REET EXAM 2022 CDP MCQ: राजस्थान में होने वाली REET की परीक्षा में पूछे जाएंगे CDP के ऐसे सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?
REET CDP Practice Questions: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं जुलाई माह में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा के सिलेबस का गहनता से अध्ययन करें और अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें तभी परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता अर्जित की जा सकती है, रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस क्वेश्चंस उपलब्ध करवाए जा रहे हैं उसी क्रम में आज हम आपके लिए CDP यानी बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के ऐसे (REET CDP Practice Questions) सवाल लाए हैं जो परीक्षा के पैटर्न पर आधारित है इसलिए आपको एक नजर इन्हें अवश्य पढ़ लेना चाहिए.
रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले CDP के संभावित सवाल, यहां पढ़िए—REET Exam 2022 CDP Practice MCQ Questions
Q. एक विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विधर्थियो की विभिन्न संवेगात्मक समस्याओं के कारणों को पहचानने व उन्हें दूर करने हेतु कौन-सा अनुसंधान किया जाता है ?
(A) क्रियात्मक अनुसंधान / Action Research
(B) गुणात्मक अनुसंधान / Qualitative Research
(C) ऐतिहासिक अनुसंधान / Historical Research
(D) वर्णनात्मक अनुसंधान / Descriptive Research
Ans. A
Q. अल्बर्ट बाण्डूरा के अनुसार निरीक्षणात्मक अधिगम हेतु चार परिस्थितियाँ आवश्यक है। इन परिस्थितियों का सही क्रम है
(A) अनुप्रेरणा अवधान धारणा
(B) अवधान अनुप्रेरणा धारणा पुनरुत्पादन
(C) अवधान धारणा – पुनरुत्पादन अनुप्रेरणा
(D) अवधान धारणा अनुप्रेरणा पुनरुत्पादन
Ans. C
Q. जब हम वर्तमान ‘स्किमा’ का प्रयोग बाह्य जगत् क विश्लेषण हेतु करते हैं, तब उसे कहा जाता है
A) आत्मसात्मीकरण / Assimilation
B) सम्बन्ध / association
C) अनुकूलन / adaptation
D) संतुलन / equilibrium