RRB GROUP D EXAM 2022: जल्द ही शुरू होगी रेलवे ग्रूप डी भर्ती परीक्षा, विज्ञान के इन सवालों से करें पक्की तैयारी
RRB GROUP D EXAM 2022 General Science MCQ: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी ग्रुप डी के 1 लाख से अधिक पदों पर परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जाना है। 19 फरवरी 2022 को आयोजित होने वाली इस परीक्षा को रेलवे द्वारा अभी तक आयोजित नहीं किया जा सका है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर सकता है।
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में एक करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होने जा रही है। परीक्षा में सामान्य विज्ञान एक बेहद महत्वपूर्ण विषय है जिससे कई सवाल पूछे जाएंगे इस आर्टिकल में हम विज्ञान के कुछ संभावित प्रश्न शेयर कर रहे हैं जो रेलवे द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में अक्सर पूछ लिए जाते हैं।
RRB GROUP D EXAM 2022 General Science Questions-
Q.1 Who invented blood groups A B and O?/ A, B और O ब्लडग्रुपकाआविष्कारकिसनेकियाथा?
(a) Karl Kollar/ कार्ल कोल्लर
(b) Karl Landsteiner/ कार्ल लैंडस्टीनर
(c) Edward Jenner/ एडवर्ड जेनर
(d) Morris Hilleman/ मोरिस हिल्लेमन
Ans:- (b)
Q.2 The science related to heart and their diseases is known as
ह्रदयऔरउसकीबिमारियोंकेअध्ययनसेसम्बंधितविज्ञानंकोक्याकहाजाताहै
(a) Haematology/ हीमोटोलोजी
(b) Herpetology/ हर्पेटोलोजी
(c) Cardiology/ कार्डियोलोजी
(d) Cranobiology/ क्रानोबायोलोजी
Ans:- c
Q.3 निम्नलिखितमेंसेकौन-सेतत्वकारासायनिकप्रतीकलैटिनसेलियागयाहै?/ The chemical symbol of which of the following elements is derived from Latin?
(a) एल्युमिनियम/ Aluminium
(b) क्लोरीन/ Chlorine