RRB Group D 2022 Biology प्रैक्टिस सेट 7: ग्रुप डी परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़िए ‘जीव विज्ञान’ के 15 संभावित सवाल
RRB Group D Exam 2022: (Biology GK Questions for RRB group D) आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले लाखों उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ है, क्योंकि रेलवे द्वारा ग्रुप डी परीक्षा के आयोजन की तिथि घोषित कर दी गई है, यह परीक्षा 23 फरवरी 2022 से कई चरणों में आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को अच्छे अंक अर्जित करने के लिए एक विशेष रणनीति के तहत पढ़ाई करना होगा तभी सफलता प्राप्त होगी यदि आप भी इस परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे हैं तो यहाँ दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है ।
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए हम ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी विषयों के प्रैक्टिस क्वेश्चंस और प्रीवियस ईयर क्वेश्चन शेयर कर रहे हैं, उसी क्रम में आज हम ‘जीव विज्ञान’ (Biology GK Questions for RRB group D) के कुछ महत्वपूर्ण प्रैक्टिस क्वेश्चन आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें परीक्षा से पूर्व आपको एक नजर पढ़ लेना चाहिए ।
आपको बता दें कि: इस परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे जिनका जवाब देने के लिए कैंडीडेट्स को 90 मिनट का समय मिलेगा हर सही जवाब के लिए 1 अंक और गलत जवाब के लिए 1/3 अंक मिलेगा। एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर परीक्षा के 4 दिन पहले जारी किए जाने की संभावना है।
रेलवे की परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं जीव विज्ञान के यह महत्वपूर्ण सवाल—RRB Group D Exam 2022 Biology Practice Questions
Q.1 पृथ्वी पर सबसे अधिक बुद्धिमान स्तनधारी है ?
a) डॉल्फिन
b) हाथी
c) हिरण
d) हिप्पोस
Ans-(a)
Q.2 किडनी की संरचनात्मक इकाई है ?
a) न्यूरॉन
b) साईं टोन
c) कीटोन
d) नेफ्रॉन
Ans-(d)
Q.3 निम्नलिखित में से कौन सा प्राणी आम तौर पर अपने घोंसले में अंडे नहीं देता ?
a) गोरैया
b) कोयल