Connect with us

RRB Group D

Railway Group D Exam 2022 Final Recap: ग्रुप डी परीक्षा के अंतिम दिनो में, बायोलोजी के इन सवालो से करे पक्की तैयारी

Published

on

RRB Group D Exam Biology MCQ 2022: रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा इसी महीने की 17 तारीख से आयोजित की जाएगी है. लम्बे इंतज़ार के बाद आयोजित हो रही इस परीक्षा में ग्रूप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती की जाएगी लिहाज़ा रेलवे में सरकारी नोकरी हासिल करने का सपना देख रहे बेरोज़गार युवाओं के लिए यह अच्छा मौक़ा है।

अगर आप भी रेलवे में अपनी जॉब प्राप्त करने के लिए इस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे, तो किस आर्टिकल में दिए गए बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों का संग्रह प्रदान किया जा रहा है। अतः आपको इन सवालो का अध्ययन परीक्षा मे अच्छे अंक के साथ सफलता प्राप्त करने के उद्देश्य से जरूर केर लेना चाहिए। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की परीक्षा के शहर की जानकारी लगभग 1 सप्ताह के भीतर दे दी जाएगी और ऐड्मिट कार्ड 14 या 15 अगस्त को आधिकारिक वेबसाईट www.rrbcdg.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा।

ग्रुप डी की परीक्षा मे हमेशा ऐसे ही प्रश्न पूछे जाते है- Biology Expacted Questions For RRB Group D Exam 2022

01. मानव शरीर के निम्नलिखित अंगों में से कॉर्निया किसका भाग है?

The cornea is a part of which of the following organs of the human body?

a) कान / Ear

b) नाक / Nose

c) बुक्क/ Kidney

d) आँख / Eye

Ans-  d

02. नेत्रदान में आँख का कौन सा भाग प्रयुक्त किया जाता है?

Which part of the eye is used in eye donation?

a) रेटिना / Retina

b) कॉर्निया / Cornea

c) नेत्र लेंस / Eye Lens

d) सम्पूर्ण आँख / Whole Eye

Ans- b

03. नेत्र में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा का नियंत्रण निम्न में से किस अंग द्वारा किया जाता है?

The amount of light entering the eye is controlled by which of the following organs?

a) कॉर्निया / Cornea

b) कोरॉयड / Choroid

c) रेटिना / Retina

d) आइरिस / Iris

Ans- d 

04. आँख के किस भाग पर वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है?

On which part of the eye the image of the object is formed?

a) प्यूपिल / Pupil 

b) कॉर्निया / Cornea

c) आइरिस / Iris

d) रेटिना / Retina

Ans- d 

05. मानव नेत्र में उपस्थित रेटिना में रंगों में विभेद के लिए उपस्थित होते है

For the differentiation of colors in the retina present in the human eye,

a) कोन्स / Cones

b) रॉडस / Rods

c) कॉर्निया / Cornea

d) कोरॉयड / Choroid

Ans- a 

06. आइरिस का क्या कार्य है?

What is the function of Iris?

a) प्रतिविम्ब बनाना / Reflect

b) नेत्र लेंस की सुरक्षा करना/ Protecting Eye Lens

c) पुतली के आकार को नियंत्रित करना / Controlling Pupil Size 

d) रेटिना पर बने उल्टे प्रतिविम्व को सीधा करना / Retinal straightening

Ans- c 

07. हृदय वंचित है

Heart is deprived of

a) हृद् पेशी से / from cardiac muscle

b) अनैच्छिक पेशी से / from involuntary muscle

c) ऐच्छिक पेशी से / Voluntary muscle

d) चिकनी पेशी से / From Smooth Muscle

Ans- c

08. मनुष्य में त्वचा किस स्थान पर सबसे अधिक मोटी होती है?

At which place is the skin thickest in humans?

a) तलुए पर / on Soles of feet 

b) हथेली पर / on the palm

c) नितम्बों पर / on the buttocks

d) सिर में / In the head

Ans- a 

09. मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन है?

