RRB Group D Chemistry Practice Set: रेलवे परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले ‘रसायन विज्ञान’ के महत्वपूर्ण सवाल, अभी पढ़े
RRB Group D 2022 Chemistry MCQ: रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा आरआरबी ग्रुप डी के 1 लाख से अधिक पदों पर लिखित परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी 2022 से किया जाएगा, इस परीक्षा के लिए एक करोड़ से भी अधिक उम्मीदवारो ने आवेदन किया है, जिसके चलते यह परीक्षा कई फेस में आयोजित की जाएगी,यदिआप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बेहद अधिक है, ऐसे में परीक्षा में कॉन्पिटिशन बहुत अधिक होगा इसलिए परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए सभी विषयों पर विशेष पकड़ बनानी आवश्यक है,
इस आर्टिकल में हम ‘रसायन विज्ञान’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनकी परीक्षा में पूछे जाने की संभावना अधिक है इसलिए परीक्षा से पूर्व इन सवालों को आपको एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.
रेलवे परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए इन सवालों का अभ्यास एक बार जरूर करें—Railway Group D Exam 2022 Chemistry MCQ Question
Q.1 कांच से प्रचलित प्लास्टिक बनाने के लिए किस प्रकार के कांच का उपयोग किया जाता है ? (Which type of glass is used for making glass reinforced plastic)
(a) पायरेक्स ग्लास/pyrex glass
(b) फ्लिंट ग्लास/flint glass
(c) क्वार्ट्ज ग्लास/quartz glass
(d) फाइबर ग्लास/ fiber glass
Ans- (d)
Q.2 कठोर स्टील में शामिल है (hard Steel contains)
(a) 2 to 5 % carbon
(b) 0.5 to 1.5 % carbon
(c) 1 to 4% carbon
(d) 1 to 4 % carbon
Ans- (b)
Q.3 रेफ्रिजरेटर फ्रीऑन है (the refrigerant freon is)
(a) कैल्शियम टेट्रा फ्लोराइड / calcium tetrafluoride
(b) डिफ्लुओरो डायक्लोरो मीथेन/difluoro dichloro methane
(c) फ्लोरस्पार और फेल्सपार/fluorspar and felspar