REET
REET 2022 Psychology प्रैक्टिस सेट-2: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते है, मनोविज्ञान के ऐसे सवाल

REET 2022 Psychology Practice Set 2: राजस्थान के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए रीट परीक्षा (REET 2022) जुलाई में आयोजित की जाएँगी. इस परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो चुकी है जो कि 18 मई तक चलेगी. इस बार आयोजित होने वाली REET परीक्षा में बड़े बदलाव किए गए हैं अब REET एक शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी, जिसमें सफल अभ्यर्थी “राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा” में शामिल हो पाएंगे. यदि आप भी REET परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहाँ दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
REET परीक्षा में “शिक्षा मनोविज्ञान” से काफी प्रश्न पूछे जाते हैं अभ्यर्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए मनोविज्ञान पर आधारित सवालों का अध्ययन करना बेहद आवश्यक है. इस आर्टिकल में हम विगत वर्षों में आयोजित की गई शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे गए मनोविज्ञान के कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर शेयर कर रहे हैं. परीक्षा में शामिल होने से पूर्व अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन जरूर कर लेना चाहिए.
Psychology Expected Questions for REET 2022 Level 1 & 2 Exam (Practice Set 2)
Q.1 वह बुद्धि जिसके द्वारा व्यक्ति मूर्त वस्तुओं से जुड़े सम्प्रत्ययों को कुशलता पूर्वक समझता है, क्या कहलाती है ?
(a) व्यवहारिक बुद्धि
(b) सामाजिक बुद्धि
(c) अव्यवहारिक बुद्धि
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.a
Q.2 अभिप्रेरणा का वह सिद्धांत जो कहता है कि मानव का व्यवहार जन्मजात मूल प्रवृतियों पर आधारित होता है। उसके प्रतिपादक हैं ?
(a) विलियम मैक्डूगल
(b) क्लार्क हल
(c) सिगमण्ड फ्रायड
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.a
Q.3 असत्य कथन पहचानिए
(a) आंतरिक अभिप्रेरणा का केन्द्र मनुष्य के भीतर होता है
(b) आंतरिक अभिप्रेरण गीता के सिद्धांत कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन का अनुसरण करता है
(c) बाह्य अभिप्रेरण लक्ष्य पर परिणाम व केन्द्रित नहीं रहता
(d) बाह्य अभिप्रेरण सतत् नहीं रहता इसमें उतार चढ़ाव आते रहते हैं
Ans.c
Q.4 बालक में उपलब्धि अभिप्रेरण (Achievement Motive) के जन्म लेने के पीछे कारक होंगे ?
(a) अभिभावक
(b) विद्यालय
(c) समाज व संस्कृति
(d) उपर्युक्त सभी
Ans.d
Q.5 बुद्धि के विशिष्ट तत्व (special factor) के संबंध में असत्य कथन पहचानिए
(a) स्पीयर मैन के अनुसार यह मानसिक ऊर्जा (Mental Energy ) है
(b) यह एक अर्जित गुण (Acquired) है
(c) यह भिन्न-भिन्न व्यक्तियों में भिन्न-भिन्न मात्रा में होता है
(d) इसका स्वभाव परिवर्तनशील (Changeable Nature) होता है
Ans.a
Q.6 असंगत पहचानिए
(a) कॉलेरिक- पीला पित्त
(b) सांगुआइन-गुलाबी पित्त
(c) मिलनकॉहॉलिक-काला पित्त
(d) फ्लैगमैटिक – श्लेष (कफ)
Ans.b
Q.7 व्यक्तित्व वह है जिसके जरिये यह भविष्यवाणी की जा सकती है कि कोई व्यक्ति किसी परिस्थिति में कैसा व्यवहार करेगा’ व्यक्तित्व की यह परिभाषा किस मनोवैज्ञानिक द्वारा दी हुई है?
(a) ऑलपोर्ट
(b) कैटल
(c) फ्रायड
(d) मॉर्गन
Ans.b
Q.8 मूल पाशविक अंतर्नोद का भण्डार होता है ?
(a) चेतन
(b) अचेतन
(c) A व C दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.b
Q.9 MMPI 02 के संबंध में सत्य कथन है.
