RRB Group D Exam 2022: (RRB Group D Polity MCQ) रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड याने आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आवेदक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे कोरोना के चलते कई बार एग्जाम की डेट डालने से अभ्यर्थी काफी निराश थे,आखिरकार रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा लंबे इंतजार के बाद इस परीक्षा का आयोजन नए साल में किया जा रहा है, यह परीक्षा 23 फरवरी 2022 से ऑनलाइन मोड पर आयोजित की जाएगी , एडमिट कार्ड समेत अन्य सभी अपडेट आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी की जाएगी।
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट और प्रीवियस ईयर क्वेश्चंस लाते रहते हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘भारतीय संविधान’ से जुड़े (RRB Group D Polity MCQ) कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो आपकी परीक्षा की तैयारी में बेहद कारगर साबित हो सकते हैं, इसलिए परीक्षा से पूर्व इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ें।
आपको बता दें कि: आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होने वाली है इस परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे, जिनके उत्तर 90 मिनट में देने होंगे सही जवाब देने पर उम्मीदवार को 1 अंक दिया जाएगा और यदि तीन जवाब गलत होंगे तो एक अंक की कटौती होगी।
रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में शामिल होने से पूर्व भारतीय संविधान के इन सवालों को एक बार जरूर पढ़ ले-Indian Polity Model Practice Set Paper for RRB Group D Exam 2022
Q.1 निम्नलिखित वीटो शक्तियों में से कौन राष्ट्रपति को प्रदान नहीं की जाती है ?
a) पूर्ण वीटो
b) पॉकेट वीटो
c) योग्य वीटो
d) संदिग्ध वीटो
Ans – (c)
Q.2 निम्नलिखित में से किस मंत्रालय ने मध्यान्ह भोजन योजना लागू की ?
a) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
b) समाज कल्याण मंत्रालय
c) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
d) गृह मंत्रालय
Ans – (c)
Q.3 भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कितने वर्षों के लिए की जाती है?
a) 2
b) 4
c) 6
d) 5
Ans – (c)
Q.4 भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त थे ?
a) सुनील अरोड़ा
b) एसएस गिल
c) टीएन सेशन
d) सुकुमार सेन
Ans – (d)
Q.5 राज्य के लोक सेवा आयोग का सदस्य कौन चुनता है ?
a) राज्यपाल
b) विपक्ष के नेता
c) राष्ट्रपति
d) मुख्यमंत्री
Ans – (a)
Q.6 राज्यसभा के सदस्य का चुनाव कौन करता है ?
a) प्रत्यक्ष लोक सभा चुनाव
b) विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
c) लोकसभा के निर्वाचित सदस्य
d) विधान परिषद के निर्वाचित सदस्य
Ans – (b)
Q.7 भारत का संविधान गणतंत्र है क्योंकि यहां
a) वयस्क मताधिकार के लिए प्रदान करता है
b) अधिकारों का एक बिल शामिल है
c) कोई वंशानुगत तत्व नहीं है
d) एक निर्वाचित संसद के लिए प्रदान करता है
Ans – (c)
Q.8 भारतीय संविधान में कितने प्रकार की रिट है ?
a) 5
b) 4
c) 3
d) 2
Ans – (a)
Q.9 स्वर्ण सिंह समिति ………….से संबंधित है ?
a) मौलिक अधिकार
b) मौलिक कर्तव्य
c) 1984 के सिख दंगे
d) जलियांवाला बाग हत्याकांड
Ans – (b)
Q.10 निम्नलिखित में से कौन-सी बांग्लादेश की संसद का नाम है ?
a) संसद
b) मजलिस
c) जातीय संसद
d) शोगटू
Ans – (c)
Q.11 निम्नलिखित में से कौन-सा अंतरिम कैबिनेट सदस्य वित्त विभाग का प्रमुख था ?
a) जवाहरलाल नेहरू
b)डॉक्टर जॉन मथाई
c) लियाकत अली खान
d) असफ अली
Ans – (c)
Q.12 निम्नलिखित में से कौन भारत के एक गैर संवैधानिक निकाय है ?
a) केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई
b) वित्त आयोग
c) संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी
d) भारत के महान्यायवादी
Ans – (a)
Q.13 निम्नलिखित में से किस भारतीय राष्ट्रपति ने पद पर सबसे लंबे समय तक कार्य किया?
a) डॉ एस राधाकृष्णन
b) डॉ शंकर दयाल शर्मा
c) आर वेंकटरमन
d) डॉ राजेंद्र प्रसाद
Ans – (d)
Q.14 भारतीय संविधान का प्रारूप तैयार करने में प्रारूपण समिति को कितने दिन लगे ?
a) 210
b) 141
c) 90
d) 240
Ans – (b)
Q.15 राज्यसभा में निम्नलिखित में से कौन सा प्रस्तावों का उपयोग नहीं किया जा सकता है?
a) स्थगन प्रस्ताव
b) संवरक प्रस्ताव
c) अविश्वास प्रस्ताव
d) विशेषाधिकार प्रस्ताव
Ans – (a)
Q.16 राज्य विधानसभा में एक धन विधेयक केवल……….. द्वारा प्रस्तुत किया जा सकता है ?
a) निजी सदस्य
b) मंत्री
c) दोनों a और b
d) इनमें से कोई भी नहीं
Ans – (b)
Q.17 कारावास चरित्र शोध ग्रह और किशोर बंदी संस्थान किस सूची के अंतर्गत आते हैं ?
a) राज्य सूची
b) संघ सूची
c) समिति सूची
d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (a)
Q.18 किसको राज्य के सर्वोच्च विधि अधिकारी के रूप में जाना जाता है ?
a) महाधिवक्ता
b) महा न्यायभिकर्ता
c) महासचिव
d) महान्यायवादी
Ans – (a)
Q.19 भारत की कौन सी सबसे महत्वपूर्ण विशेषता उसे धर्मनिरपेक्ष राज्य का दर्जा देती है ?
a) धर्म राजनीति से अलग है
b) देश किसी भी धर्म को नहीं अपनाता
c) अल्पसंख्यक धर्मों को विशेष आरक्षण दिया जाता है
d) सरकार और सभी धर्मों के कल्याण के लिए काम करती हैं
Ans – (b)
Q.20 इनमें से कौन सा अनुच्छेद सार्वजनिक रोजगार के सार्वजनिक मामलों में अवसर की समानता बताता है ?
a) अनुच्छेद 14
b) अनुच्छेद 15
c) अनुच्छेद 16
d) अनुच्छेद 17
Ans – (c)
ये भी पढ़ें…
RRB Group D Exam 2022: सामान्य विज्ञान के 20 महत्वपूर्ण सवाल, जो परीक्षा के लिए है महत्वपूर्ण
इस आर्टिकल में हमने ‘भारतीय संविधान‘ (Polity Questions for RRB Group D) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया जो 23 फ़रवरी 2022 से शुरू होने वाली रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।