RRB Group D Static GK प्रैक्टिस सेट: ग्रुप डी परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़िए Static GK के ये, 20 संभावित सवाल
RRB Group Exam 2022: (Static GK for RRB Group D) रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने घोषणा की है कि Railway Group D Exam 23 फरवरी से कंप्यूटर आधारित मोड पर आयोजित की जाऐगी। बता दे कि, संख्या के मामले में रेलवे की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक ग्रुप डी परीक्षा है, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से रेलवे ग्रुप डी के 1 लाख 3 हजार रिक्तियो को भरा जाएगा, यदि आप भी इस परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
ग्रुप डी की परीक्षा में सफल होने के लिए आपको नियमित रूप से सामान्य विज्ञान,गणित,सामान्य बुद्धि और तर्क,करंटअफेयर्स विषयों पर नियमित रूप से अभ्यास करना बेहद आवश्यक है, इस परीक्षा के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट/प्रीवियस ईयर क्वेश्चन शेयर करते रहते हैं, उसी श्रंखला में आज हम आपके लिए स्टैटिक जीके के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए।
रेलवे परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं स्टैटिक GK के ये महत्वपूर्ण सवाल—Static GK Practice Question Answer for Railway Group D Exam 2022
Q.1 नर्मदा घाटी परियोजना के खिलाफ अभियान में इनमें से किस कार्यकर्ता ने सक्रिय रूप में भाग लिया ?
(a) अरुणा रॉय
(b) इरोम शर्मिला चानू
(c) मेघा पाटकर
(d) विद्या बेन शाह
Ans-(c)
Q.2 माउंट एवरेस्ट और माउंट एलब्रुस को जीतने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की लड़की कौन बनी ?
(a) बछेंद्री पाल
(b)अरुणिमा सिन्हा
(c) मलावत पूर्णा
(d) कृष्णा पाटिल
Ans-(c)
Q.3 प्रतिष्ठित ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले पंडित विश्व मोहन भट्ट एक प्रसिद्ध – – हैं ?
(a) मोहन वीणामोहन वीणा
(b) पियानो वादक
(c) सितार वादक