RRB Group D
RRB Group D 2022 Chemistry प्रैक्टिस सेट: ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘रसायन विज्ञान’ के ये संभावित सवाल,अभी पढ़े

RRB Group D Exam 2022 (RRB Group D Chemistry Questions): ग्रुप डी परीक्षा आयोजन एक लंबे इंतजार के बाद 23 फरवरी से किया जाएगा रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा से ग्रुप डी के विभिन्न पदों के लिए कुल 1,03,769 रिक्तियां भरी जाएंगी, यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं तो जान ले की कंपटीशन बहुत टफ होने वाला है, क्योंकि इस परीक्षा में 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है इसलिए आवश्यक है कि एक विशेष रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस किया जाए।
हम ग्रुप डी परीक्षा के लिए रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस क्वेश्चंस /प्रीवियस ईयर क्वेश्चन उपलब्ध करा रहे हैं, इसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘रसायन विज्ञान’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो परीक्षा में आपके लिए मददगार हो सकते हैं, अतः परीक्षा से पूर्व (RRB Group D Chemistry Questions) इन सवालों को आपको एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए।
बता दें कि: ग्रुप D परीक्षा में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में 100 सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें 3 सवाल गलत होने पर 1 अंक काट लिया जाएगा, उम्मीदवारों को परीक्षा में सभी प्रश्नों को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा से पूर्व रसायन विज्ञान के सवाल एक बार जरूर पढ़ें— RRB Group D Chemistry Questions
Q.1 आग बुझाने वाले संयंत्र में CO2 किस अभिक्रिया से पैदा होती है? (Which reaction produces CO2 in a fire extinguisher?)
(a) चूने के पत्थर पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल/Dilute sulphuric acid on limestone
(b) मार्वल चूर्ण तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल/ marble powder and dilute hydrochloric acid
(c) सोडियम बाइकार्बोनेट तथा तनु सल्फ्यूरिक अम्ल/ sodium bicarbonate and dilute sulphuric acid
(d) मैग्नेटाइट तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल/ magnesite and dilute hydrochloric acid
Ans-(c)
Q.2 जंग रहित लोहा बनाने में प्रयुक्त होने वाली धातु है? (The metal used is making rustless iron is-)
(a) एलुमिनियम/ aluminium
(b) कार्बन/Karbonn
(c) क्रोमियम/chromium
(d) टिन/Tin
Ans-(c)
Q.3 पानी को ब्लीचिंग पाउडर में मिलाने पर कौन सी गैस निर्मित होती है?(Which gas is produced when is mixed with bleaching powder?)
(a) कार्बन डाइऑक्साइड/ Carbon dioxide
(b) हाइड्रोजन/ hydrogen
(c) ऑक्सीजन/ oxygen
(d) क्लोरीन/ chlorine
Ans-(d)
Q.4 मेथेन गैस का उत्पादन करने वाला चित्र है? (Methane Gas producing region is-)
(a) गेहूं का खेत/ Wheatfield
(b) धान का खेत/ paddy field
(c) कपास का खेत/ cotton field
(d) मूंगफली का खेत/ peanut field
Ans-(b)
Q.5 किस अम्ल का उपयोग पेट्रोलियम संशोधन में किया जाता है?( which acid is used in petroleum refining?)
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल/ sulfuric acid
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल/ hydrochloric acid
(c) नाइट्रिक अम्ल /nitric acid
(d) एसिटिक अम्ल / acetic acid
Ans-(a)
Q.6 जल के अणुओं के मध्य कौन सा बंद विद्यमान होता है? Which bones exist between the molecules of water
(a) विद्युत संयोजक आबंध /electrical valence bond
(b) सहसंयोजक बंध/covalent bond
(c) हाइड्रोजन बंध/hydrogen bond
(d) वंडर वाल्स बंध /wonder walls warned
Ans-(c)
Q.7 लोहा किस से प्राप्त होता है? (Iron is obtained from)
(a) चूना पत्थर/ limestone
(b) पिच ब्लेड/ pitch blade
(c) मोनोजाइट/ monozite
(d) हेमेटाइट/ hematite
Ans-(d)
Q.8 किसी योगिक की सबसे छोटी संभव इकाई को क्या कहा जाता है? What is the smallest possible unit of a compound called?
(a) अणु/Molecule
(b) न्यूट्रॉन/neutron
(c) परमाणु/atom
(d) नाभिक/nucleus
Ans-(a)
Q.9 कोयला और पेट्रोलियम के दहन से………….. के ऑक्साइड का निर्माण होता है?(Combustion of coal and petroleum produces oxides of……….)