Which is the largest organ of the human body?

a) मस्तिष्क / Brain

b) हृदय / Cardiovascular

c) चमडा / skin

d) यकृत / Liver

Ans- c

10. मानव त्वचा को रंग देने वाला वर्णक है –

The pigment which gives color to human skin is –

a) मेलानिन / Melanin

b) रोडोप्सिन / Rhodopsin

c) आइडॉप्सिन / Idopsin

d) एन्थ्रोसाइनिन / Anthrocyanin

Ans- a

11. त्वचा की ऊपरी सतह कहलाती है-‘

The upper surface of the skin is called

a) एपीडर्मिस / Epidermis

b) प्रोटोडर्मिस / Protodermis

c) डर्मिस / Dermis

d) इनमें से कोई नहीं / None of these

Ans-  a

Which is the largest organ of the human body?

a) मस्तिष्क / Brain

b) हृदय / Cardiovascular

c) चमडा / skin

d) यकृत / Liver

Ans- c

10. मानव त्वचा को रंग देने वाला वर्णक है –

The pigment which gives color to human skin is –

a) मेलानिन / Melanin

b) रोडोप्सिन / Rhodopsin

c) आइडॉप्सिन / Idopsin

d) एन्थ्रोसाइनिन / Anthrocyanin

Ans- a

11. त्वचा की ऊपरी सतह कहलाती है-‘

The upper surface of the skin is called

a) एपीडर्मिस / Epidermis

b) प्रोटोडर्मिस / Protodermis

c) डर्मिस / Dermis

d) इनमें से कोई नहीं / None of these

Ans-  a

12. निम्नलिखित में कौन सा पदार्थ मानव शरीर में सबसे अधिक कठोर होता है?

Which of the following is the hardest substance in the human body?

a) अस्थि / Bone

b) दल्तवल्क / enamel

c) दन्तधातु / dentin

d) नख  / fingernail

Ans- b 

13. कशेरूक जन्तु के शरीर का सर्वाधिक कठोर भाग होता है

The hardest part of the vertebrate animal’s body is

a) कैरेटिन / Keratin

b) हड्डी / Bone

c) इनैमिल / Enamel

d) खोपडी / Skull

Ans- c

14. मानव शरीर का कौन सा अंग पुनरूद्भवन को प्रदर्शित करता है?

Which part of the human body represents regeneration?

a) eftg/Spleen

b) वृक्क / Kidney 

c) मस्तिष्क / brain

d) यकृत / Liver

Ans- d

15. मानव शरीर के कौन से अंग को प्रत्यारोपण नहीं किया जा सकता है?

Which part of the human body cannot be transplanted?

a) गुर्दा / Kidney

b) हृदय / Cardiovascular

c) फेफडा / Lung

d)  मस्तिष्क / brain

Ans- d  

इस आर्टिकल में रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले बायोलॉजी से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं। जो की पिछली परीक्षा में कई बार पूछे जा चुके है। रेलवे से जुड़े नवीनतम अपडेट और रोजाना इसी तरह के इम्पॉर्टन्ट प्रश्न प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल कर सदस्य अवश्य बने जॉइन लिंक नीचे दी हुई है । 

ये भी पढ़े

RRB Group D Exam 2022 MCQ Test

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RRB Group D

RRB GROUP D: रेलवे ग्रुप डी फिजिकल टेस्ट का नया शेड्यूल जारी, PET टेस्ट से पहले जान लें यह जरूरी बातें

Published

on

By

RRB Group D PET Admit Card Download: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई सीबीटी परीक्षा का रिजल्ट 22 दिसंबर को जारी किया जा चुका है तथा अब सीबीटी में पास हुए अभ्यर्थियों को अगले चरण फ़िज़िकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। जिसके लिये रेलवे की विभिन्न आरआरबी द्वारा अपनी रीजनल वेबसाइट पर परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जा रहा है।

अभ्यर्थी को फ़िज़िकल टेस्ट के लिए आरआरबी की जगह आरआरसी की वेबसाइट पर अपडेट देखने होंगें। फ़िलहाल कुछ आरआरबी द्वारा PET टेस्ट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें वेस्टर्न रेलवे आरआरसी, अहमदाबाद ने परीक्षा का शेड्यूल 10 जनवरी से प्रारंभ करने की जानकारी दी है। जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 1 सप्ताह पूर्व जारी किए जाएंगे। इसके अलावा ईस्ट कोस्ट रेलवे  भुवनेश्वर 10 से 12 जनवरी 2023 तक पीटी परीक्षा आयोजित करेगा।  आरआरबी चेन्नई द्वारा फिजिकल टेस्ट 19 जनवरी 2023 से शुरू किए जाएंगे। विभिन्न आरआरसी द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ओं पर परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा

Read More: RRB Group D Exam: रिज़ल्ट से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने किया पीईटी में ये बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी खबर!

