Results
SSC CHSL 2020-21: आयोग ने जारी किया SSC CHSL टियर-1 परीक्षा का संशोधित परिणाम, ऐसे करे चेक

SSC CHSL 2020 Revised Result Tier-I Exam: कर्मचारी कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा CHSL 2020 परीक्षा टियर-1 के संशोधित परिणाम जारी किए गए हैं. आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी गई है कि 27-10-2021 को जारी किए गए SSC CHSL Tier-1 परीक्षा परिणाम में 45,429 उम्मीदवार Tier-2 परीक्षा के लिए चयनित किए गए थे। दिनांक 10-08-2021 को तीसरी शिफ्ट में आयोजित परीक्षा की आंसर की में गलतियां पाए जाने पर SSC द्वारा रिवाइज्ड आंसर की जारी की गई जिसमें 156 उम्मीदवारों का रिजल्ट रिवाइज्ड किया गया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं.
आपको बता दें कि एसएससी द्वारा चयनित और गैर चयनित उम्मीदवारों के रिवाइज्ड नंबर 14 जनवरी से 31 जनवरी 2022 के बीच ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.
How to Check Tier 1 Revised Result
- उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – ssc.nic.in पर जाना होगा ।
- होमपेज पर, उस अधिसूचना पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ‘Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2020 -Declaration of revised result of Tier-I for appearing in Tier-II (Descriptive Paper).
- वैकल्पिक रूप से, उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल 2020-21 परीक्षा के टियर 1 संशोधित परिणाम के लिए यहां दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक कर सकते हैं ।
- एक नया पेज खुलेगा जहां आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं और कट ऑफ कर सकते हैं।
- यदि आवश्यक हो तो आप इसकी एक प्रति डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं।
संशोधित कट-ऑफ अंक और के टियर- II में उपस्थित होने के लिए शॉर्ट-लिस्ट किए गए उम्मीदवारों की संख्या सीएचएसएल परीक्षा 2020 इस प्रकार है: SSC CHSL 2020 Revised Result CUT OFF
Category | Revised Cut off |
UR | 141.88710 |
SC | 114.16235 |
ST | 108.88518 |
OBC | 139.42190 |
EWS | 117.59855 |
ESM | 72.06370 |
ये भी पढ़ें-
प्रतियोगी परीक्षाओ से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।
Results
RRB Group D Result 2022: खुशखबरी! जारी होने वाला है रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट, इतना रह सकता है कट-ऑफ

RRB Group D Result Update 2022: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर है, बोर्ड जल्द ही रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित करने वाला है। क्योंकि हाल ही में आरआरबी ने रेलवे एनटीपीसी लेवल 5 के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है, इसीलिए यह उम्मीद की जा रही है कि इसी सप्ताह के अंदर ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
रेलवे ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर ग्रुप डी परीक्षा के परिणाम जारी होने की लिंक की सूचना दी हुई है। अतः उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने रिजल्ट के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
कितने पदों पर होगी नियुक्ति
संबंधित भर्ती परीक्षा के अंतर्गत ग्रुप डी के कुल 1.37 लाख विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें से 20 प्रतिशत 20,724 पद अप्रेंटिस के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित है। इस परीक्षा का हिस्सा बनने के लिए 2019 में एक करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था।
कितना रहेगा कट-ऑफ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार परीक्षा में 40 से 45 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए थे, इसके अलावा परीक्षा का लेवल पिछली बार के मुकाबले कठिन था। ऐसे में परीक्षा का कट-ऑफ काफी कम रहेगा। परीक्षा में कट-ऑफ अंक हासिल कर लेने वाले अभ्यर्थीयो को शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) व शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST) में बुलाया जाएगा इसमें सफल उम्मीदवार को मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन कर डॉक्युमेंट वेरिफ़िकेशन कर पोस्टिंग दी जाएगी।
careerpower Education Portal द्वारा जारी सम्भावित रेलवे ग्रुप ड़ी कट-ऑफ नीचे शेअर की गई है
Region-wise Expected RRB Group D Cut Off 2022 List
Ajmer | 72-76 |
Allahabad | 73-77 |
Ahmedabad | 70-74 |
Bengaluru | 60-64 |
Bhopal | 73-77 |
Bilaspur | 68-72 |
Bhubaneshwar | 72-76 |
Chandigarh | 73-77 |
Chennai | 70-74 |
Gorakhpur | 72-76 |
Guwahati | 75-79 |
Kolkata | 79-83 |
Mumbai | 66-70 |
Patna | 75-79 |
Ranchi | 74-78 |
Secunderabad | 68-72 |
ऐसे करे अपना रिजल्ट चेक (How to Check RRB Group D Result 2022)
Step-1 सर्वप्रथम अभ्यर्थी आरआरबी की ऑफिसियल वेबसाइट rrbcdc.gov.in पर विज़िट करे।
Step-2 फिर रिजल्ट एक्टिव होने के पश्चात RRB Group D Result 2022 Level 1 Of 7th CPC Link पर क्लिक करे।
Step-3 आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट की सूची पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
Step-4 उस लिस्ट को देखें और अपना रोल नंबर चेक करें।
Step-5 अभ्यर्थी भविष्य के लिए उस वीडियो को डाउनलोड व प्रिंट निकलवा कर अपने पास रखें।
Read More:
Results
CHSE Odisha 12th Result Realeased Today: आज शाम को जारी हो रहा है ऑडिशा बोर्ड 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम का परिणाम, ऐसे चेक करे

