REET 2022 Psychology MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते है, शिक्षा मनोविज्ञान के ये सवाल
Psychology MCQ for REET 2022 EXAM: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा इस साल रीट परीक्षा जुलाई माह में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए बोर्ड द्वारा आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल 2022 से शुरू कर दी गई है. शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी 18 मई 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे यदि आप भी रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.
इस साल राजस्थान सरकार द्वारा लेवल 1 तथा लेवल 2 शिक्षकों के 46 हज़ार से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है. इसीलिए शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों द्वारा REET 2022 परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई है. हम रोजाना रीट परीक्षा के नवीनतम सिलेबस पर आधारित महत्वपूर्ण प्रैक्टिस सेट शेयर कर रहे हैं, और इसी श्रंखला में आज हम “मनोविज्ञान” (Psychology MCQ REET 2022 EXAM) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन करेंगे.
रीट परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए इन सवालों से करें पक्की तैयारी- Psychology Important Questions for REET Level 1 & Level 2
1. मस्तकाघोमुखी एवं निकट से दूर का क्रम किस क्रिया का अंग है ?
(a) चेतना
(b) विकास
(c) विवृद्धि
(d) संशोधन
Ans.b
2. किसी व्यक्ति के जैविक विकास के लिए क्या शब्द इस्तेमाल किया जाता है ?
(a) अधिगम
(b) परिपक्वता
(c) व्यक्तित्व
(d) आयुवृद्धि
Ans.b
3.______________के अनुसार, ‘बालक का विकास आनुवंशिकता तथा वातावरण का गुणनफल है।
(a) वुडवर्थ
(b) गैरेट
(c) हालैण्ड