RRB Group D Exam 2022: रेलवे परीक्षा में आवर्त सारणी से पूछे जाने वाले 25 संभावित सवाल, अभी पढ़ें

RRB Group D Periodic Table Questions: लंबे समय से टलती आ रही RRB Group D परीक्षा की सम्भावित परीक्षा तारीख़ जारी कर दी गई है यह परीक्षा जुलाई 2022 से आयोजित की जाएगी, इस परीक्षा में एक करोड़ से अधिक उम्मीदवारो ने आवेदन किया है, जिसके चलते यह परीक्षा कई फेस में आयोजित की जाएगी,यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बेहद अधिक है, ऐसे में परीक्षा में कॉन्पिटिशन बहुत अधिक होगा इसलिए परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए सभी विषयों पर विशेष पकड़ बनानी आवश्यक है, यहां हम रोजाना ग्रुप डी परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट /प्रीवियस ईयर क्वेश्चन शेयर करते रहते है, उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘रसायन विज्ञान’ में ‘आवर्त सारणी’ (Periodic Table) से पूछे जाने वाले कुछ (Periodic Table Questions for Railway) महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए परीक्षा में शामिल होने से पूर्व आप को इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए।

Read More: RRB NTPC CBT-2 Exam 2022: अगले महीने से शुरू होगी परीक्षा, परीक्षा में काम आएँगे ये सवाल, अभी पढ़ें

Periodic Table Based important Questions for RRB Group D Exam 2022- रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते है ये सवाल

Q.1 न्यू लैंड के ऑक्टेटस के सिद्धांत में कौन सा तत्व बेरिलियम और मैग्नीशियम के रूप में कुछ गुणों जैसा दिखता है ?

Ans- कैल्शियम

Q.2 निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने हैं ऑक्टेव सिद्धांत के आधार पर तत्वों की व्यवस्था की है ?

Ans- न्यूलैंड

Q.3 ऑक्टेट सिद्धांत की तैयारी के दौरान न्यूलैंड द्वारा कितने तत्व कल्पित किए गए थे ?

Ans – 56

Q.4 तत्वों को ट्रायडस के रूप में वर्गीकृत करने का पहला प्रयास किया गया था

Ans- डोवेरिनर

Q.5 डोवेरिनर के ट्रायडस मैं निम्नलिखित तत्व मैं से कौन सा कैल्शियम और बेरियम के साथ रखा गया था ?

Ans- स्ट्रांसियम

Q.6 सोने की परमाणु संख्या ( Au) है ?

Ans- 79

Q.7 पारा का परमाणु संख्या ( Hg) हैं ?

Ans- 80

Q.8 परमाणु संख्या 46 का तत्व किस ब्लॉक में निहित है ?

Ans- d ब्लॉक

Q.9 हेनरी मोसले द्वारा आधुनिक आवर्त सारणी मैं तत्वों को व्यवस्थित किया गया था

Ans- उनकी परमाणु संख्या

Q.10 समान आवर्त के तत्वों में होता है –

Ans- समान कोशो की संख्या

Q.11 आधुनिक आवर्त सारणी में …..आवर्त और ……स्तंभ है ।

Ans- 7 , 18

Q.12 न्यूलैंड के ऑक्टेटस के सिद्धांत में अंतिम तत्व था ?

Ans- Th

Q.13 मेंडलीफ की आवर्त सारणी में कितने तत्व मौजूद थे ?

Ans- 63

Q.14 आधुनिक आवर्त सारणी में अधातुओ की कुल संख्या-

Ans- 20

Q.15 आधुनिक आवर्त सारणी में धातुओं की कुल संख्या

Ans- 91

Q.16 लंथेनइड्स ओर एक्टिनाइड्स में तत्वों की कुल संख्या है ?

Ans- 28

Q.17 आवर्त सारणी में मौजूद उपधातु की कुल संख्या है ?

Ans- 7

Q.18 तत्वों को कितने वर्गों में विभाजित किया गया है ?

Ans- 4

Q.19 परमाणु संख्या 55 से 86के तत्व किस आवर्त से संबंधित हैं ?

Ans- 6

Q.20 परमाणु संख्या 3754 के तत्व किस आवर्त से संबंधित हैं ?

Ans- 5

Q.21 12 वे समूह और 5 वे आवर्त में तत्व उपस्थित है ?

Ans- कैडमियम

Q.22 लाइंथेनाइड्स किस ब्लॉक से संबंधित हैं ?

Ans – F ब्लोक

Q.23 एक्टिनियम किस ब्लॉक से संबंधित है ?

Ans- d ब्लाक

Q.24 तत्व 11 वें समूह और चौथे आवर्त में मौजूद है ?

Ans- तांबा

Q.25 पहले समूह सातवें आवर्त में मौजूद तत्व है

Ans- फ्रैनशियम

ये भी पढ़ें-

General Awareness MCQ for RRB NTPC CBT-2 Exam 2022

इस आर्टिकल में हमने रसायन विज्ञान के अंतर्गत ‘आवर्त सारणी’ से पूछे जाने वाले  (RRB Group D Periodic Table Questionsके कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया जो 23 फ़रवरी 2022 से शुरू होने वाली रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Join Us on Telegram
Follow Us on Facebook

Leave a Comment