Site icon Education Gyan

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई में, पेपर में पूछे जाते है राज्य से सम्बंधित ये सवाल, अभी पढ़ें

REET 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा 2022 हेतु आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू कर दी गई है जोकि 18 मई तक चलेगी. राजस्थान के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. यदि आप भी रीट परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके बेहद काम की है.

रीट परीक्षा का आयोजन 23 व 24 जुलाई 2022 को किया जाएगा, ऐसे में देखा जाए तो अभ्यर्थीयो के पास परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत कम समय शेष रह गया है. रीट परीक्षा में राजस्थान सामान्य ज्ञान से कई सवाल पूछे जाएंगे, इसीलिए इस परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को “राजस्थान सामान्य ज्ञान” से संबंधित भी सवालों की जानकारी होना बेहद जरूरी है. यहां हम विगत रीट परीक्षाओं में पूछे गए राजस्थान सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल शेयर कर रहे हैं.

रीट परीक्षा में पूछे जा सकते है राजस्थान सामान्य ज्ञान के ये सवाल- Rajasthan GK Questions for REET 2022 Exam

Q.1 युब्लेफरिस नामक सुंदर छिपकली निम्न में से किस अभयारण्य में देखी जा सकती है

(अ) फलवारी की नाल अभयारण्य

(ब) सज्जनगढ़ अभयारण्य

(स) माउण्ट आबू अभयारण्य

(द) बंध बारेठां अभयारण्य

Ans. स

Q राजस्थान में सोयाबीन अनुसंधान केन्द्र निम्न में से कहाँ स्थित है

(अ) बांसवाड़ा

(ब) उदयपुर 

(स) श्रीगंगानगर 

(द) बीकानेर

Ans. अ

Q राजस्थान में प्रथम सहकारी बैंक की स्थापना 1904 में कहाँ पर की गई –

(अ) डीग भरतपुर –

(ब) भिनाय अजमेर

(स) अजमेर

(द) भरतपुर

Ans. अ

Q निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है –

(अ) भारत की प्रथम रेल सेवा 16 फरवरी, 1853

(ब) राजस्थान की प्रथम रेल सेवा 1874

(स) राजस्थान की प्रथम मेट्रो 3 जून, 2015

(द) राजस्थान की प्रथम रेल बस 1994

Ans. अ

Q आबू पर्वत पर पाई जाने वाली निम्न में से जहरीली घास कौन-सी है?

(अ) गाजर घास

(ब) अञ्जन घास

(स) लेण्टाना घास

(द) ऐंचा घास

Ans. स

Q खिल्ला-बेल्का (सिरोही) में सर्वाधिक भण्डार किस खनिज के है?

(अ) वरमीक्यूलाइट

(ब) सिलिका रेत

(स) बैराइट्स

(द) वोलस्टोनाइट

Ans. द

Q निम्न में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है –

(अ) राजस्थान का जनसंख्या घनत्व 200 –

(ब) राजस्थान का लिंगानुपत 928

(स) राजस्थान की साक्षरता 66.1 प्रतिशत

(द) उपर्युक्त सभी सही सुमेलित है

Ans. द

Q मारवाड़ क्षेत्र में किसी प्रसिद्ध व्यक्ति की मृत्यु के अवसर पर गाया जाने वाला गीत है –

(अ) मरसिया

(ब) लसकरिया

(स) ओल्यूं

(द) लूर

Ans. अ

Q निम्न में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है –

(अ) गीदड़ व चंग नृत्य शेखावाटी –

(ब) भवाई व रण नृत्य मेवाड़

(स) कबूतरी नृत्य पाली

(द) मेहन्दी व दूंटिया नृत्य विवाह के नृत्य।

Ans. स

Q. निडरी नवमी का त्यौहार कब मनाया जाता है –

(अ) आषाढ़ शुक्ल नवमी

(ब ) श्रावण कृष्ण नवमी 

(स) कार्तिक शुक्ल नवमी

(द) चैत्र शुक्ल नवमी

Ans. ब

Q निम्न में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है –

(अ) बागड़ी डूंगरपुर व बांसवाड़ा

(ब) निमाड़ी- दक्षिणी क्षेत्र में 

(स) मेवाती- अलवर व भरतपुर

(द) जगरौती बाड़मेर

Ans. द

Q सहरिया जनजाति के लोग पेड़ों पर मचाननुमा छोटी झोपड़ी बनाते है, जिसे कहा जाता है –

(अ) पंचताई, एकदसिया व चौरासिया

(ब) गोपना, कोरूआ या टोपा ,

(स) लहंगी व आल्हा

(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans. ब

Q निम्न में से किस लोकदेवता की फड़ सबसे प्राचीन व सबसे लम्बी फड़ है –

(अ) पाबू जी

(ब) देवनारायण जी

(स) वीर तेजा जी

(द) हड़बू जी

Ans. ब

Q. दीवान शाह की दरगाह किस जिले में स्थित है –

(अ) धौलपुर

(ब) चितौड़गढ़ 

(स) बूंदी 

(द) अजमेर

Ans. ब

Q. किस किले में सर्वप्रथम ईंटों का प्रयोग हुआ है –

(अ) गागरोन

(ब) जैसलमेर

(स) भटनेर

(द) मैग्जीन

Ans. स

इस आर्टिकल में हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण विषय “राजस्थान सामान्य ज्ञान” (Rajasthan GK Questions for REET) के कुछ संभावित प्रश्नों का अध्ययन किया है. इस परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट व प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने की आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

ये भी पढ़ें-

REET EXAM 2022 CDP MCQ: राजस्थान में होने वाली REET की परीक्षा में पूछे जाएंगे CDP के ऐसे सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

REET 2022 Sanskrit Teaching Method MCQ: संस्कृत की शिक्षण विधियां से जुड़े 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

Exit mobile version