(a) इनमें तीन वैधानिक मापनियां व 10 उपमापनियां होती है
(c) इसका भारतीय संस्करण मलिक व जोशी द्वारा तैयार किया गया
(b) इसका निर्माण हैथवे व मैकिन्ले ने किया
(d) उपर्युक्त सभी
Ans.d
Q.10 चित्रगत कुण्ठा परीक्षण (Picture Frustration Test) के आविष्कारक हैं ?
(a) रॉजेन्विग
(b) मौरिनो
(c) फ्रायड
(d) मॉर्गन
Ans.a
Q.11 थस्टर्न के समूह कारक (Group factor) सिद्धांत में निम्न में से कौनसी मानसिक क्षमता सम्मिलित नहीं है –
(a) शाब्दिक अर्थ क्षमता (Verbal Ability)
(b) शब्द प्रवाह क्षमता (Word Fluency)
(c) शब्द साहचर्य क्षमता (Word Association)
(d) प्रत्यक्षण गति क्षमता (Perception)
Ans.c
Q.12 अर्जित अभिप्रेरकों के संदर्भ में सत्य कथन छांटिये
(a) यह जन्मजात नहीं होते
(b) यह सार्विक नहीं होते
(c) यह जीवित रहने के लिए आवश्यक नहीं होते
(d) उपर्युक्त सभी
Ans.d
Q.13 घटकीय बुद्धि (Componential Intelligence) के अंग हैं ?
(a) मेटा घटक (Meta Component)
(b) निष्पादन घटक ( Performance Component )
(c) जान संग्रहण घटक (Knowledge Component)
(d) उपर्युक्त सभी
Ans.d
Q.14 अर्जित अभिप्रेरकों के संदर्भ में सत्य कथन छांटिये
(a) यह जन्मजात नहीं होते
(b) यह सार्विक नहीं होते
(c) यह जीवित रहने के लिए आवश्यक नहीं होते
(d) उपर्युक्त सभी
Ans.d
Q.15 सूची-1 को सूची-2 के साथ सुमेलित कीजिये –
सूची-1
A. बुद्धि का एक कारकीय सिद्धांत
B. बुद्धि का द्विकारकीय सिद्धांत
C. बुद्धि का समूह कारक सिद्धांत
D. बुद्धि का बहुकारक सिद्धांत
सूची-2
1. स्पीयर मैन
2. अल्फ्रेड बिने
3. थार्नडाइक
4. थस्टर्न
सत्य कूट:
(a) 1 2 4 3
(b) 2 1 3 4
(c) 4 3 2 1
(d) 3 4 1 2
Ans.b
इस आर्टिकल में हमने रीट परीक्षा हेतु मनोविज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
Read More:
REET
REET Mains 2023: गणित की ‘शिक्षण विधि’ से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न!

Math Teaching Method For REET Mains: राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन फरवरी माह में किया जाएगा। जिसमें रीट परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में 48 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । अगर आप भी राजस्थान के शासकीय विद्यालयों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं , तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। यहां पर हम जीत मुख्य परीक्षा के लिए नवीनतम परीक्षा पैटर्न के आधार पर प्रैक्टिस सेट नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम गणित की शिक्षण विधियों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं जो कि इस प्रकार हैं।
रीट मुख्य परीक्षा के लिए जरूर पढ़ें गणित शिक्षण विधियों पर आधारित इन प्रश्नों को—REET Mains Math Teaching Method Important Questions
1. ‘गणित, सभी विज्ञानों का द्वार एवं कुंजी है’। यह शब्द कहे हैं?
(1) रोजन बेकन ने
(2) हैमिल्टन ने
(3) प्लेटो ने
(4) बट्रैन्ड रसैल ने
Ans- 1
2. गणित के अध्ययन से एक बच्चे में किस गुण का विकास होता है?
(1) आत्मविश्वास
(2) तार्किक सोच
(3) विश्लेषिक सोच
(4) इनमें से सभी
Ans- 4
3. प्राथमिक स्तर पर गणित का महत्त्व है-
(1) सांस्कृतिक
(2) मानसिक
(3) व्यावहारिक
(4) आध्यात्मिक
Ans- 3
4. ‘सामान्य से विशिष्ट’ का सिद्धान्त निम्न में से किसमें प्रयोग होता है?
(1) आगमन विधि
(2) निगमन विधि
(3) संश्लेषण विधि
(4) विश्लेषण विधि
Ans- 2
5. गणित में किस विधि में हम प्रायः सूत्र तथा नियमों की सहायता लेते हैं?
