RRB Group D
RRB Group D Exam 2022: रेल्वे ग्रुप डी परीक्षा के लिए जीके जीएस से जुड़े इन सवालो से करे अपनी लास्ट तैयारी

GK/GS Important Questions For RRB Group D: दो सालों की बड़ी प्रतीक्षा के बाद रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा का आयोजन 2 दिन में होने वाला है, रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के एडमिट कार्ड भी ऑफिसियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं जिससे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं और अपने बेहतर तैयारी करना चाहते हैं तो हमारे द्वार रोजाना रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए परीक्षा की दृष्टि से नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिस सेट प्रदान किए जाते हैं इसी श्रंखला मैं आज के इस आर्टिकल में हमने जीके जीएस से जुड़े ऐसे सवालों को शेयर किया है जो कि आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल करने में मदद करेंगे इन सवालों को आप परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लीजिए।
जीके जीएस से जुड़े महत्वपूर्ण 15 प्रश्न जो परीक्षा मे पूछे जा सकते है, अभी पढ़े- GK/GS Related IMP Question For Railway Group D Exam 2022
Q.1 विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू. एच.ओ.) का मुख्यालय कहां स्थित है /Where is the headquarter of World Health Organization (WHO) located?
(a) लंदन /London
(b) जेनेवा /Geneva
(c) पेरिस/Paris
(d) वाशिंगटन/Washington.
Ans- b
Q.2 ALU का पूर्ण रूप क्या है /What is the full form of ALU?
(a) अल्टरनेटिव लॉजिक यूनिट /Alternate Logic Unit
(b) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट/Arithmetic Logic Unit
(c) अरिथमेटिक लीस्ट यूनिट/Arithmetic List Unit
(d) अरिथमेटिक लोकल यूनिट/Arithmetic Local Unit
Ans- b
Q-3 लोकप्रिय खोज इंजन “गूगल” का नाम “गूगोल” शब्द से व्युत्पन्न किया गया है। इस शब्द का क्या अर्थ है /The name of the popular search engine “Google” is derived from the word “Googol”. What is the meaning of this word?
(a) खोज करना /to search
(b) सूचीबद्ध करना / to list
(c) कॉल करना / to call
(d) संख्या एक जिसके बाद एक सौ शून्य हों/number one followed by one hundred zeros
Ans- d
How does the sky appear to an astronaut in a spacecraft?
(a) blue
(b) white
(c) dark / black
(d) red
Ans- c
Q5 निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जिसे नोबेल पुरस्कार तथा भारत रत्न दोनों ही प्रदान किए गए ?
(a) महात्मा गांधी
(b) रवीन्द्र नाथ ठाकुर
(c) मदर टेरेसा
(d) पं. जवाहरलाल नेहरू
Who among the following is the person who was awarded both Nobel Prize and Bharat Ratna?
(a) Mahatma Gandhi
(b) Rabindra Nath Thakur
(c) Mother Teresa
(d) Pt. Jawaharlal Nehru
Ans- c
Q.6 हार्ड प्रतियाँ इससे प्राप्त की जा सकती हैं:
(a) स्कैनर
(b) स्पीकर
(c) प्रिन्टर
(d) रिकार्डर
Hard copies can be obtained from:
(a) scanner
(b) speaker
(c) Printer
(d) Recorder
Ans- c
Q.7 ए रिवर सूत्र’ का लेखक कौन हैं ?
(a) बी. एम. नायपॉल
(b) नीरद सी. चौधरी
(c) गीता मेहता
(d) विक्रम सेठ
Who is the author of ‘A River Sutra’?
(a) V.S. Naipaul
(b) Nirad C. Chowdhary
(c) Geeta Mehta
(d) Vikram Seth
Ans- c
Q. भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण (बोटानिकल सर्वे आफ इंडिया) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) लखनऊ
(b) दार्जिलिंग
(c) कोलकाता
(d) ऊटकमण्ड
Where is the headquarter of Botanical Survey of India located?
