[Current Affairs] RRB Group D 2022: रेल्वे परीक्षा पूछे जाएँगे ‘करेंट अफेयर्स’ के सवाल, यहाँ देख 10 महत्वपूर्ण प्रश्न
RRB Group D Exam 2021: (Current Affairs for RRB GROUP D Exam) रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप डी के एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 23 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएगी जिसके एडमिट कार्ड जल्दी ऑफिशल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किए जाएंगे इस परीक्षा में एक करोड़ से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट को करंट अफेयर विषय पर पकड़ बनाना बेहद आवश्यक है. रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में करंट अफेयर विषय से अनेक सवाल पूछे जाएंगे यहां हम वर्ष 2021 के कुछ बेहद महत्वपूर्ण करंट अफेयर सवाल दिए गए हैं जो कि रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते है-
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाएँगे करेंट अफेयर्स के ये महत्वपूर्ण सवाल- Current Affairs for RRB GROUP D Exam 2022
Q1 निम्न में से किस पैरा एथलीट ने टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक नहीं जीता ?
a) सुहास यथिराज
b) मनीष नरवाल
c) प्रमोद भगत
d) कृष्णा नगर
Ans-(a)
Q.2 हाल ही में चर्चा में रही क्रिप्टोकार्प मुथुवरियाना किस एक की प्रजाति है ?
a) सांप
b) मछली
c) मेढक
d) वृक्ष
Ans-(d)
Q.3 हाल ही में ट्राइफेड आदि महोत्सव 2021 का उद्घाटन कहां किया गया है ?
a) राँची
b) भोपाल
c) नई दिल्ली
d) बंगलुरू