(1) संश्लेषण
(2) विश्लेषण
(3) आगमन
(4) निगमन
Ans- 4
6. छोटी कक्षाओं में गणित विषय में रुचि उत्पन्न करने के लिए पढ़ाने का तरीका होना चाहिए
(1) मनोरंजक एवं खेल सम्बन्धी
(2) रटने का
(3) आगमन का
(4) निगमन का
Ans- 1
7. निम्न में से किसमें गणित विषय का प्रयोग स्पष्ट रूप से नहीं हो रहा है?
(1) लाभ-हानि
(2) साइकिल चलाना
(3) सब्जियाँ खरीदना
(4) उधार लेना
Ans- 2
8. यदि एक विद्यार्थी गणित विषय में कई बार अनुत्तीर्ण हो जाता है, तो यह जानने के लिए कि गणित की किस विशेष शाखा में वह कमजोर है, निम्न में से कौन-सी विधि प्रयोग में लेंगे?
(1) लिखित कार्य
(2) मौखिक कार्य
(3) निदानात्मक तरीका
(4) उपचारात्मक तरीका
Ans- 3
9. छात्र गणितीय गणना में गति प्राप्त कर सकते हैं-
(1) चर्चा या वाद विवाद द्वारा
(2) मौखिक कार्य द्वारा
(3) लिखित कार्य द्वारा
(4) अभ्यास द्वारा।
Ans- 4
10. प्राथमिक स्तर पर गणित का क्या महत्त्व है?
(1) सांस्कृतिक
(2) सामाजिक
(3) धार्मिक
(4) मानसिक
Ans- 4
11. मनुष्य के जीवन की गतिविधियों में गणित का सर्वाधिक उपयोग होता है, वह है-
(1) सांस्कृतिक
(2) मनोवैज्ञानिक
(3) सामाजिक
(4) आर्थिक
Ans- 4
12. मूल्यांकन का निकटतम सम्बन्ध होता है-
(1) विषयवस्तु से
(2) मूल्यांकन प्रविधियों से
(3) उद्देश्यों से
(4) सीखने की क्रियाओं से
Ans- 3
13. उपलब्धि परीक्षण एवं नैदानिक परीक्षण में अन्तर है-
(1) उद्देश्यों का
(2) प्रकृति का
(3) कठिनाई स्तर का
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans- 1
14. वस्तुनिष्ठ परीक्षण की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशेषता है-
(1) विश्वसनीयता
(2) वैधता
(3) वस्तुनिष्ठता
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- 4
15. कौन-सा कार्य अध्यापक से सम्बन्धित नहीं है?
(1) योजना
(2) मार्गदर्शन
(3) शिक्षण
(4) बजट बनाना
Ans- 4
Read More:-
REET
REET Main Exam: ‘राजस्थान की कला एवं संस्कृति’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल ही पूछे जाएंगे रीट मुख्य परीक्षा में!

Rajasthan Art Culture Quiz For REET Main Exam: राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया जाएगा जिसमें रीट 2022 में सफल हुएअभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे अगर आप भी राजस्थान के शासकीय विद्यालयों में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए रीट मुख्य परीक्षा एक सुनहरा अवसर है यहां पर हम राजस्थान यह कला एवं संस्कृति पर आधारित कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जो कि परीक्षाओं की दृष्टि से बेहद की महत्वपूर्ण है इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व अवश्य कर लेना चाहिए।
परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है राजस्थान सामान्य ज्ञान पर आधारित यह प्रश्न
1. मारवाड़ी बोली के संदर्भ में असत्य कथन है-
(a) मारवाड़ी का साहित्यिक रूप डिंगल कहलाता है।
(b) क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान की सबसे बड़ी बोली है।
(c) राजिया रा सोरठा हाड़ौती बोली में रचित है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- c
2. राजस्थान की भाषा के लिए पहली बार ‘राजस्थानी’ शब्द का प्रयोग किसने किया?
(a) कवि कुशललाभ
(b) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन
(c) सूर्यमल्ल मीसण
(d) जेम्स टॉड
Ans- b
3. सूर्यमल्ल मीसण की रचनाओं में राजस्थान की कौन-सी बोली प्रयुक्त हुई है?
