Site icon Education Gyan

RRB Group D Static GK Set Paper: रेलवे परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘सामान्य ज्ञान’ के 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए

Railway Group D 2022 Static GK: भारतीय रेलवे में ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का सालों का इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है। यदि आप इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है। आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट और प्रीवियस ईयर क्वेश्चंस लाते रहते हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए  ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े (Railway Group D 2022 Static GK) कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो आपकी परीक्षा की तैयारी में बेहद कारगर साबित हो सकते हैं, इसलिए परीक्षा से पूर्व इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ें।

रेलवे में सफलता प्राप्त करने के लिए सामान्य ज्ञान के सवालों का अभ्यास जरूर करें—Railway Group D Exam 2022 Static GK Questions

Q.1 क्रिकेट खिलाड़ियों के मध्य ‘हॉलीवुड ‘कहा जाता है –

(a) वसीम अकरम को

(b) जैक कैलिस को

(c) शेन वॉर्न को

(d) सभी को

Ans – (c)

Q.2 निम्नलिखित में कौन सा अंतर्राष्ट्रीय दिवस मार्च के माह में नहीं मनाया जाता है ।

(a) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

(b) विश्व पर्यावरण दिवस

(c) विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस

(d) विश्व वानिकी दिवस

Ans – (b)

Q.3 ‘बहुजन हिताय बहुजन सुखाय ‘किसका ध्येय वाक्य है ।

(a) भारतीय शिल्प परिषद

(b) आई . सी . सी . आर .

(c) ऑल इंडिया रेडियो

(d) साहित्य अकादमी

Ans -(c)

Q.4 किस दिन भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

(a) 15 जुलाई

(b) 29 अगस्त

(c) 2 सितंबर

(d) 26 जून

Ans – (b)

Q.5 ‘विश्वकवि ‘के उपनाम से किन्हे जाना जाता है ।

(a) समुद्रगुप्त

(b) रविंद्र नाथ टैगोर

(c) चंद्रगुप्त ॥

(d) विलियम शेक्सपियर

Ans – (b)

Q.6 निम्नलिखित में से कौन -से युग्म सुमेलित नही है ।

(a) अरुंधति राय – द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स

(b) किरण देसाई – द इन्हेरिटेंस ऑफ लॉस

(c) जुम्मा लाहिड़ी- द नेमसेक

(d) मोहम्मद कैफ -सनी डेज

Ans – (d)

Q.7 निम्नलिखित वैज्ञानिकों में से कौन बेटे के साथ भौतिकी के नोबेल पुरस्कार का सहविजेता था ।

(a) मैक्स प्लैंक

(b) अल्बर्ट आइंस्टाइन

(c) विलियम हेनरी लॉरेंस ब्रैग

(d) एनरिको फर्मी

Ans – (c)

Q.8 जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक जनसंख्या वाला केंद्र शासित प्रदेश कौन है ।

(a) चंडीगढ़

(b) पुडुचेरी

(c) अंडमान निकोबार द्वीप समूह

(d) दिल्ली

Ans – (d)

Q.9 निम्न में कौन-सा प्रक्षेपास्त्र ‘भूमि से वायु ‘ में जाने वाला प्रक्षेपास्त्र है ?

(a) त्रिशूल

(b) K -15 सागरिका

(c) ब्रह्मोस

(d) अग्नि

Ans – (a)

Q.10 अंतरिक्ष यात्रियों को प्रशिक्षित करने के लिए निम्न में से किस खेल का प्रयोग किया जाता है ।

(a) तलवारबाजी

(b) उत्पन्न

(c) ताइक्वांडो

(d) घुड़सवारी

Ans – (b)

Q.11 मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से चुनाव आयोग ने निम्न में से किस दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस घोषित किया है ।

(a) 22 जनवरी

(b) 23 जनवरी

(c) 24 जनवरी

(d) 25 जनवरी

Ans – (d)

Q.12 निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही नहीं है

वन्य – जीव विहार          राज्य

(a) बांदीपुर- तमिल नाडु

(b) मानस  – असम

(c) रणथंभौर- राजस्थान

(d) सिमलीपाल-ओडिशा

Ans – (a)

Q.13 पाई दिवस कब मनाया जाता है ‘ ।

(a) 12 मार्च

(b) 14 मार्च

(c) 16 मार्च

(d) 19 मार्च

Ans – (b)

Q.14 पहला ब्रह्मपुत्र साहित्य उत्सव कहां पर आयोजित किया गया था ।

(a) गुवाहाटी

(b) रायपुर

(c) रुड़की

(d) कोहिमा

Ans – (a)

Q.15 बॉलीवुड के गीतकार जिन्होंने अधिकतम संख्या में गाने लिखकर गिनीज रिकॉर्ड बनाया है ।

(a) आनंद बक्शी

(b) गुलजार

(c) साहिर लुधियानवी

(d) समीर अन्जान

Ans – (d)

ये भी पढ़ें…

RRB Group D 2022 प्रैक्टिस सेट: जीव विज्ञान के 15 सवाल जो पिछली रेल्वे भर्ती परीक्षा में पूछे गए थे, इन्हें ज़रूर पढ़े लें

RRB Group D Exam 2022: सामान्य विज्ञान के 20 महत्वपूर्ण सवाल, जो परीक्षा के लिए है महत्वपूर्ण

इस आर्टिकल में हमने ‘सामान्य ज्ञान’ (Railway Group D 2022 Static GK) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया जो 23 फ़रवरी 2022 से शुरू होने वाली रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Exit mobile version