RRB Group D 2022 Physics MCQ Test: भौतिक विज्ञान के इन सवालों को हल करके करके, परखे अपनी तैयारी का स्तर
Railway Group D 2022 Physics MCQ: RRB याने रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी के 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन बेहद जल्दी किया जाएगा. इस परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए हम इस आर्टिकल में ‘भौतिक विज्ञान’ (Physics) के कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें परीक्षा में पूछे जाने की संभावना प्रबल है अतः परीक्षा से पूर्व आप को इन सवालों को जरुर पढ़ लेना चाहिए।
ग्रुप डी की परीक्षा देने जा रहे हैं तो ‘भौतिक विज्ञान’ के सवालों को जरूर पढ़ ले−Railway Group D 2022 Physics MCQ
Q.1 इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रीसिपिटेटर का उपयोग नियंत्रित करने के लिए किया जाता है ?
(A) वायु प्रदुषण
(B) जल प्रदुषण
(C) ठोस अपशिष्ट
(D) ध्वनि प्रदुषण
Ans-(A)
Q.2 एक सेकंड लोलक का आवर्तकाल है ?
(A) 1 सेकंड
(B) 2 सेकंड
(C) 0.5 सेकंड
(D) 1-5 सेकंड
Ans-(B)
Q.3 सर्दियो में ठंडे देशों में झीले जम जाती है, जिससे पानी नीचे रह जाता है –
(A) 0 डिग्री सेल्सियस
(B) 0 डिग्री फारेनहाइट
(C) 4 डिग्री सेल्सियस