(a) हाड़ौती
(b) ढूंढाड़ी
(c) वागड़ी
(d) मेवाती
Ans- a
4. ‘रांगड़ी’ और ‘नीमाड़ी’ उप-बोलियाँ हैं-
(a) मालवी की
(b) मेवाड़ी की
(c) मेवाती की
(d) वागड़ी की
Ans- a
5. शंकरराव की रचना भीमविलास किस बोली में लिखित है?
(a) मेवाड़ी
(b) हाड़ौती
(c) खैराड़ी
(d) अहीरवाटी
Ans- d
6. निम्नलिखित में से सत्य कथन है-
1. मेवाड़ी बोली उदयपुर, भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ जिलों में बोली जाती है।
2. ग्रियर्सन ने वागड़ी को भीली बोली कहा है।
3. कुवलयमाला में 18 देशी भाषाओं का वर्णन है, जिनमें मरुभाषा का उल्लेख है।
कूट-
(a) 1 व 2
(b) 2 व 3
(c) 1 व 3
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- d
7. तोरावाटी, राजावाटी, नागरचोल किस बोली की उपबोलियाँ हैं?
(a) मेवाड़ी
(b) मारवाड़ी
(c) ढूंढाड़ी
(d) मेवाती
Ans- c
8. निम्नलिखित में से गलत युग्म को पहचानिए ?
(a) ढूंढाड़ी – जयपुर, दौसा, किशनगढ़, टोंक
(b) मेवाती – अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर
(c) हाड़ौती – कोटा, बूँदी, बाराँ, झालावाड़
(d) वागड़ी – जालोर, नागौर, जोधपुर
Ans- d
9. यादवेन्द्र शर्मा द्वारा लिखी गई रचनाएँ है-
1. मेरा युग
2. मेहंदी के फूल
3. खम्मा अन्नदाता
4. एक और मुख्यमंत्री
कूट-
(a) 1 व 2
(b) 2 व 4
(c) 2, 3 a 4
(d) 1, 3 व 4
Ans- c
10. निम्नलिखित में से कन्हैयालाल सेठिया की रचना है-
(a) मेहंदी के फूल
(b) बातां री फुलवारी
(c) पाथल एवं पीथल
(d) हूँ गौरी किण पीव री
Ans- c
11. ‘डिंगल का हैरोस’ किसे कहा जाता है?
(a) सूर्यमल्ल मीसण
(b) के. एम. मुंशी
(c) कृपाराम खिड़िया
(d) पृथ्वीराज राठौड़
Ans- d
12. बापू के तीन हत्यारे रचना के लेखक है-
(a) विजयदान देथा
(b) दयालदास
(c) कन्हैयालाल सेठिया
(d) करणीदान
Ans- a
13. मुहणोत नैणसी जोधपुर के किस शासक के दरबारी विद्वान थे?
(a) राव जोधा
(b) राव मालदेव
(c) महाराजा जसवंतसिंह
(d) महाराजा मानसिंह
Ans- c
14. निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म है-
(a) राम रंजाट – सूर्यमल्ल मीसण
(b) वनफूल – कन्हैयालाल सेठिया
(c) लीलटांस – कृपाराम खिड़िया
(d) एक और मुख्यमंत्री – यादवेन्द्र शर्मा
Ans- c
15. निम्नलिखित में से मणिमधुकर की रचना है-
(a) हड़वाणी
(b) दातार बावनी
(c) धोरां री धोरी
(d) पग-फेरो
Ans- d
Read More:-
REET Mains 2022: परीक्षा में पूछे जाएँगे, स्किनर के सिद्धांत पर आधारित सवाल, पढ़ें 15 प्रश्न
REET
REET Mains Exam 2023: फरवरी माह में होने वाली रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘राजस्थान GK’ के महत्वपूर्ण प्रश्न!

Rajasthan GK Important MCQ For REET Mains: राजस्थान के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती हेतु रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 से 28 फरवरी तक किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023 रखी गई है। अगर आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, और इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न शेयर कर रहे हैं, जो कि इस प्रकार हैं।
राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न—REET Mains 2023 Rajasthan GK Important MCQ
1. मेवाड़ के मगरा क्षेत्र के भीलों के ‘कालाजी’ हैं?
(1) केसरियानाथ जी
(2) ऋभषदेव जी
(3) आदिनाथ जी
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- 4
2. मयूरध्वजगढ़ किले को कहा जाता है?