PET परीक्षा के लिए महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों को देने होंगे ये टेस्ट 

फिजिकल टेस्ट के लिए महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों के अलग-अलग इवेंट आयोजित होंगे। नीचे महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों के लिए फिजिकल टेस्ट इवेंट की जानकारी दी गई है-

महिला उम्मीदवारों के लिए-

  •  5 मिनट 40 सेकंड में 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी
  • एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय करनी होगी

पुरुष उम्मीदवारों के लिए-

  •  4 मिनट 15 सेकंड में 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
  •  एक बार में 35 किलो ग्राम भजन 100 मीटर की दूरी तक ले जाना होगा जिसमें समय सीमा 2 मिनट होगी।

How to Download PET Test Admit Card?

Step 1- रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Step 2- आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2022 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Step 3– संबंधित आरआरबी क्षेत्र का चयन करें।

Step 4- स्क्रीन पर एक लॉगिन लिंक दिखाई देता है, अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।

Step 5- अपना आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट तैयार रखें।

आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

RRB Group D Document Verification: रिजल्ट के बाद अब ये डॉक्यूमेंट रखे तैयार, चेक करे लिस्ट

CTET 2022-23: ‘CCE, NCF 2005 and RTC Act 2009’ से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न

Continue Reading

RRB Group D

RRB Group D Document Verification: रिजल्ट के बाद अब ये डॉक्यूमेंट रखे तैयार, चेक करे लिस्ट

Published

on

By

RRB Group D Document Verification 2022

RRB Group D Document Verification Check List 2022: 17 अगस्त 2022 से 11 अक्टूबर 2022 तक रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 5 चरणों में ऑनलाइन आयोजित की गई थी. रेलवे भर्ती बोर्ड ने 22 अक्टूबर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है, अब जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए है उन्हें अगले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया किया जाएगा. इसी संदर्भ में हम यहां पर आपके लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सूची शेयर करने जा रहे हैं जिसे आप अवश्य देख लें. 

अभ्यर्थियों को बता दें कि रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो जाने के पश्चात अगले चरण के रूप में शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा तीसरे चरण में  डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आयोजित कराई जाती है. अतः इस प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थी के चुनिंदा दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है. आपको बता दें कि इस प्रक्रिया में यदि अभ्यर्थी का एक भी डॉक्यूमेंट सही नहीं होता है तो उसे इस भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि यहां पर दिए गए डॉक्यूमेंट को जल्द से जल्द अपने पास तैयार रख लें तथा पहले से इनका सत्यापन अवश्य करके रखें. 

Document to be Carried for RRB Group D Document Verification

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के प्रक्रिया लिए चयनित अभ्यर्थियों को नीचे दिए हुए इन जरूरी दस्तावेजों को तैयार रख लेना चाहिए. (RRB Group D Document Verification Check List)

  • 10वी और 12वी की अंकसूची
  • स्नातक की मार्कशीट
  • आईटीआई की मार्कशीट और सर्टिफिकेट दोनों
  • जाति प्रमाण पत्र तथा EWS का सर्टिफिकेट
  • 10 से 15 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • एडमिट कार्ड
  • आधार कार्ड

नोट- अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अपनी 10वीं तथा 12वीं के अनुसूची दोनों के साथ अलग-अलग चार जरूरी दस्तावेज अटैच करना रहता है जो भी सीरियल वाइज रहेंगे जिसमें सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म, दसवीं के एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी, दसवीं की मार्कशीट तथा सर्टिफिकेट आदि. 