(a) S और P
(b) N2 और P
(c) S और Ci
(d) N2 और S
Ans-(d)
Q.10 अमलगम किसकी मिश्र धातु है ? (Amalgam is related to the alloy of)
(a) Ag
(b) Hg
(c) Fe
(d) Cr
Ans-(b)
Q.11 जंग लगने पर लोहे का भार ….. (Rust on iron ….. the weight of iron body)
(a) बढ़ेगा /increase
(b) घटेगा /decrease
(c) सामान रहेगा /remains same
(d) नहीं पता /not sure
Ans-(a)
Q.12 ऑक्टेन में हाइड्रोजन परमाणु की संख्या बताइए (how many hydrogen atom are there in octane)
(a) 16
(b) 18
(c) 20
(d) 26
Ans-(b)
ये भी पढ़ें-
इस आर्टिकल में हमने ‘रसायन विज्ञान’ (RRB Group D Chemistry Questions) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया जो 23 फ़रवरी 2022 से शुरू होने वाली रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।
RRB Group D
RRB GROUP D: रेलवे ग्रुप डी फिजिकल टेस्ट का नया शेड्यूल जारी, PET टेस्ट से पहले जान लें यह जरूरी बातें

RRB Group D PET Admit Card Download: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई सीबीटी परीक्षा का रिजल्ट 22 दिसंबर को जारी किया जा चुका है तथा अब सीबीटी में पास हुए अभ्यर्थियों को अगले चरण फ़िज़िकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। जिसके लिये रेलवे की विभिन्न आरआरबी द्वारा अपनी रीजनल वेबसाइट पर परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जा रहा है।
अभ्यर्थी को फ़िज़िकल टेस्ट के लिए आरआरबी की जगह आरआरसी की वेबसाइट पर अपडेट देखने होंगें। फ़िलहाल कुछ आरआरबी द्वारा PET टेस्ट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें वेस्टर्न रेलवे आरआरसी, अहमदाबाद ने परीक्षा का शेड्यूल 10 जनवरी से प्रारंभ करने की जानकारी दी है। जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 1 सप्ताह पूर्व जारी किए जाएंगे। इसके अलावा ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर 10 से 12 जनवरी 2023 तक पीटी परीक्षा आयोजित करेगा। आरआरबी चेन्नई द्वारा फिजिकल टेस्ट 19 जनवरी 2023 से शुरू किए जाएंगे। विभिन्न आरआरसी द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ओं पर परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा
Read More: RRB Group D Exam: रिज़ल्ट से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने किया पीईटी में ये बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी खबर!
PET परीक्षा के लिए महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों को देने होंगे ये टेस्ट
फिजिकल टेस्ट के लिए महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों के अलग-अलग इवेंट आयोजित होंगे। नीचे महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों के लिए फिजिकल टेस्ट इवेंट की जानकारी दी गई है-
महिला उम्मीदवारों के लिए-
- 5 मिनट 40 सेकंड में 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी
- एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय करनी होगी
पुरुष उम्मीदवारों के लिए-
- 4 मिनट 15 सेकंड में 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
- एक बार में 35 किलो ग्राम भजन 100 मीटर की दूरी तक ले जाना होगा जिसमें समय सीमा 2 मिनट होगी।
How to Download PET Test Admit Card?
Step 1- रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Step 2- आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2022 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Step 3– संबंधित आरआरबी क्षेत्र का चयन करें।
Step 4- स्क्रीन पर एक लॉगिन लिंक दिखाई देता है, अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
Step 5- अपना आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट तैयार रखें।
आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-
RRB Group D Document Verification: रिजल्ट के बाद अब ये डॉक्यूमेंट रखे तैयार, चेक करे लिस्ट
CTET 2022-23: ‘CCE, NCF 2005 and RTC Act 2009’ से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न
RRB Group D
RRB Group D Document Verification: रिजल्ट के बाद अब ये डॉक्यूमेंट रखे तैयार, चेक करे लिस्ट

RRB Group D Document Verification Check List 2022: 17 अगस्त 2022 से 11 अक्टूबर 2022 तक रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 5 चरणों में ऑनलाइन आयोजित की गई थी. रेलवे भर्ती बोर्ड ने 22 अक्टूबर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है, अब जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए है उन्हें अगले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया किया जाएगा. इसी संदर्भ में हम यहां पर आपके लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सूची शेयर करने जा रहे हैं जिसे आप अवश्य देख लें.
अभ्यर्थियों को बता दें कि रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो जाने के पश्चात अगले चरण के रूप में शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा तीसरे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आयोजित कराई जाती है. अतः इस प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थी के चुनिंदा दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है. आपको बता दें कि इस प्रक्रिया में यदि अभ्यर्थी का एक भी डॉक्यूमेंट सही नहीं होता है तो उसे इस भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि यहां पर दिए गए डॉक्यूमेंट को जल्द से जल्द अपने पास तैयार रख लें तथा पहले से इनका सत्यापन अवश्य करके रखें.
Document to be Carried for RRB Group D Document Verification
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के प्रक्रिया लिए चयनित अभ्यर्थियों को नीचे दिए हुए इन जरूरी दस्तावेजों को तैयार रख लेना चाहिए. (RRB Group D Document Verification Check List)
- 10वी और 12वी की अंकसूची
- स्नातक की मार्कशीट
- आईटीआई की मार्कशीट और सर्टिफिकेट दोनों
- जाति प्रमाण पत्र तथा EWS का सर्टिफिकेट
- 10 से 15 पासपोर्ट साइज़ फोटो
- एडमिट कार्ड
- आधार कार्ड
नोट- अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अपनी 10वीं तथा 12वीं के अनुसूची दोनों के साथ अलग-अलग चार जरूरी दस्तावेज अटैच करना रहता है जो भी सीरियल वाइज रहेंगे जिसमें सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म, दसवीं के एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी, दसवीं की मार्कशीट तथा सर्टिफिकेट आदि.