(1) मेहरानगढ़ दुर्ग
(2) सोनारगढ़ दुर्ग
(3) गागरोन दुर्ग
(4) रणथम्भौर दुर्ग
Ans- 1
3. सूधामाता का मंदिर स्थित है?
(1) बाड़मेर में
(2) जालौर में
(3) जयपुर में
(4) सीकर में
Ans- 2
4. देवीकुण्ड सागर की छतरियाँ कहाँ पर स्थित हैं?
(1) उदयपुर
(2) जैसलमेर
(3) जयपुर
(4) बीकानेर
Ans- 4
5. राजस्थान में मूर्तिकला के लिये कौन-सा शहर विख्यात है?
(1) अजमेर
(2) कोटा
(3) भीलवाड़ा
(4) जयपुर
Ans- 4
6. गौड़वाड़ी बोली का क्षेत्र है?
(1) चूरू
(2) बंदी
(3) सिरोही
(4) अलवर
Ans- 3
7. ‘अचलदास खींची री वचनिका’ से कहाँ का इतिहास मुख्य रूप से ज्ञात होता है?
(1) जालोर
(2) जैसलमेर
(3) अजमेर
(4) गागरोण
Ans- 4
8. ईसबगोल का सर्वाधिक उत्पान किस जिले में होता।
(1) उदयपुर में
(2) जालौर में
(3) राजसमंद में
(4) नागौर में
Ans- 2
9. राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान केन्द्र स्थित है ?
(1) आविकानगर (टोंक)
(2) पथमेड़ा (जालौर)
(3) बस्सी (जयपुर)
(4) जोड़बीड़ (बीकानेर)
Ans- 4
10. सहकारी साख समितियों का ढाँचा है?
(1) एक स्तरीय
(2) दो स्तरीय
(3) तीन स्तरीय
(4) चार स्तरीय
Ans- 3
11. सुमेलित कीजिए
पार्क स्थान
(A) स्टोन पार्क i. नीमराना (अलवर)
(B) बायो-टेक्नोलोजी पार्क ii. जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर
(C) सूचना तकनीक पार्क iii. सीतापुरा (जयपुर)
(D) जापानीज पार्क iv. धौलपुर व करौली
कूट:
(A) (B) (C) (D)
(1) iv iii ii i
(2) ii iii iv i
(3) iii ii i iv
(4) i vi ili ii
Ans- 1
12. बैराठ में जो पुरातात्विक अवशेष मिले हैं वे किस काल से संबंधित हैं?
(1) मौर्यकाल
(2) गुप्तकालय
(3) मध्यकाल
(4) उत्तर-गुप्तकाल
Ans- 1
13. राजस्थान के किस क्षेत्र में पीडमान्ट मैदान स्थित है?
(1) उत्तर-पूर्व
(2) पूर्वी मैदानी प्रदेश
(3) दक्षिण
(4) दक्षिण मैदानी प्रदेश
Ans- 2
14. मेजा बाँध कहाँ है?
(1) भीलवाड़ा
(2) बाँसवाड़ा
(3) अजमेर
(4) उदयपुर
Ans- 1
15. सामान्यतया राजस्थान को कितने जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है?
(1) पाँच
(2) चार
(3) छः
(4) तीन
Ans- 1
Read Also:-
REET Mains 2022: परीक्षा में पूछे जाएँगे, स्किनर के सिद्धांत पर आधारित सवाल, पढ़ें 15 प्रश्न
-
Results10 months ago
RRB Group D Result 2022: खुशखबरी! जारी होने वाला है रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट, इतना रह सकता है कट-ऑफ
-
Uncategorized3 years ago
UP Lekhpal Free ebook Download PDF
-
Uncategorized2 years ago
UP Lekhpal Exam 2021: ग्राम समाज और विकास के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Uncategorized3 years ago
NCF-2005 Important Notes In Hindi || राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005
-
CTET8 months ago
UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री
-
Syllabus3 years ago
Best Books for Army Public School (AWES) PGT/TGT/PRT Teacher Exam 2020
-
CTET9 months ago
CTET Exam: 28 व 29 दिसंबर परीक्षा में पूछे गये थे, जीन पियाजे सिद्धांत से सवाल, यहाँ पढ़ें
-
Uncategorized3 years ago
Essay on Ramayana In Sanskrit || रामायण संस्कृत निबंध