Railway NTPC CBT-2 General Awareness MCQ: क्या आप जानते है इन समसमायकी सवालों के जबाब?
Railway NTPC CBT-2 GA MCQ: रेलवे एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा के आयोजन का समय बेहद नजदीक है मई में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना बेहद आवश्यक है.
यहाँ हम रेलवे भर्ती परीक्षा CBT 2 हेतु समसमायकी सवालों का अध्ययन करेंगे, ये सवाल आगामी रेलवे परीक्षाओं में पूछे जा सकते है ऐसे में अभ्यर्थीयो को इन सवालों के एक नज़र जरूर पढ़ लेना चाहिए।
Q.1 First cow hospital Surbhi Aarogyashala, of Northeast inaugurated in which city? पूर्वोत्तर के पहले गाय अस्पताल, सुरभि आरोग्यशाला का उद्घाटन किस शहर में किया गया?
(A) Golaghat, Assam
(B) Dibrugarh, Assam
(C) Guwahati, Assam
(D) Nagaon, Assam
Ans. B
Q.2 National Cadet Corps (NCC), the largest uniformed youth organisation in the world, has celebrated its 72nd Raising Day on which day? विश्व के सबसे बड़े वर्दीधारी युवा संगठन, राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) ने किस दिन अपना 72वां स्थापना दिवस मनाया?
(A) 20 November
(B) 22 November
(C) 21 November
(D) 16 November
Ans. B
Q.3 Legendary footballer, Diego Maradona, widely regarded among the greatest football players of all time passed away. He was from which country?/ महान फुटबालर, डिएगो माराडोना, व्यापक रूप से सभी समय के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक का निधन हो गया। वह किस देश से थे?
(A) Argentina
(B) China
(C) Japan