REET EXAM 2022: राजस्थान के प्राचीन इतिहास से जुड़े ऐसे सवाल, जो जुलाई में होने वाली REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े!
Rajasthan History Important Questions for REET: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन आगामी जुलाई माह में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा किया जाएगा जिस के आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल 2022 से जारी है जो कि अब 20 मई तक चलेंगी यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो ऐसे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस क्वेश्चंस उपलब्ध करवा रहे हैं साथ ही विगत वर्षों में पूछे जा चुके सवालों का संग्रह भी शेयर कर रहे हैं इसी क्रम में आज हम आपके लिए राजस्थान के इतिहास से जुड़े कुछ ऐसे सवाल हैं जिनके परीक्षा में पूछे जाने की संभावना बेहद प्रबल है इसलिए इन्हें एक नजर जरूर पढ़ें.
परीक्षा से पूर्व राजस्थान के इतिहास की इन सवालों को हल कर चेक करें, अपना स्कोर——REET Exam 2022 level 1 and 2 Rajasthan History Practice Set
1. मोहम्मद गौरी की भारत में प्रथम पराजय किस युद्ध में हुई?
(a) तराइन – 1191
(b) तराइन – 1192
(c) आबू अन्हिलवाड़ा-1178
(d) उपरोक्त सभी में
Ans.c
2. पृथ्वीराज चौहान के घोड़े का क्या नाम था?
(a) बादल
(b) चेतक
(c) स्कन्ध
(d) नाट्यारम्भा
Ans.d
3. मिथकों के अनुसार पृथ्वीराज चौहान की समाधि कहाँ पर स्थित है?
(a) गजनी
(b) तराइन
(c) करनाल
(d) अजमेर