Connect with us

NOTIFICATIONS

HSSC Police Constable Recruitment 2021: Apply Online, Exam Date, Syllabus and more..

Published

on

Advertisement

Hariyana SSC Online application for Constable Post will be starting soon. requirement board is going to release the official notification of the requirement to fill 7298 posts of Constable (Male and Female) and Female Durga Shakti in the Haryana Police Department.

Candidates how are interested to apply for the Haryana police vacancy can read this complete article. Here we will discuss all the important information about the requirement.

Hariyana Police Constable vacancy details for Male and Female candidate

Advertisement

पद व आरक्षण 
पुरुष कांस्टेबल – 5500 पद
(जनरल = 1980, एससी = 990, बीसीए = 770 , बीसीबी = 440, ईडब्ल्यूएस = 550, ईएसएमजीईएन = 385, ईएसएम-एससी = 110, ईएसएम-बीसीए = 110, ईएसएम-बीसीबी = 165)

महिला कांस्टेबल – 1100 
(जनरल = 396, एससी = 198, बीसीए = 154, बीसीबी = 88, ईडब्ल्यूएस = 110, ईएसएम-जनरल = 10,)
ईएसएम-एससी = 22, ईएसएम-बीसीए = 22, ईएसएम-बीसीबी = 33)

दुर्गा बटालियन में महिला कांस्टेबल – 698
(जनरल = 252, एससी= 125, बीसीए = 97 बीसीबी = 56, ईडब्ल्यूएस =  70, ईएसएम-जनरल = 49,
ईएसएम-एससी = 14, ईएसएम-बीसीए = 14, ईएसएम-बीसीबी = 21)

आयु सीमा 
18 से 25 वर्ष । एससी, बीसी और ईडब्ल्यूएस को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

Education Qualification:

Criteria for Constable Male and Female will remain the same as to Advertisement no 06/2019. Educational qualification and age limit for Female Constable (Durga Shakti) will be notified at website hssc.gov.in, / किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास। 10वीं में हिन्दी या संस्कृत विषय पढ़ा होना जरूरी।

Physical Measurement Test Pattern (PMT) for HSSC Police constable
Categories Male Female
Height Chest Height
Unexpanded Expanded
General 170 cm 83 cm 87 cm 158 cm
Reserved 168 cm 81 cm 85 cm 156 cm
HSSC PST Details
Candidate Race distance Qualifying Time
Male 2.5 Kilometer 12 Minutes
Female 1.0 Kilometer 06 Minutes
Ex-Serviceman 1.0 Kilometer 05 Minutes

Note:

  • This test will be of qualifying in nature.
  • Only the candidates who qualify the standards prescribed for PST shall be allowed to take part in the further process of selection.
Haryana Police Constable Exam syllabus 2021

To clear any Competition exam, the candidate must aware of the exam pattern and syllabus. Haryana police constable detailed subject-wise syllabus given below.

Subjects Topics
General Studies General Knowledge, Polity, History, Geography, Economy, Administration, Art & Culture, Daily science, Sports, other relevant fields, General Science, Current events of national and international, History of India and Indian National Movement, Indian and World Geography, Indian Culture and Indian Economy, Haryana economy and people, Social, economic and cultural institutions and language of Haryana
Reasoning Ability and Mental Aptitude Alphabets Puzzles, Analogies, Classification, Arithmetic and Alphabet Series, Coding-Decoding, Direction Test, Blood Relation, Symbol and Notation, Sentence Arrangement, Word Arrangement, Syllogism, Statement Arguments, Reason Assertions, Data Sufficiency, Problem Solving, Miscellaneous
Numerical Ability Number System, Average, LCM, HCF, Distance & Time, Partnership, Simplification, Ratio & Proportion, Area and Volume, Mensuration, Pipe & Cistern, Boat & Stream, Discounts, Profit & Loss, Time and Work, Simple Interest & Compound Interest, Percentage, Geometry Allegation, and Mixture, Miscellaneous topics
General Science Scientific methodology concepts, principles, and techniques, Physics, Chemistry, Life sciences (Biology), Environmental science, the earth/space sciences, technologies, etc.
Agriculture Ecology and its relevance, Agroecology, Cropping patterns, Important features, and scope of various types of agriculture, Weeds, their characteristics, dissemination, and association with various crops, Soil, Farm management, Food production and consumption, fruits, plantation crops, vegetables, spices, and flower crops
Animal Husbandry Animal Nutrition, Animal Physiology, Livestock Production and Management, Animal Welfare, Ethics And Jurisprudence, Animal Breeding, and Health Care
Computer Knowledge Computer and Information Technology – Role of Computer in Modern Community, Use of Computer in Different Fields, Data Communication, Networking, and Web Technology, MS Office Tools, Virus, Hardware, Software and miscellaneous, etc.
Haryana Police constable Topic-wise questions weightage

