RRB Group D 2021 प्रैक्टिस सेट 6: रेल्वे ग्रुप- “डी परीक्षा के लिए ‘जीवविज्ञान’ के महत्वपूर्ण सवाल, अभी पढ़ें
RRB GROUP D Exam 2022: (RRB Biology Practice Set 6) रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड द्वारा आरआरबी ग्रुप डी के एक लाख से अधिक रिक्त पदों पर 23 फरवरी 2022 से परीक्षा ली जाएगी इस परीक्षा में एक करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं यदि आप भी रेलवे में नौकरी करने के लिए ग्रुप डी परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है
रेलवे परीक्षा में सामान्य विज्ञान एक बेहद महत्वपूर्ण विषय है जहां से अनेक प्रश्न पूछे जाते हैं. यहां हम रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा हेतु जीव विज्ञान के कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जोकि 23 फरवरी से शुरू हो रही रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा मैं पूछे जा सकते हैं यदि आप भी परीक्षा देने जा रहे हैं तो नीचे दिए गए इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ ले-
RRB GROUP D परीक्षा की पक्की तैयारी के लिए जीवविज्ञान के इन सवालों को जरूर पढ़ लें- Biology Practice Set 6 for RRB GROUP-D Exam 2022
1. जुगनू होता है एक :
(a) मोलस्क
(b) कीट
(c) कृमि
(d) सूत्र कृमि
Ans: (b)
2. दीमक को यह भी कहते हैं :
(a) चींटी
(b) लाल चींटी
(c) श्वेत चींटी
(d) श्याम चींटी
Ans:(c)
3. हैलोफाइट्स अच्छी वृद्धि करते हैं–
(a) अम्लीय मृदा में
(b) ठण्डी मृदा में
(c) कैल्शियम युक्त मृदा में