REET 2022: रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, जीन पियाजे सिद्धांत के इन सवालों से करें परीक्षा की पक्की तैयारी
Jean Piaget Theory-Based MCQ for REET Exam 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट लेवल 1 लेवल 2 परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड जल्द ही अधिकारी बेबसाइट पर जारी किए जाएँगे. रीट परीक्षा इसी महीने 23 तथा 24 जुलाई को आयोजित की जानी है। शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले 17 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगें। यदि आप भी रीट परीक्षा देने जा रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
रीट परीक्षा में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत जीन पियाजे के सिद्धांत पर आधारित काफी सवाल पूछे जाते हैं यहां हम विगत परीक्षाओं में पूछे गए जीन पियाजे के सिद्धांत पर आधारित महत्वपूर्ण सवालों को शेयर कर रहे हैं यह सवाल आपको परीक्षा की बेहतर तैयारी करने में सहायक होंगे.
जीन पियाजे के सिद्धांत से परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित सवाल- REET 2022 Jean Piaget Theory-Based MCQ
Q.1 जीन पियाजे के अनुसार अनुकूलन……….द्वारा होता है।
a. आत्मसात्करण
b. समंजन
C. अनुभव
d. आत्मसात्करण तथा समंजन
Ans-d
Q2. नवीन जानकारी को शामिल करने के लिए वर्तमान स्कीमा (अवधारणा) में बदलाव की प्रक्रिया… कहलाती है
a. अनुकूलन
b. आत्मसात्करण
C. समायोजन
d. अहंकेन्द्रिता
Ans- c
Q.3 पियाजे के सिद्धांत के अनुसार, बच्चे निम्न में से किसके द्वारा सीखते हैं?
a. सही प्रकार से ध्यान लगाकर जानकारी को याद करना-
b. समाज के आर्थिक योग्य सदस्यों के द्वारा उपलब्ध कराए गए सहारे के आधार पर-
c. अनुकूलन की प्रक्रियाएँ-