(a) Lucknow
(b) Darjeeling
(c) Kolkata
(d) Ootacamand
Ans- c
Q.9 टेलनेट का तात्पर्य है-
(a) टेलीफोन नेटवर्क
(b) टेलीविजन नेटवर्क
(c) टेलीटाइप नेटवर्क
(d) टेलीफैक्स नेटवर्क
refers to telnet –
(a) telephone network
(b) television network
(c) Teletype network
(d) Telefax network
Ans- c
Q.10 किस खिलाड़ी का उपनाम ‘डेनिस द मीनेस’ है
(a) ऐन्द्रे अगासी
(b) जिम कूरियर
(c) पीट सेम्प्रास
(d) जॉन मेकनरो
Which player is nicknamed ‘Dennis the Means’?
(a) André Agassi
(b) Jim Courier
(c) Pete Sampras
(d) John McEnroe
Ans- a
Q.11 ‘विश्व बैंक’ का एक अन्य नाम है.
(a) अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निमाण तथा विकास बैंक
(b) अंतर्राष्ट्रीय पुनर्वास तथा विकास बैंक
(c) अंतर्राष्ट्रीय पुनर्वित तथा विकास बैंक
(d) अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान तथा विकास बैंक
Another name for ‘World Bank’ is-
(a) International Bank for Reconstruction and Development
(b) International Bank for Rehabilitation and Development
(c) International Bank for Refinance and Development
(d) International Research and Development Bank
Ans- a
Q.12 भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा छोड़ा गया पहला उपग्रह कौन-सा है?
(a) भास्कर
(b) आर्यभट्ट
(c) रोहिणी
(d) इन्सेट 1-ए
Which is the first satellite launched by Indian Space Research Organization (ISRO)?
(a) Bhaskar
(b) Aryabhata
(c) Rohini
(d ) Inset 1-A
Ans- b
Q.13 निम्नलिखित में से वह कौन है जिसे भारतीय न होने पर भी “भारत रत्न से सम्मानित किया गया ?
(a) मदर टेरेसा
(b) शेख मुजीबुर्रहमान
(c) नेल्सन मंडेला
(d) लॉर्ड माउंटबेटन
Who among the following was honored with “Bharat Ratna” even though he was not an Indian?
(a) Mother Teresa
(b) Sheikh Mujibur Rahman
(c) Nelson Mandela
(d) Lord Mountbatten
Ans- c
Q.14 निम्नलिखित में से किस स्थान पर नाभिकीय (परमाणु) शक्ति स्टेशन है ?
(a) कलकत्ता (कोलकाता)
(b) तारापुर
(c) कोर्बा
(d) नेवेली
At which of the following places is the nuclear (nuclear) power station?
(a) Calcutta (Kolkata)
(b) Tarapur
(c) Korba
Ans- b
Q.15 छोटा लक्ष्य अपराध होता है यह संकल्पना निम्नलिखित में से किसने दी थी ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) प्रोफेसर जे. सी. बोस
(c) डॉ. होमी भाभा
(d) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
Who among the following gave the concept “Small goal is a crime”?
(a) Mahatma Gandhi
(b) Professor J. C. Bose
(c) Dr. Homi Bhabha
(d) Dr. A. P.J. Abdul Kalam
Ans- d
इस आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए जीके जीएस से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया रेलवे से जुड़ी हर प्रकार की न्यूज़ तथा रोजाना प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बन सकते हैं जॉइन लिंक नीचे दी हुई है।
ये भी पढ़े
RRB Group D
RRB GROUP D: रेलवे ग्रुप डी फिजिकल टेस्ट का नया शेड्यूल जारी, PET टेस्ट से पहले जान लें यह जरूरी बातें

RRB Group D PET Admit Card Download: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई सीबीटी परीक्षा का रिजल्ट 22 दिसंबर को जारी किया जा चुका है तथा अब सीबीटी में पास हुए अभ्यर्थियों को अगले चरण फ़िज़िकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। जिसके लिये रेलवे की विभिन्न आरआरबी द्वारा अपनी रीजनल वेबसाइट पर परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जा रहा है।
अभ्यर्थी को फ़िज़िकल टेस्ट के लिए आरआरबी की जगह आरआरसी की वेबसाइट पर अपडेट देखने होंगें। फ़िलहाल कुछ आरआरबी द्वारा PET टेस्ट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें वेस्टर्न रेलवे आरआरसी, अहमदाबाद ने परीक्षा का शेड्यूल 10 जनवरी से प्रारंभ करने की जानकारी दी है। जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 1 सप्ताह पूर्व जारी किए जाएंगे। इसके अलावा ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर 10 से 12 जनवरी 2023 तक पीटी परीक्षा आयोजित करेगा। आरआरबी चेन्नई द्वारा फिजिकल टेस्ट 19 जनवरी 2023 से शुरू किए जाएंगे। विभिन्न आरआरसी द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ओं पर परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा
Read More: RRB Group D Exam: रिज़ल्ट से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने किया पीईटी में ये बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी खबर!
