RRB Group D 2022: विगत रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जा चुके है, भौतिक विज्ञान के ये सवाल
RRB Group D 2022 Physics Questions: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी ग्रुप डी के एक लाख से अधिक पढ़ो पर भर्ती परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जाएगा। इस परीक्षा में 1 करोड़ से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे, लिहाजा परीक्षा में अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में अच्छे नंबर हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को “विज्ञान विषय” पर अच्छी पकड़ बनाना बेहद आवश्यक है।इस आर्टिकल में विगत रेलवे भर्ती परीक्षा में भौतिक विज्ञान से पूछे गए सवालों का अध्ययन करेंगे।
Physics Questions for RRB Group D Exam 2022
Q.1 पराबैंगनी किरणों को कौन अवशोषित करता है ?
(a) ओजोन परत
(b) आयन मंडल
(c)नाइट्रोजन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – ( a)
Q.2 हम लोग सूर्य को वास्तविक सूर्योदय से पहले एवं सूर्यास्त के बाद देख सकते हैं इसका कारण है –
(a)परावर्तन
(b) प्रकीर्णन
(c)अपवर्तन
(d) विवर्तन
Ans – ( c)
Q.3 समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब ?
(a) वास्तविक होता है
(b) आभासी होता है
(c) पटल पर बन सकता है
(d) वस्तु से थोड़ा छोटा होता है