RRB Group D 2022 Chemistry प्रैक्टिस सेट: ‘रसायनिक विज्ञान’ के 15 सवाल जो पिछली रेल्वे भर्ती परीक्षा में पूछे गए थे, इन्हें ज़रूर पढ़े लें
RRB Group D Exam 2022: (Chemistry Questions for RRB Group D) भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप डी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी 2022 से किया जाएगा एग्जाम डेट जारी होने के बाद अभ्यर्थी अब यह जानना चाहते हैं कि उनका एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा इस भर्ती के जरिए लगभग 1 लाख पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी इसके लिए लगभग एक करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने लंबे इंतजार के बाद पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा की डेट जारी की है,इसीलिए परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं, यदि आप भी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इस एग्जाम में सफलता के लिए आपको एक विशेष रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस करने की आवश्यकता है, इस परीक्षा के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस क्वेश्चंस और प्रीवियस ईयर क्वेश्चन लाते रहते हैं ,इसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘रसायन विज्ञान’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, (Chemistry Questions for RRB Group D) जिन्हें परीक्षा में शामिल होने से पूर्व आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए।
रसायन विज्ञान के इन सवालों से करें रेलवे परीक्षा की पक्की तैयारी-Chemistry Practice Questions for RRB Group D Exam 2022
Q1. अणु का गठन करने वाले परमाणुओं की संख्या को इसके____ के रूप में जाना जाता है । (The number of atoms that constitute a molecule is known as its_____.)
(a) परमाणु द्रव्यमान (atomic mass)
(b) परमाणु क्रम (atomic sequence)
(c) संयोजकता (valency)
(d) परमाणुकता (atomicity)
Ans:- (d)
Q2. अणु शब्द किसने प्रतिपादित किया? (Who propounded the word ‘molecule’?)
(a) जॉन डॉल्टन(John Dalton)
(b) डेमोक्रिटस (democritus)
(c) ई. रदरफोर्ड (E. Rutherford)
(d) जे.जे. थॉमसन (J.J. Thomson)
Ans:- (b)
Q3. जीवाश्म ईंधन जलने पर मुक्त कार्बन , नाइट्रोजन और सल्फर के ऑक्साइड कहलाते हैं? (The burning of fossil fuels is called free carbon nitrogen and sulfur oxides.)
(a) निष्क्रिय ऑक्साइड (insert oxide)
(b)मूल ऑक्साइड (basic oxide)
(c) अम्लीय ऑक्साइड (acidic oxide)