RRB Group D Physics Model Paper: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़िए ‘भौतिक विज्ञान’ के, 20 संभावित सवाल

RRB Group D Exam 2022: (Railway Group D Physics Question) रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा वर्ष 2019 में निकाले गए एक लाख से अधिक ग्रुप डी के पदों पर भर्ती परीक्षा की डेट जारी कर दी गई है यह परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू होगी जिसे अलग-अलग चरणों में पूरा किया जाएगा, इस परीक्षा में देशभर के 1 करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं, परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर फरवरी के दूसरे सप्ताह तक जारी किए जाएंगे।आपको बता दें की हाल में में रेल्वे द्वारा नोटिफ़िकेशन जारी कर रेल्वे ग्रुप डी परीक्षा में CBT 2 परीक्षा को भी जोड़ दिया गया है अधिक जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें….

aइस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को एक विशेष रणनीति के तहत तैयारी करने की आवश्यकता है ,आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए हमारे द्वारा रोजाना प्रैक्टिस सेट/प्रीवियस ईयर क्वेश्चन शेयर किए जा रहे हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘भौतिक शास्त्र’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, (Railway Group D Physics Question) जिन्हें परीक्षा से पूर्व आपको एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए।

भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल —Physics Model Question and Answer for RRB Group D Exam 2022

Q.1 मछुआरे को तालाब के किनारे मछली को वाले से मारने की कोशिश में उसे क्या करना चाहिए ?

(a) मछली के नीचे ध्यान लगाना चाहिए

(b) सीधे मछली पर ध्यान लगाना चाहिए

(c) मछली के ऊपर ध्यान लगाना चाहिए

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans-(a)

Q.2 परम शून्य ताप पर……..?

(a) पानी जमुना शुरू हो जाता है

(b) आणविक गति का विरुद्ध हो जाती है

(c) सभी गैस द्रव में बदल जाती है

(d) उपर्युक्त सभी

Ans-(b)

Q.3 एक बर्फ का टुकड़ा पानी पर तैरता है और पिघलने पर पानी की सतह……?

(a) बढ़ेगा

(b) गिरेगा

(c) वही रहेगा

(d) पहले बढ़ेगा फिर गिरेगा

Ans-(c)

Q.4 कौन सा उपकरण डूबी हुई चीजों का पता लगाने में करते हैं ?

(a) राडार

(b) सोनार

(c) क्वासर

(d) पल्सर

Ans-(b)

Q.5 पृष्ठ तनाव किसी द्रव में होता है ?

(a) असंजक बल

(b) संसजक बल

(c) गुरुत्वीयबल

(d) विद्युत बल

Ans-(b)

Q.6 सबसे पहले प्रकाश का वेग किसमें नापा?

(a)गलेलियो

(b)न्यूटन

(c)रोमर 

(d)आइस्टीन

Ans-(c)

Q.7 कौन सा रंग पीले रंग का पूर्वक रंग है?

(a) नीला

(b) हरा

(c) नारंगी

(d) लाल

Ans-(a)

Q.8 किस द्रव का घनत्व सबसे कम होगा ?

(a) ताजा पानी

(b) नमकीन पानी

(c) पेट्रोल

(d) पारा

Ans-(c)

Q.9 किस तापमान पर फॉरेनहाइट सेल्सियस दोनों समान होते हैं?

(a) 40 डिग्री

(b) – 40 डिग्री

c ) – 34 डिग्री

(d) -140 डिग्री सेल्सियस

Ans-(b)

Q.10 जियो स्टेशनरी उपग्रह की अधिकतम ऊंचाई कितनी होती है ?

(a) 36,000Km

(b) 42,000km

(c) 30,000km

(d) None of these

Ans-(a)

Q.11 फेरड किसकी इकाई है ?

(a) संधारित

(b) प्रेरकत्व

(c) प्रतिरोधक

(d) चालकता

Ans-(a)

Q.12 इनमें से कौन वातावरण अपवर्तन का उदाहरण है ?

(a) सूर्य का सूर्यास्त के समय लाल होना

(b) तारों का चमकना

(c) सूर्य का आकाश में वास्तविक ऊंचाई से ऊपर होना

(d) सूर्य उदय का दो-तीन मिनट पहले दिखाई देना

Ans-(b)

Q.13 फिलामेंट बल्ब में ज्यादा बिजली व्यय होती है ?

(a) दृश्य प्रकाश

(b) अवरक्त

(c) U -V

(d) फ्लोरोसेंटलाइट

Ans-(b)

Q.14 फ्यूज तार की विशेषता होती है ?

(a) उच्च प्रतिरोध निम्न गलनांक .

(b) उच्च प्रतिरोध उच्च गलनांक

(c) कम प्रतिरोध उच्च गलनांक

(d) कम प्रतिरोध कम गलनांक

Ans-(a)

Q.15 हवा का चलना किसी खुले पाइप में उदाहरण हैं ?

(a) आइसोथर्मल

(b) अइसोकलोरिक

(c) आइसोबार

(d) एडिसाबोटीक

Ans-(c)

Q.16 निम्नलिखित में से कौन-सा उपकरण AC को DC में परिवर्तित करता है ?

(a) एंपलीफायर

(b) फिल्टर

(c) रेक्टिफायर

(d) कंडेनसर

Ans-(c)

Q.17 प्रथम श्रेणी के उत्तोलक (लीवर )में …….केंद्र में है ?

(a) भार

(b) आयास

(c) आलम्ब

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans-(c)

Q.18 निम्नलिखित में से क्या अधिक कार्य कर सकता है ?

(a) एक घूमता हुआ पहिया

(b) एक चलती हुई गोली

(c) एक फेंका गया पत्थर

(d) एक उठा हुआ हथोड़ा

Ans-(b)

Q.19 एक व्यक्ति 75 सेंटीमीटर से कम दूरी पर स्थित किसी वस्तु को अपनी आंख से स्पष्ट नहीं देख सकता है तो वहां किस रोग से पीड़ित है ?

(a) अबिंदुकता

(b) निकट दृष्टि

(c) दीर्घ दृष्टि

(d) जरा दूरदर्शिता

Ans-(c)

Q.20 यांत्रिक ऊर्जा – गतिज ऊर्जा= ?

(a) स्थितिज ऊर्जा

(b) विद्युत ऊर्जा

(c) नाभिकीय ऊर्जा

(d) रासायनिक ऊर्जा

Ans-(a)

ये भी पढ़ें…

RRB Group D 2022 प्रैक्टिस सेट: जीव विज्ञान के 15 सवाल जो पिछली रेल्वे भर्ती परीक्षा में पूछे गए थे, इन्हें ज़रूर पढ़े लें

RRB Group D Exam 2022: सामान्य विज्ञान के 20 महत्वपूर्ण सवाल, जो परीक्षा के लिए है महत्वपूर्ण

इस आर्टिकल में हमने (Railway Group D Physics Question) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया जो 23 फ़रवरी 2022 से शुरू होने वाली रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Comment