RRB Group D General Science Practice MCQ: रेलवे में जॉब पक्की करने के लिए पढ़िए ‘सामान्य विज्ञान’ के, 15 संभावित सवाल
Railway Group D 2022 General Science MCQ: भारतीय रेलवे में ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का सालों का इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है। यदि आप इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है। आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट और प्रीवियस ईयर क्वेश्चंस लाते रहते हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘सामान्य विज्ञान’ से जुड़े (Railway Group D General Science MCQ) कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो आपकी परीक्षा की तैयारी में बेहद कारगर साबित हो सकते हैं, इसलिए परीक्षा से पूर्व इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ें।
परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले ‘सामान्य विज्ञान’ के महत्वपूर्ण सवाल—Railway Group D Exam 2022 General Science MCQ’s
Q.1 निम्नलिखित में से किस माध्यम में ध्वनि की गति सर्वाधिक होती है ?
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैस
(d) निर्वात
Ans – (a)
Q.2 एक सुचालक का प्रतिरोध निम्नलिखित में से किस पर निर्भर नहीं करता है ?
(a) लंबाई
(b) पदार्थ
(c) दाब
(d) अनुप्रस्थ भाग का क्षेत्रफल
Ans -(c)
Q.3 निम्नलिखित में से कौन से तत्व का रासायनिक प्रतीक लैटिन से लिया गया है ?
(a) एल्यूमीनियम
(b) क्लोरीन
(c) कार्बन
(d) आयरन