RRB Group D Exam 2022: रेल्वे में जॉब पाने के लिए पढ़ें ‘जीव-विज्ञान’ के ये महत्वपूर्ण सवाल
RRB GROUP D EXAM 2022: (Biology Important Questions for RRB Group D) इस साल रेल्वे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी, इस परीक्षा के लिए देशभर के एक करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं ऐसे में यदि आप भी ग्रुप डी परीक्षा देने जा रहे हैं तो आपको अभी से अपनी तैयारी तेज कर देनी चाहिए मौजूदा दौर में कंपटीशन बहुत अधिक है इसीलिए सही रणनीति के साथ पढ़ाई करके परीक्षा में आसानी से सफलता प्राप्त की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: RRB Group D 2022: रेल्वे परीक्षाओं में हमेशा पूछे जाते है ‘सामान्य विज्ञान’ के ये सवाल, अभी पढ़ें
रेलवे परीक्षा में सामान्य विज्ञान एक बेहद महत्वपूर्ण विषय है जहां से अनेक प्रश्न पूछे जाते हैं. यहां हम रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा हेतु जीव विज्ञान के कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जोकि रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा मैं पूछे जा सकते हैं.
RRB Group D Exam 2022 Expected Biology Questions- रेल्वे ग्रुप डी में नौकरी पाने के लिए इन सवालों से करे पक्की तैयारी
1. एपिफाइट्स वे पौधे हैं जो अन्य पौधों पर निर्भर हैं—
(a) भोजन के लिए
(b) यान्त्रिक अवलम्ब के लिए
(c) छाया के लिए
(d) जल के लिए
Ans: (b)
2. शुष्क जलवायु के लिए भली-भाँति अनुकूलित पेड़-पौधों को कहते हैं –
(a) अधिपादप
(b) मरुदभिद्
(c) जलोदभिद्
(d) मध्यपादप
Ans: (b)
3. विटीकल्चर जाना जाता है ?
(a) सन्तरे के उत्पादन से
(b) अंगूर के उत्पादन से