UPSSSC PET Exam Polity Questions: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा इस वर्ष प्रारंभिक आहर्ता परीक्षा का आयोजन अक्टूबर माह के 15 व 16 तारीख को किया जाएगा। यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाती है जिसमें हर साल लाखों उम्मीदवारों को द्वारा आवेदन दिए जाते हैं इस वर्ष परीक्षा के लिए 37 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। अगर आप भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की श्रेणी में आते हो तो इस लेख में हमने परीक्षा का दृष्टिकोण के आधार पर राजनीति से जुड़े प्रश्न शेयर किए हैं, जिनकी परीक्षा में पूछे जाने की संभावना अधिक रहेगी। अतः परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने के लिए आर्टिकल में दिए गए सवालों का अध्ययन अवश्य करें।
परीक्षा के सिलेबस के अंतर्गत अत्यंत जरूरी है ये सवाल अवश्य पढ़े- Polity Important Questions For UPSSSC PET Exam
1. कथन (A) राज्य 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को निःशुल्क अनिवार्य शिक्षा प्रदान करेगा।
कारण (R) एक प्रजातांत्रिक समाज में शिक्षा का अधिकार मानवाधिकार के रूप में विकास के अधिकार की व्याख्या के लिए अपरिहार्य है।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में सही उत्तर चुनिए –
(a) a और r दोनों सही है का सही स्पष्टीकरण r है
(b) a और rदोनों सही है, किन्तु r, a का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) a सही है किन्तु r गलत है।
(d) a सही है, किन्तु a गलत है।
Ans- a
2. निम्नलिखित में से कौन सा एक मानव अधिकार भारतीय संविधान अंतर्गत मौलिक अधिकार भी है।
(a) सूचना का अधिकार
(b) काम का अधिकार
(c) शिक्षा का अधिकार
(d) मकान का अधिकार
Ans- c
3. भारतीय संविधा में संशोधन करके शिक्षा का अधिकार कब जोडा गया –
(a) 1 अप्रैल 2010
(b) 1 अगस्त, 2010
(c) 1 अक्टूबर 2010
(d) 1 दिसंबर, 2010
Ans- a
4. संविधान सभा में सदस्यों का चुनाव कैसे हुआ था –
(a) सीधे जनता द्वारा
(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नामांकन द्वारा
(c) भारतीय राज्यों के शासकों से नामांकन द्वारा
(d) प्रांतीय सभाओं द्वारा
Ans- d
5. भारतीय संविधान में –
(a) 9 अनुसूचियां हैं
(b) 12 अनुसूचियां हैं
(c) 10 अनुसूचिया हैं
(d) 11 अनुसूचिया हैं
Ans- b
6. भारत के संविधान निर्माताओं ने सातवीं अनुसूची में वर्णित समवर्ती सूची की अवधारणा को ग्रहण किया था –
(a) कनाडा के संविधाना से
(b) आस्ट्रेलिया के संविधान से
(c) इटली के संविधान से
(d) दक्षिण अफ्रीका के संविधान से
Ans- b
7. संविधान सभा के चुने हुए स्थायी अध्यक्ष कौन थे –
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(b) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) एस. राधाकृष्णन
Ans- c
8. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. भारत के संविधान में 20 भाग है।
2. भारत के संविधान में कुल 390 अनुच्छे हैं।
3. भारत के संविधान में कुल नौवी, दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं अनुसूचोय को संविधान अधिनियम द्वारा जोड़ा गया है उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है।
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) 1.2 और 3
Ans- c
9. किस बाद के फैसले में सर्वोच्च न्यायालय ने सर्वप्रथम घोषित किया कि उदशिक संविधान का हिस्सा नहीं है।
(a) बेरुबारी
(b) सज्जन सिंह
(c) गोलकनाथ
(d) केशवानंद भारती
Ans- a
10. संविधान की अनुसूची 6 इनमें से किस राज्य में लागू नहीं होती है –
(a) असम
(b) मेघालय
(c) त्रिपुरा
(d) मणिपुर
Ans- d
11. भारत के संविधान में पांचवीं अनुसूची और छठी अनुसूची के उपबंध निम्नलिखित में से किसलिए किए गए है –
(a) अनुसूचित जनजातियों के हितों के संरक्षण के लिए
(b) राज्यों के बीच सीमाओं के निर्धारण के लिए
(c) पंचायतों की शक्तियों, प्राधिकारों और उत्तरदायित्वों के निर्धारण के लिए
(d) सभी सीभावती राज्यों के हितों के संरक्षण के लिए
Ans- a
12. निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने धारणा प्रस्तुत की कि उद्देशिका संविधान का भाग है –
(a) यूनियन ऑफ इंडिया बनाम डॉ. कोहली
(b) बनारसी दास बनाम स्टेट ऑफ यू. पी. यू.
(c) बोम्मई बनाम यूनियन ऑफ इंडिया
(d) मलक सिंह बनाम स्टेट ऑफ पंजाब
Ans- c
13. निम्लिखित विवादों में से किसमें सर्वोच्च न्यायालय ने प्रस्तावना को भारतीय संविधान की मौलिक संरचना का भागव स्वीकार किया –
(a) बेरुबारी विवाद
(b) ए.के. गोपालन विवाद
(c) प्रिवी पर्स विवाद
(d) केशवानंद भारती विवाद
Ans- d
14. भारत में लौकिक सार्वभौमिक है, क्योंकि संविधान की प्रस्तावना आरंभ होती है –
(a) प्रजातांत्रिक भारत शब्दों में
(b) जनता के जनतंत्र शब्दो में
(c) जनता के लोकतंत्र शब्दो में
(d) हम भारत के लोग शब्दों में
Ans- d
15. भारतीय संविधान की दसवीं अनुसूची का संबंध है –
(a) दल-बदल प्रतिरोधी विधायन से
(b) पंचायती राज से
(c) भूमि सुधार से
(d) संघ एवं राज्यों के मध्य शक्ति विभाजन से
Ans- a
Rread More
- RPF Constable 2024: कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के रिक्त पदों के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन
- UPSC CMS Recruitment 2024:यूपीएससी सीएमएस ने जारी किया आवेदन पत्र, जाने लास्ट डेट
- JKSSB Junior Assistant 2024:जूनियर असिस्टेंट टाइपिंग टेस्ट के एडमिट कार्ड किए गए जारी,
- SSC CHSL 2024:एसएससी ने सीएचएसएल 10+2 का जारी किया नोटिफिकेशन
- RRB Recruitment 2024 Notification: रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन के लिए किया जारी नोटिफिकेशन