Connect with us

REET

REET Exam Date 2022: क्या रीट परीक्षा हो गई है स्थगित?, यहाँ जानें क्या है सच 

Published

on

Advertisement

REET Exam Date 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसईआर) द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा यानि रीट (REET) की परीक्षा तिथियों को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार ही एक न्यूज़ वायरल हो रही है। इस न्यूज़ के अनुसार अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए रीट की परीक्षा को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि आपको बता दें, आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई है। अतः अभ्यर्थी असत्यापित खबरों पर यकीन न करें। 

23 व 24 जुलाई को ही होगी REET परीक्षा 

बीएसईआर द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा यानि रीट 23 व 24 जुलाई 2022 को आयोजित कराया जाना निश्चित किया गया है। इस परीक्षा के लिए एड्मिट कार्ड भी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिये जाएंगे। अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, वे किसी भी प्रकार की गलत खबरों से भ्रमित न हों। अभ्यर्थी केवल उन्हीं खबरों पर भरोसा करें जो बोर्ड नें आधिकारिक वेबसाइट के जरिये प्रेषित की है।   

यहाँ जानें आखिर क्या है मामला 

पिछले कुछ दिनों से लगातार ही सोशल मीडिया पर ये खबर फैलाई जा रही थी कि 23 व 24 जुलाई 2022 को होने वाली रीट परीक्षा की तिथियों को स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में व्हाट्सप पर एक पेपर कटिंग भी वायरल हो रही है, जिसमे परीक्षा तिथि स्थगन का कारण अभ्यर्थियों की परीक्षा स्थगन की मांग तथा उनके द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को बताया जा रहा है। 

Advertisement

आपको बता दें, ये खबर बिलकुल गलत है, आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई है। अभ्यर्थी किसी भी असत्यापित खबरों पर यकीन न करें। चूँकि परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथियों पर ही आयोजित होगी, अतः अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि वे ऐसी किसी भी खबर पर यकीन न करके केवल परीक्षा की तैयारी पर ध्यान दें। यदि परीक्षा तिथियों के स्थगन से संबन्धित या अन्य कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा, तो यह सूचना बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें-

REET Exam 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते है सीडीपी के ये सवाल, अभी पढ़ें

Advertisement

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *