus2 years ago
Best Books for Army Public School (AWES) PGT/TGT/PRT Teacher Exam 2020
-
CTET13 hours ago
UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री
-
Hindi Pedagogy2 years ago
Hindi Pedagogy For CTET,MP TET, UPTET Exams
-
CTET1 month ago
CTET Exam: 28 व 29 दिसंबर परीक्षा में पूछे गये थे, जीन पियाजे सिद्धांत से सवाल, यहाँ पढ़ें