CHSE Odisha 12th Result: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन CHSE, उड़ीसा द्वारा जारी 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का परिणाम आज शाम 4:00 बजे घोषित होगा। आपको बता दें कि कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 27 जुलाई को घोषित किया जा चुका है। छात्र अपना रिजल्ट वैसा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.chseodisha.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
जानिए कब हुई थी परीक्षा
काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन CHSE, उड़ीसा बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल से 31 मई तक रखा था, लेकिन यह एग्जाम 30 मई तक जारी रहा और इलेक्शन के चलते 31 मई को होने वाला एग्जाम को पोस्टपोन करना पड़ा, जिसको 4 जून को आयोजित किया गया था। बता दें कि उड़ीसा बोर्ड 12वीं की परीक्षा मे लगभग 3 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे।
सफलता के लिए इतने अंक है जरूरी
उड़ीसा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्रों को सफलता के लिए 33 से अधिक अंक हासिल करने पड़ेंगे, इससे कम अंक वाले छात्रों को स्थल घोषित कर दिया जाएगा, और उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा मे शामिल होना पड़ेगा।
केसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक
अभ्यर्थी नीचे दिए गए चारों का पालन करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं
1. सबसे पहले छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.chseodisha.nic.in पर जाएं.
2. फिर होम पेज पर 12वी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
3. यहां आपके सामने एक नया पेज से ओपन होगा जिसमें अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर फील करें,
4. अब आपके सामने रिजल्ट शो हो जाएगा इसे आप डाउनलोड कर ले और आवश्यकतानुसार इसका प्रिंट निकलवा ले।
Results
Rajasthan Police Constable Result 2022: कब जारी हो सकता है राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिज़ल्ट, कैसे कर सकेंगे चेक

Rajasthan Police Constable Result 2022: राजस्थान पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जल्द ही राजस्थान पुलिस कांस्टेबल नियुक्ति परीक्षा का रिज़ल्ट जारी किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड द्वारा यह रिज़ल्ट 20 जुलाई 2022 तक जारी किए जाने की संभावनाएँ हैं। हालाँकि आपको बता दें, अभी बोर्ड की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
बोर्ड द्वारा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल नियुक्ति की परीक्षा 13 मई से 16 मई 2022 तक आयोजित कराई गई थी। बता दें, कि बोर्ड नें 14 मई 2022 को होने वाली कांस्टेबल नियुक्ति परीक्षा के दूसरे शिफ्ट की परीक्षा को रद्द कर दिया था। परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द की गई थी। बाद में इस शिफ्ट की परीक्षा 2 जुलाई 2022 को आयोजित कराई गई।
इस परीक्षा के बाद क्या होगी नियुक्ति की प्रक्रिया
बता दें, इस वर्ष इस परीक्षा द्वारा राज्य के पुलिस विभाग में तकरीबन 4388 रिक्त कांस्टेबल पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति कराई जाएगी। अभ्यर्थी जो पहले चरण की परीक्षा में चयनित हुए हैं, उन्हें दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी। उपर्युक्त में चयनित अभ्यर्थी को अंतिम चरण में डॉकयुमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। तीनों चरणों की प्रक्रिया के बाद बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों का चुनाव किया जाएगा।
ऐसे कर सकेंगे अपना रिज़ल्ट चेक (How to Check Rajasthan Police Constable Result 2022)
अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट इन स्टेप्स के जरिये चेक कर सकेंगे-
Step-1. सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
Step-2. होमपेज पर दिख रही “Rajasthan Police Recruitment 2022 Result” की लिंक पर क्लिक करें।
Step-3. एक लिस्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन होगी।
Step-4. इस चुने गए अभ्यर्थियों की लिस्ट में अपना नाम/रोल नं. चेक करें।
Step-5. लिस्ट में नाम होने की स्थिति में संबन्धित पेज को डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Sports Awards || राजस्थान के प्रमुख खेल पुरस्कार
-
Results4 months ago
RRB Group D Result 2022: खुशखबरी! जारी होने वाला है रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट, इतना रह सकता है कट-ऑफ
-
Uncategorized3 years ago
UP Lekhpal Free ebook Download PDF
-
Uncategorized2 years ago
UP Lekhpal Exam 2021: ग्राम समाज और विकास के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Uncategorized2 years ago
NCF-2005 Important Notes In Hindi || राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005
-
CTET2 months ago
UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री
-
Syllabus3 years ago
Best Books for Army Public School (AWES) PGT/TGT/PRT Teacher Exam 2020
-
CTET3 months ago
CTET Exam: 28 व 29 दिसंबर परीक्षा में पूछे गये थे, जीन पियाजे सिद्धांत से सवाल, यहाँ पढ़ें
-
Hindi Pedagogy3 years ago
Hindi Pedagogy For CTET,MP TET, UPTET Exams