REET EXAM 2022 CDP MCQ: राजस्थान में होने वाली REET की परीक्षा में पूछे जाएंगे CDP के ऐसे सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

REET CDP Practice Questions: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं जुलाई माह में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा के सिलेबस का गहनता से अध्ययन करें और अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें तभी परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता अर्जित की जा सकती है, रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस क्वेश्चंस उपलब्ध करवाए जा रहे हैं उसी क्रम में आज हम आपके लिए CDP यानी बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के ऐसे (REET CDP Practice Questions) सवाल लाए हैं जो परीक्षा के पैटर्न पर आधारित है इसलिए आपको एक नजर इन्हें अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले CDP के संभावित सवाल, यहां पढ़िए—REET Exam 2022 CDP Practice MCQ Questions

Q. एक विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विधर्थियो की विभिन्न संवेगात्मक समस्याओं के कारणों को पहचानने व उन्हें दूर करने हेतु कौन-सा अनुसंधान किया जाता है ?

(A) क्रियात्मक अनुसंधान / Action Research

(B) गुणात्मक अनुसंधान / Qualitative Research

(C) ऐतिहासिक अनुसंधान / Historical Research

(D) वर्णनात्मक अनुसंधान / Descriptive Research

Ans. A

Q. अल्बर्ट बाण्डूरा के अनुसार निरीक्षणात्मक अधिगम हेतु चार परिस्थितियाँ आवश्यक है। इन परिस्थितियों का सही क्रम है

(A) अनुप्रेरणा अवधान धारणा

(B) अवधान अनुप्रेरणा धारणा पुनरुत्पादन

(C) अवधान धारणा – पुनरुत्पादन अनुप्रेरणा

(D) अवधान धारणा अनुप्रेरणा पुनरुत्पादन

Ans. C

Q. जब हम वर्तमान ‘स्किमा’ का प्रयोग बाह्य जगत् क विश्लेषण हेतु करते हैं, तब उसे कहा जाता है

A) आत्मसात्मीकरण / Assimilation

B) सम्बन्ध / association

C) अनुकूलन / adaptation

D) संतुलन / equilibrium

Ans. A

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्षेपीय परीक्षण (projectile test) की विशेषता नहीं है ?

(A) अस्पष्ट उद्दीपक / ambuguous stimulus

(B) अनुक्रिया की स्वतन्त्रता / freedom of respond

(C) व्यक्तिपरक प्रत्यक्षण / subjective perception

(D) वस्तुनिष्ठ व्याख्या / objective interpretation

Ans. D

Q. प्रासंगिक अन्तर्बोध (contextual intuition) परीक्षण व्यक्तित्व को मापने की

(A) आत्मनिष्ठ (subjective) विधि है

(B) वस्तुनिष्ठ (objective) विधि है

(C) प्रक्षेपीय (projective) विधि है

(D) प्रयोगात्मक (experimental) विधि है

Ans. C

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा सृजनात्मकता (creativity) की ओर ले जाता है ?

(A) सांवेगिक (emotional) चिन्तन

(B) अभिसारी (convergent) चिन्तन

(C) अपसारी (divergent) चिन्तन

(D) अहंवादी (egoist) चिन्तन

Ans. C

Q. सिग्मण्ड फ्रायड के अनुसार अचेतन मन की विशेषताओं क ज्ञात करने की सर्वाधिक उपयुक्त विधि कौन-सी है ?

(A) वैयक्तिक अध्ययन / case study

(B) स्वप्न विश्लेषण / dream analysis

(C) समाजमिति तकनीक / Sociometric Techniques

(D) साक्षात्कार / interview

Ans. B

Q. निम्नलिखित विकल्पों में से क्या बाल अपराध (child crime) का कारण हो सकता है –

(A) माता-पिता में अनबन रहना

(B) परिवार के सदस्यों का सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार 

(C) परिवार में रहने वाले सदस्यों में आप की सहमति हो ना 

(D) समृद्ध (Prosperous) परिवार

Ans. A

Q. बालकों के मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम (RTI), 2009 में निम्न में से किस पर ध्यान नहीं दिया गया है ?

(A) अध्यापकों को प्रशिक्षण सुविधा ( training facility) प्रदान करना

(B) घुमन्तु बालकों के प्रवेश को सुनिश्चित करना

(C) एकेडमिक कलेन्डर को निर्धारित करना

(D) 14 वर्ष के पश्चात शिक्षा व्यवस्था

Ans. D

Read More:-

REET 2022 Psychology MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते है, शिक्षा मनोविज्ञान के ये सवाल

REET 2022 Sanskrit Teaching Method MCQ: संस्कृत की शिक्षण विधियां से जुड़े 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

इस आर्टिकल में हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु “CDP” के कुछ (REET CDP Practice Questions) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़े सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर करें जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Join Us on Telegram (REET 2022 ONLY)

Leave a Comment