RRB Group D Physics Practice Set 1 : ‘भौतिक शास्त्र’ के इन 20 संभावित सवालों से करें ग्रुप डी परीक्षा की, पक्की तैयारी
RRB Group D Exam 2022: (Physics MCQ for RRB Group D) रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के 1लाख से अधिक पदों पर लिखित परीक्षा की तारीख को की घोषणा कर दी गई है, यह परीक्षा 23 फरवरी 2022 से ऑनलाइन सीबीटी मोड में ली जाएगी। इस परीक्षा में देशभर के 1 करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं, परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर फरवरी के दूसरे सप्ताह तक जारी किए जाएंगे।
इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को एक विशेष रणनीति के तहत तैयारी करने की आवश्यकता है ,आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए हमारे द्वारा रोजाना प्रैक्टिस सेट / प्रीवियस ईयर क्वेश्चन शेयर किए जा रहे हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘भौतिक शास्त्र’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, (Physics MCQ for RRB Group D) जिन्हें परीक्षा से पूर्व आपको एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए।
भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं — Physics Model Test Paper for RRB Group D Exam 2012
Q.1 निम्नलिखित में से कौन एक विद्युत चुंबकीय विकिरण है ?
(a) अल्फा किरण
(b) बीटा किरण
(c) गामा किरण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans-(c)
Q.2 निम्नलिखित में से कौन-सा उपकरण AC को DC में परिवर्तित करता है ?
(a) एंपलीफायर
(b) फिल्टर
(c) रेक्टिफायर
(d) कंडेनसर
Ans-(c)
Q.3 सेलफोन किस प्रकार की तरंगे का उत्सर्जन करता है ?
(a) अवरक्त तंरगे
(b) बीटा तरंगे
(c) गामा तरंगे