Delhi Sultanate MCQ RRB Group D: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी से विभिन्न चरणों में किया जाएगा। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाले इस परीक्षा से ग्रुप D में विभिन्न पदों के लिए कुल 1,03,769 रिक्तियां भरी जाएंगी। इस भर्ती में ट्रैक मेंटेनर ग्रेड- IV, विभिन्न तकनीकी विभागों (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और एस एंड टी विभागों) में हेल्पर/सहायक, असिस्टेंट पॉइंट्स मैन आदि शामिल हैं। देशभर के एक करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, ऐसे में परीक्षा में कॉन्पिटिशन बहुत टफ होने वाला है, इसलिए परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए जरूरी है एक विशेष रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस करना आवश्यक हैI
रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए इस आर्टिकल में आज हम मध्यकालीन इतिहास के अंतर्गत पूछे जाने वाले ‘दिल्ली सल्तनत’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जिनसे परीक्षा में एक से दो प्रश्न अवश्य ही पूछ लिए जाते हैं, इसलिए परीक्षा में जाने से पहले इन सवालों पर एक नजर अवश्य डाल ले I
दिल्ली सल्तनत (मध्यकालीन इतिहास) के महत्वपूर्ण सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Important MCQ on Delhi Sultanate for RRB Group D Exam 2022
Q.1 दिल्ली सुल्तान का शासन कब प्रारंभ हुआ ?
(a) 1106 ईस्वी
(b) 1206 ईस्वी
(c) 1306 ईस्वी
(d) 1406 ईसवी
Ans – (b)
Q.2 निम्नलिखित में से किसने दिल्ली की सल्तनत पर राज नहीं किया था?
(a) गुलाम वंश
(b) सैयद वंश
(c) खिलजी वंश
(d) गौरी वंश
Ans – (d)
Q.3 गुलाम वंश का संस्थापक कौन था?
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) रजिया
(d) बलबन
Ans – (b)
Q.4 कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी कहां थी?
(a) लाहौर
(b) दिल्ली
(c) अजमेर
(d) लखनौती
Ans – (a)
Q.5 कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु 1210 ईस्वी में किस खेल के दौरान हुई थी?
(a) पोलो
(b) कुश्ती
(c) मलखम
(d) फुटबॉल
Ans – (a)
Q.6 दिल्ली के प्रथम प्रभुता संपन्न इल्तुतमिश को किस उपनाम से जाना जाता है?
(a) गुलामों का गुलाम
(b) राजाओं का राजा
(c) कृषको का मसीहा
(d) तीर्थ यात्रियों का राजकुमार
Ans – (d)
Q.7 किस के सिक्कों पर बगदाद के खलीफा का नाम सर्वप्रथम अंकित हुआ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) अलाउद्दीन मसूद साह
Ans – (b)
Q.8 इल्तुतमिश के शासनकाल में भारत पर किस का आक्रमण हुआ?
(a) चंगेज खां
(b) उलूग खां
(c) नुसरत खां
(d) जलाल खां
Ans – (a)
Q.9 निम्नलिखित में से कौन भारत की प्रथम महिला शासिका थी?
(a) रजिया सुल्तान
(b) चांद बीबी
(c) दुर्गावती
(d) नूरजहां
Ans – (a)
Q.10 दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम क्या था?
(a) जलालुद्दीन बलबन
(b ) ग्यास द्दीन बलबन
(c) शमसुद्दीन बलबन
(d) गाजुद्दीन बलवन
Ans – (b)
Q.11 बलबन ने भारत में किस फारसी त्योहार मनाने की शुरुआत की?
(a) नौरोज ( नव वर्ष )
(b) मोहर्रम
(c) होली
(d) रमजान
Ans – (a)
Q.12 रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी?
(a) इल्तुतमिश की
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक की
( c) नासिरूद्दीन की
(d) बलबन की
Ans – (a)
Q.13 राजा देवी अधिकार से संपन्न है, “इससे मिलता-जुलता सिद्धांत है राजा की गरिमा इस दूसरे सिद्धांत को प्रतिपादित करने वाला प्रथम मुस्लिम शासक था?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) इल्तुतमिश
(d) बलबन
Ans – (d)
Q.14 दिल्ली के खिलजी सुल्तान थे?
(a) मंगोल
(b) अफगान
(c) तुर्क
(d) एक जाट कबीला
Ans – (c)
Q.15 जब उसने राजत्व प्राप्त किया ‘ तो वह शरियत के लिए मो एवं आदेशों से पूर्णतया स्वतंत्र था ‘ ‘बर्नी ने यह कथन किस सुल्तान के लिए कहा है?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) मोहम्मद तुगलक
Ans – (c)
Q.16 1306 ईसवी के बाद अलाउद्दीन खिलजी के समय में दिल्ली के सुल्तान तथा मंगोलों के बीच सीमा क्या थी?
(a) व्यास
(b) रावी
(c) सिन्धु
(d) सतलुज
Ans – (c)
Q.17 अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरी का शासक कौन था ।
(a) रामचंद्र देव
(b) प्रताप रूद्र देव
(c) मलिक काफूर
(d) राणा रतन सिंह
Ans -(a)
Q.18 किसने अपने आप को खलीफा घोषित किया था?
(a) इल्तुतमिश
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) महमूद गजनबी
(d) मुबारक शाह खिलजी
Ans – (d)
Q.19 तुगलक वंश का संस्थापक कौन था?
(a) गाजी मलिक
(b) उजबेग खाँ
(c) मोहम्मद बिन तुगलक
(d) फिरोजशाह तुगलक
Ans – (a)
Q.20 अलाउद्दीन खिलजी के निम्न सेना अध्यक्षों में से कौन सा तुगलक वंश का प्रथम सुल्तान बना?
(a) गाजी मलिक
(b) मलिक काफूर
(c) जफर खान
(d) उजबेग खाँ
Ans – (a)
Q.21 दशमलव प्रणाली पर आधारित सेना का गठन किया था?
(a) मोहम्मद-बिन-तुगलक ने
(b) अलाउद्दीन खिलजी ने
(c) अकबर ने
(d) बलबन ने
Ans – (a)
Q.22 मोहम्मद बिन तुगलक निम्नलिखित में से किस विधा में निपुण था?
(a) खगोल शास्त्र
(b) गणित
(c) आयुर्विज्ञान
(d) यह सभी
Ans – (d)
ये भी पढ़ें-
इस आर्टिकल में हमने मध्यकालीन इतिहास के अंतर्गत ‘‘दिल्ली सल्तनत’ से जुड़े‘ से पूछे जाने वाले (Delhi Sultanate MCQ RRB Group D) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया जो 23 फ़रवरी 2022 से शुरू होने वाली रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।