RRB Group D 2022 Chemistry प्रैक्टिस सेट: रेल्वे परीक्षा में ‘आवर्त सारणी’ से पूछे जाएँगे ये सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें
RRB Group D 2022: (Periodic Table Based MCQ For Railway Group D) रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप डी के एक लाख से अधिक पदों पर लिखित परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी 2022 से किया जाएगा. यह परीक्षा कई चरणों में पूरी की जाएगी. परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. यदि आप भी ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा (RRB) में एक करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है. ऐसे में परीक्षा में कंपटीशन बहुत अधिक होगा. इसीलिए परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको “सामान्य विज्ञान” विषय पर विशेष पकड़ बनानी आवश्यक है. यहां हम रेलवे भर्ती परीक्षाओं में पूछे गए “रसायन विज्ञान” से आवर्त सारणी (periodic table) के महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं. यह सवाल पिछली रेलवे ग्रुप डी तथा एनटीपीसी cbt-1 परीक्षा में पूछे जा चुके हैं. ऐसे में इन सवालों को सॉल्व कर आप परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के लेवल का अंदाजा लगा सकते हैं.
परीक्षा में पूछे जाएँगे आवर्त सारणी के ये महत्वपूर्ण सवाल- Periodic Table Based MCQ For Railway Group D
Q.1 आधुनिक आवर्त सारणी में गैर – धातुओं की कुल संख्या है ? (Total number of non metals in modern periodic table)
(a) 18
(b) 19
(c) 20
(d) 21
Ans-(c)
Q.2 आधुनिक आवर्त सारणी में कुल कितने तत्व मौजूद हैं?(total how many elements are present in the modern periodic table?)
(a) 115
(b) 118
(c) 112
(d) 128
Ans-(b)
Q.3 तत्वो को ट्रायड्स के रूप में वर्गीकृत करने का पहला प्रयास किया था ? (The first attempt to classify elements as triads was done by)
(a) मेंडेलेव/mendeleev
(b) मोस्ले /Mosley
(c) डोवेनियर /dobereiner