इसके अलावा बता दें कि अगर अभ्यर्थी ने अपनी स्नातक की पढ़ाई तथा आईटीआई दोनों साथ में की है तो इनमें से सिर्फ एक ही मार्कशीट प्रक्रिया में सम्मिलित करें. यदि दोनों अलग-अलग की हुई है तो दोनों ही मार्कशीट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में लगा सकते हैं.
इसके साथ ही आधार कार्ड तथा मार्कशीट में अपने नाम की स्पेलिंग चेक कर लें, क्योंकि यदि अपने नाम की स्पेलिंग सही नहीं रहेगी तो आयोग द्वारा प्रक्रिया से निष्कासित कर दिया जाएगा हालांकि इसे सही कराने के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा. इसीलिए बेहतर यह होगा कि अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों की जानकारी अभी से सही करवा ले, ताकि प्रक्रिया के समय किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए.
आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-
RRB Group D
RRB Group D Result: ग्रुप डी रिजल्ट को लेकर एक जरूरी सूचना, बोर्ड ने जारी किया पीईटी का शेड्यूल, यहां जाने

RRB Group D Result Latest Update: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल्स द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थियों द्वारा रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अभी तक इसका रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। हाल ही में आयोग ने नोटिस के माध्यम से यह सूचित किया है कि दिसंबर माह मे ही परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसी बीच हाल ही में परीक्षा के रिजल्ट के संबंध में आयोग ने एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें अगले चरण यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट शेड्यूल के बारे में जानकारी दी हुई है। आइए जानते है कब से आयोजित होगा ग्रुप डी का फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट।
कब से आयोजित होगी, PET परीक्षा
भारतीय रेलवे बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एग्जाम में क्वालिफाइड होने वाले उम्मीदवार को अगले चरण यानी फिजिकल एफिशिएंसी चरण के लिए बुलाया जाता है। जिसके संबंध मे आयोग ने जानकारी दी है कि पीईटी परीक्षा नए साल जनवरी 2023 के पहले अथवा दूसरे सप्ताह से आयोजित की जाएगी। इसीलिए अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपनी पीईटी की तैयारी अभी से प्रारंभ कर दे।
जिसके बाद इसमे सफल अभ्यर्थी की डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया की जाएगी। फिर अंत मे मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों का सिलेक्शन ग्रुप डी के पद पर कर लिया जाएगा।
जाने! शारीरिक परीक्षा का पैटर्न
इस परीक्षा मे अभ्यर्थियों के लिए 2 चरण निर्धारित किए गए है, जिनमे पुरुष तथा महिला अभ्यर्थियों दोनों के लिए अलग अलग पैटर्न है। सबसे पहले पुरुष कैंडिडेट को पहले चरण में 35 किलो वजन के साथ 100 मीटर की दूरी पर 2 मिनट के अंदर पहुंचना पड़ता है। जबकि महिला उम्मीदवार के लिए 20 किलो के भार के साथ 2 मिनट के अंदर 100 मीटर की दूरी पूरी करने की प्रक्रिया निर्धारित की गई है।
पहले चरण की परीक्षा में सफलता पूर्वक उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार दूसरे चरण की परीक्षा के लिए मान्य रहते हैं। इस चरण में पुरुष अभ्यर्थियों को 1 किलोमीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड के अंदर पूरी करनी होती है। जबकि महिला उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 4 मिनट 15 सेकंड मे 1 किलोमीटर की रेस पूरी करनी पड़ेगी।
इसके पश्चात पीईटी परीक्षा से संबंधित एक मेरिट लिस्ट बनेगी। जिसके आधार पर ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन होगा। इसीलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने फिजिकल की तैयारी पहले से ही करके रखें।
Read More:
RRB Group D Exam: रिज़ल्ट से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने किया पीईटी में ये बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी खबर!
RRB Group D Result 2022: रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट बन कर तैयार, रेल मंत्रालय की मंज़ूरी का है इंतज़ार
-
Results10 months ago
RRB Group D Result 2022: खुशखबरी! जारी होने वाला है रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट, इतना रह सकता है कट-ऑफ
-
Uncategorized2 years ago
UP Lekhpal Exam 2021: ग्राम समाज और विकास के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Uncategorized3 years ago
UP Lekhpal Free ebook Download PDF
-
Uncategorized3 years ago
NCF-2005 Important Notes In Hindi || राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005
-
CTET8 months ago
UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री
-
Syllabus3 years ago
Best Books for Army Public School (AWES) PGT/TGT/PRT Teacher Exam 2020
-
CTET9 months ago
CTET Exam: 28 व 29 दिसंबर परीक्षा में पूछे गये थे, जीन पियाजे सिद्धांत से सवाल, यहाँ पढ़ें
-
Uncategorized3 years ago
Essay on Ramayana In Sanskrit || रामायण संस्कृत निबंध