RRB Group D Exam 2022: सामान्य विज्ञान के 20 महत्वपूर्ण सवाल, जो परीक्षा के लिए है महत्वपूर्ण
RRB Group D Exam 2022: (Science MCQ for RRB Group D) रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी गई है यह परीक्षा 23 फरवरी 2022 से कई चरणों में आयोजित की जाएगी जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किए थे उन्हें अब परीक्षा की तैयारी तेज कर देनी चाहिए. इस परीक्षा 100 प्रश्न जनरल साइंस,जनरल इंटेलिजेंस,मैथमेटिक्स,जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स से सवाल पूछे जाते हैं.
रेलवे भर्ती में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवार को एक सही रणनीति के साथ पढ़ाई करना बेहद जरूरी है हम रोजाना रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा हेतु सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर मॉक टेस्ट रिवीजन क्वेश्चन शेयर कर रहे हैं इसी के तहत आज हम सामान्य ज्ञान के कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा में कई बार पूछे जा चुके हैं इसीलिए उम्मीदवार को इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।
रेल्वे ग्रूप D परिक्ष में पूछे जाएँगे सामान्य विज्ञान के ऐसे सवाल- General Science MCQ for RRB Group D Exam 2022
Q1. पादप कोशिका भित्ति मुख्य रूप से किसकी बनी होती है?
(a) लिपिड
(b) विटामिन
(c) सेलूलोज
(d) प्रोटीन
Ans:-(c)
Q2.निम्न में से कौन धनावेशित कण है?
(a) प्रोटॉन
(b) न्यूट्रॉन
(c) पोजीट्रान
(d) a और c दोनो
Ans:-(d)
Q3. निम्नलिखित में से एक कार्बन का एक अपरूप नहीं है?
(a) हीरा
(b) सीसा
(c) क्यूमीन