RRB Group D Exam 2022: (GI Tags MCQ for RRB group D) भारतीय रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है!! लंबे समय से टलती आ रही रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तिथियों का ऐलान आखिर कर दिया गया है. यह परीक्षा 23 फरवरी 2022 से ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी जिसे कई चरणों में पूरा किया जाएगा. एग्जाम डेट जारी होने के बाद अभ्यर्थी अब यह जानना चाहते हैं कि उनका एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा इस भर्ती के जरिए लगभग 1 लाख पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी इसके लिए लगभग एक करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा (RRB Group D) के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट/मॉक टेस्ट उपलब्ध करवा रहे हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए भारत में ‘भौगोलिक संकेतन‘ (Geographical Indication) प्राप्त प्रमुख उत्पाद से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं यदि आप भी ग्रुप डी की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ ले- GI Tags MCQ for RRB group D
रेलवे परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘भौगोलिक संकेतन’ पर आधारित, यह सवाल—GI Tag based Important MCQ for RRB Group D Exam 2022
Q.1 भारत में जीआई टैग का स्लोगन क्या है?
(a) अतुल भारत की अमूल्य निधि
(b) अतुल्य भारत अपना भारत
(c) अतुल्य भारत निधि
(d) अपना भारत अतुल्य भारत
Ans- (a)
Q.2 किस राज्य की ‘जुडीमा राइस वाइन’ को जी आई टैग प्रदान किया गया है?
(a) उड़ीसा
(b) कर्नाटक
(c) असम
(d) राजस्थान
Ans- (c)
Q.3 भारत में 2004 में पहला जीआई टैग किसे दिया गया था ?
(a) कड़कनाथ मुर्गे
(b) दार्जिलिंग चाय
(c) बनारसी साड़ी
(d) रसगुल्ले
Ans- (b)
Q.4 किस राज्य के ‘बाड़ा कोल्लम चावल’ को जीआई टैग प्रदान किया गया है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) मणिपुर
(d) नागालैंड
Ans- (c)
Q.5 किस राज्य के ‘अलीबाग सफेद प्याज’ को जीआई टैग प्रदान किया गया है?
(a) मणिपुर
(b) पश्चिम बंगाल
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान
Ans- (c)
Q.6 कहां की ‘गुच्छी मशरूम’ को जीआई टैग प्रदान किया गया है ?
(a) बिहार
(b) पांडुचेरी
(c) गुजरात
(d) गुजरात जम्मू कश्मीर
Ans- (d)
Q.7 किस राज्य के ‘नागा खीरा’ को जीआई टैग प्रदान किया गया है ?
(a) नागालैंड
(b) उड़ीसा
(c) कर्नाटक
(d) तमिल नाडु
Ans- (a)
Q.8 किस राज्य के काले चावल जिसे ‘चाक हाओभी’ कहा जाता है को भौगोलिक सूचकांक (GI टेग) प्रदान किया गया है ?
(a) मेघालय
(b) तमिल नाडु
(c) राजस्थान
(d) मणिपुर
Ans- (d)
Q.9 कन्याकुमारी लौंगको भौगोलिक संकेत जीआई टैग प्रदान किया गया है कन्याकुमारी किस राज्य में स्थित है ?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिल नाडु
(d) केरल
Ans- (c)
Q.10 किस राज्य की सोजत मेहंदी को जीआई टैग प्रदान किया गया है ?
(a) गुजरात
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) हरियाणा
Ans- (c)
Q.11 किस राज्य के चिननौर चावल को जीआई टैग प्रदान किया गया है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) मणिपुर
(d) मध्य प्रदेश
Ans- (d)
Q.12 किस राज्य की सिरार खांग हाथी मिर्च को भोगोलिक सूचकांक जीआई टैग प्रदान किया गया है ?
(a) मणिपुर
(b) तमिल नाडु
(c) राजस्थान
(d) राजस्थान मेघालय
Ans- (a)
Q.13 किस राज्य की दो मिठाई ‘सरभजा’ ओर ‘सरपुरिया’ को भौगोलिक संकेत जीआई टैग प्रदान किया गया है ?
(a) पंजाब
(b) कर्नाटक
(c) बिहार
(d) पश्चिम बंगाल
Ans- (d)
Q.14 किस राज्य की तामेंगलांग संतरे को भौगोलिक सूचकांक ( G I टैग )प्रदान किया गया है ?
(a) मेघालय
(b) तमिल नाडु
(c) राजस्थान
(d) मणिपुर
Ans- (d)
Q.15 भारत में जीआई टैग की शुरुआत कब से की गई ?
(a) 2007 – 2008
(b) 2005 – 2006
(c) 2003 – 2004
(d) 2001 – 2002
Ans- (c)
Q.16 किस राज्य की एडयूर मिर्च और कुट्टी या टदूर आम को G I टैग प्रदान किया गया है ?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) मणिपुर
(d) हरियाणा
Ans- (a)
Q.17 किस राज्य की मशहूर मिर्च डले खुर्सीनी को G I टैग प्रदान किया गया है ?
(a) गुजरात
(b) सिक्किम
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश
Ans- (b)
Q.18 GI टैग की समय सीमा क्या होती है ?
(a) 10 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 50 वर्ष
(d) असीमित समय के लिये
Ans- (a)
Q.19 भौगोलिक संकेत किस एक्ट के अनुसार दिया गया है ?
(a) भारतीय कॉपीराइट अधिनियम 1957 एक्ट
(b) नया डिजाइन अधिनियम 2000
(c) पेटेट एक्ट 1970
(d) भौगोलिक संकेत (पंजीकरण और संरक्षण ) एक्ट 1999
Ans- (d)
ये भी पढ़ें-