इसके अलावा बता दें कि अगर अभ्यर्थी ने अपनी स्नातक की पढ़ाई तथा आईटीआई दोनों साथ में की है तो इनमें से सिर्फ एक ही मार्कशीट प्रक्रिया में सम्मिलित करें. यदि दोनों अलग-अलग की हुई है तो दोनों ही मार्कशीट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में लगा सकते हैं. 

इसके साथ ही आधार कार्ड तथा मार्कशीट में अपने नाम की स्पेलिंग चेक कर लें, क्योंकि यदि अपने नाम की स्पेलिंग सही नहीं रहेगी तो आयोग द्वारा प्रक्रिया से निष्कासित कर दिया जाएगा हालांकि इसे सही कराने के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा. इसीलिए बेहतर यह होगा कि अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों की जानकारी अभी से सही करवा ले, ताकि प्रक्रिया के समय किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए.

आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

MP Patwari Bharti 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा के सिलेबस मे हुआ बड़ा बदलाव, अब 200 नम्बर का होगा पेपर

यूपी शिक्षक भर्ती 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री

Continue Reading

RRB Group D

RRB Group D Result: ग्रुप डी रिजल्ट को लेकर एक जरूरी सूचना, बोर्ड ने जारी किया पीईटी का शेड्यूल, यहां जाने

Published

on

By

RRB Group D Result Latest Update: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल्स द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थियों द्वारा रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अभी तक इसका रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। हाल ही में आयोग ने नोटिस के माध्यम से यह सूचित किया है कि दिसंबर माह मे ही परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसी बीच हाल ही में परीक्षा के रिजल्ट के संबंध में आयोग ने एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें अगले चरण यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट शेड्यूल के बारे में जानकारी दी हुई है। आइए जानते है कब से आयोजित होगा ग्रुप डी का फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट। 

कब से आयोजित होगी, PET परीक्षा 

भारतीय रेलवे बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एग्जाम में क्वालिफाइड होने वाले उम्मीदवार को अगले चरण यानी फिजिकल एफिशिएंसी चरण के लिए बुलाया जाता है। जिसके संबंध मे आयोग ने जानकारी दी है कि पीईटी परीक्षा नए साल जनवरी 2023 के पहले अथवा दूसरे सप्ताह से आयोजित की जाएगी। इसीलिए अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपनी पीईटी की तैयारी अभी से प्रारंभ कर दे। 

जिसके बाद इसमे सफल अभ्यर्थी की डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया की जाएगी। फिर अंत मे मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों का सिलेक्शन ग्रुप डी के पद पर कर लिया जाएगा। 

जाने! शारीरिक परीक्षा का पैटर्न 

इस परीक्षा मे अभ्यर्थियों के लिए 2 चरण निर्धारित किए गए है, जिनमे पुरुष तथा महिला अभ्यर्थियों दोनों के लिए अलग अलग पैटर्न है। सबसे पहले पुरुष कैंडिडेट को पहले चरण में 35 किलो वजन के साथ 100 मीटर की दूरी पर 2 मिनट के अंदर पहुंचना पड़ता है। जबकि महिला उम्मीदवार के लिए 20 किलो के भार के साथ 2 मिनट के अंदर 100 मीटर की दूरी पूरी करने की प्रक्रिया निर्धारित की गई है। 

पहले चरण की परीक्षा में सफलता पूर्वक उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार  दूसरे चरण की परीक्षा के लिए मान्य रहते हैं। इस चरण में पुरुष अभ्यर्थियों को 1 किलोमीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड के अंदर पूरी करनी होती है। जबकि महिला उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 4 मिनट 15 सेकंड मे 1 किलोमीटर की रेस पूरी करनी पड़ेगी। 

इसके पश्चात पीईटी परीक्षा से संबंधित एक मेरिट लिस्ट बनेगी। जिसके आधार पर ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन होगा। इसीलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने फिजिकल की तैयारी पहले से ही करके रखें।

Read More:

RRB Group D Exam: रिज़ल्ट से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने किया पीईटी में ये बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी खबर!

RRB Group D Result 2022: रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट बन कर तैयार, रेल मंत्रालय की मंज़ूरी का है इंतज़ार

Continue Reading

Trending