PET परीक्षा के लिए महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों को देने होंगे ये टेस्ट
फिजिकल टेस्ट के लिए महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों के अलग-अलग इवेंट आयोजित होंगे। नीचे महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों के लिए फिजिकल टेस्ट इवेंट की जानकारी दी गई है-
महिला उम्मीदवारों के लिए-
- 5 मिनट 40 सेकंड में 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी
- एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय करनी होगी
पुरुष उम्मीदवारों के लिए-
- 4 मिनट 15 सेकंड में 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
- एक बार में 35 किलो ग्राम भजन 100 मीटर की दूरी तक ले जाना होगा जिसमें समय सीमा 2 मिनट होगी।
How to Download PET Test Admit Card?
Step 1- रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Step 2- आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2022 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Step 3– संबंधित आरआरबी क्षेत्र का चयन करें।
Step 4- स्क्रीन पर एक लॉगिन लिंक दिखाई देता है, अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
Step 5- अपना आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट तैयार रखें।
आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-
RRB Group D Document Verification: रिजल्ट के बाद अब ये डॉक्यूमेंट रखे तैयार, चेक करे लिस्ट
CTET 2022-23: ‘CCE, NCF 2005 and RTC Act 2009’ से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न
RRB Group D
RRB Group D Document Verification: रिजल्ट के बाद अब ये डॉक्यूमेंट रखे तैयार, चेक करे लिस्ट

RRB Group D Document Verification Check List 2022: 17 अगस्त 2022 से 11 अक्टूबर 2022 तक रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 5 चरणों में ऑनलाइन आयोजित की गई थी. रेलवे भर्ती बोर्ड ने 22 अक्टूबर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है, अब जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए है उन्हें अगले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया किया जाएगा. इसी संदर्भ में हम यहां पर आपके लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सूची शेयर करने जा रहे हैं जिसे आप अवश्य देख लें.
अभ्यर्थियों को बता दें कि रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो जाने के पश्चात अगले चरण के रूप में शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा तीसरे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आयोजित कराई जाती है. अतः इस प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थी के चुनिंदा दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है. आपको बता दें कि इस प्रक्रिया में यदि अभ्यर्थी का एक भी डॉक्यूमेंट सही नहीं होता है तो उसे इस भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि यहां पर दिए गए डॉक्यूमेंट को जल्द से जल्द अपने पास तैयार रख लें तथा पहले से इनका सत्यापन अवश्य करके रखें.
Document to be Carried for RRB Group D Document Verification
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के प्रक्रिया लिए चयनित अभ्यर्थियों को नीचे दिए हुए इन जरूरी दस्तावेजों को तैयार रख लेना चाहिए. (RRB Group D Document Verification Check List)
- 10वी और 12वी की अंकसूची
- स्नातक की मार्कशीट
- आईटीआई की मार्कशीट और सर्टिफिकेट दोनों
- जाति प्रमाण पत्र तथा EWS का सर्टिफिकेट
- 10 से 15 पासपोर्ट साइज़ फोटो
- एडमिट कार्ड
- आधार कार्ड
नोट- अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अपनी 10वीं तथा 12वीं के अनुसूची दोनों के साथ अलग-अलग चार जरूरी दस्तावेज अटैच करना रहता है जो भी सीरियल वाइज रहेंगे जिसमें सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म, दसवीं के एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी, दसवीं की मार्कशीट तथा सर्टिफिकेट आदि.
इसके अलावा बता दें कि अगर अभ्यर्थी ने अपनी स्नातक की पढ़ाई तथा आईटीआई दोनों साथ में की है तो इनमें से सिर्फ एक ही मार्कशीट प्रक्रिया में सम्मिलित करें. यदि दोनों अलग-अलग की हुई है तो दोनों ही मार्कशीट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में लगा सकते हैं.
इसके साथ ही आधार कार्ड तथा मार्कशीट में अपने नाम की स्पेलिंग चेक कर लें, क्योंकि यदि अपने नाम की स्पेलिंग सही नहीं रहेगी तो आयोग द्वारा प्रक्रिया से निष्कासित कर दिया जाएगा हालांकि इसे सही कराने के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा. इसीलिए बेहतर यह होगा कि अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों की जानकारी अभी से सही करवा ले, ताकि प्रक्रिया के समय किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए.
आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-
RRB Group D
RRB Group D Result: ग्रुप डी रिजल्ट को लेकर एक जरूरी सूचना, बोर्ड ने जारी किया पीईटी का शेड्यूल, यहां जाने

RRB Group D Result Latest Update: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल्स द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थियों द्वारा रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अभी तक इसका रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। हाल ही में आयोग ने नोटिस के माध्यम से यह सूचित किया है कि दिसंबर माह मे ही परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसी बीच हाल ही में परीक्षा के रिजल्ट के संबंध में आयोग ने एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें अगले चरण यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट शेड्यूल के बारे में जानकारी दी हुई है। आइए जानते है कब से आयोजित होगा ग्रुप डी का फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट।
कब से आयोजित होगी, PET परीक्षा
भारतीय रेलवे बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एग्जाम में क्वालिफाइड होने वाले उम्मीदवार को अगले चरण यानी फिजिकल एफिशिएंसी चरण के लिए बुलाया जाता है। जिसके संबंध मे आयोग ने जानकारी दी है कि पीईटी परीक्षा नए साल जनवरी 2023 के पहले अथवा दूसरे सप्ताह से आयोजित की जाएगी। इसीलिए अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपनी पीईटी की तैयारी अभी से प्रारंभ कर दे।
जिसके बाद इसमे सफल अभ्यर्थी की डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया की जाएगी। फिर अंत मे मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों का सिलेक्शन ग्रुप डी के पद पर कर लिया जाएगा।
जाने! शारीरिक परीक्षा का पैटर्न
इस परीक्षा मे अभ्यर्थियों के लिए 2 चरण निर्धारित किए गए है, जिनमे पुरुष तथा महिला अभ्यर्थियों दोनों के लिए अलग अलग पैटर्न है। सबसे पहले पुरुष कैंडिडेट को पहले चरण में 35 किलो वजन के साथ 100 मीटर की दूरी पर 2 मिनट के अंदर पहुंचना पड़ता है। जबकि महिला उम्मीदवार के लिए 20 किलो के भार के साथ 2 मिनट के अंदर 100 मीटर की दूरी पूरी करने की प्रक्रिया निर्धारित की गई है।
पहले चरण की परीक्षा में सफलता पूर्वक उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार दूसरे चरण की परीक्षा के लिए मान्य रहते हैं। इस चरण में पुरुष अभ्यर्थियों को 1 किलोमीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड के अंदर पूरी करनी होती है। जबकि महिला उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 4 मिनट 15 सेकंड मे 1 किलोमीटर की रेस पूरी करनी पड़ेगी।
इसके पश्चात पीईटी परीक्षा से संबंधित एक मेरिट लिस्ट बनेगी। जिसके आधार पर ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन होगा। इसीलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने फिजिकल की तैयारी पहले से ही करके रखें।
Read More:
RRB Group D Exam: रिज़ल्ट से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने किया पीईटी में ये बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी खबर!
RRB Group D Result 2022: रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट बन कर तैयार, रेल मंत्रालय की मंज़ूरी का है इंतज़ार
-
Results10 months ago
RRB Group D Result 2022: खुशखबरी! जारी होने वाला है रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट, इतना रह सकता है कट-ऑफ
-
Uncategorized2 years ago
UP Lekhpal Exam 2021: ग्राम समाज और विकास के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Uncategorized3 years ago
UP Lekhpal Free ebook Download PDF
-
Uncategorized3 years ago
NCF-2005 Important Notes In Hindi || राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005
-
CTET8 months ago
UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री
-
Syllabus3 years ago
Best Books for Army Public School (AWES) PGT/TGT/PRT Teacher Exam 2020
-
CTET9 months ago
CTET Exam: 28 व 29 दिसंबर परीक्षा में पूछे गये थे, जीन पियाजे सिद्धांत से सवाल, यहाँ पढ़ें
-
Uncategorized3 years ago
Essay on Ramayana In Sanskrit || रामायण संस्कृत निबंध