Bellow table shows the approximate Topic-wise questions weightage, list can help you to make an exam preparation strategy.

Topics Weightage(tentative)
Numerical Ability 15 – 20 questions
General Reasoning and Mental Aptitude 25 – 33 Questions
Current Affairs 5-7 Questions
General Awareness 7-9 Questions
Computer Knowledge 10 – 15Questions
Animal Husbandry 5-7 Questions
Agriculture 8-10 Questions
General Studies 15-17 Questions

FAQ (Frequently Asked Question)

How can I apply for HSSC Haryana Police Constable Posts?
> Visit the Official Website of hssc.gov.in.
Now Click on the “ONLINE FORM” Option.

Can Other State Candidates Apply for Haryana Police Constable Posts?
> Yes, All India Candidates can Apply for these Posts.

What is the Qualification for Haryana Police Constable Posts?
> The candidate should have cleared 10+2 or equivalent from a recognized university or board. He or she must have also studied Hindi/Sanskrit up to matric level at least.

Advertisement

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NOTIFICATIONS

CG SET 2024 Notification:CG SET 2024 का नोटिफिकेशन हुआ जारी,जाने Important Date, Age LImit, Qualification,

Published

on

By

Advertisement

CG SET 2024 Recruitment: छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा CG SET 2024 परीक्षा का नोटिफिकेशन 5 मार्च 2024 को जारी किया गया है। यह एक पात्रता परीक्षा है इस परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्र उम्मीदवार छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल नया रायपुर अटल नगर के ऑफिसियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर कर सकते हैं। CG SET 2024 परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढे।  

CG SET 2024 एक पात्रता परीक्षा है जो की छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा हर साल आयोजित की जाती है। यह परीक्षा छत्तीसगढ़ के सरकारी और निजी विश्वविद्यालय, डिग्री कॉलेज और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों की पात्रता को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (CGPEB) द्वारा आयोजित की जाती है। जोकि 7 जुलाई 2024 को छत्तीसगढ़ राज्य की 8 जिलों में आयोजित की जाएगी।

Highlights for CS SET 2024 Exam:

परीक्षा संचालन निकायछत्तीसगढ़ पेशेवर परीक्षा बोर्ड (CGPEB)
परीक्षा का नामछत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा
पद का नामसहायक प्रोफेसर
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
कुल विषय19
आवेदन शुरू होता है13 मई 2024
आवेदन करने की अंतिम तारीख9 जून 2024
CG SET परीक्षा तिथि7 जुलाई 2024
CG SET परीक्षा केंद्र8 जिले
CG SET आवेदन शुल्कछत्तीसगढ़ के बाहरी उम्मीदवार – रु. 700
आधिकारिक वेबसाइटwww.vyapam.cgstate.gov.in

Application Date:

छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा का इंतजार कर रहे योग्य उम्मीदवर जो की इस पात्रता परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई है

Advertisement
सूचना जारी करने की तारीख5 मार्च 2024
आवेदन शुरू होता है13 मई 2024
आवेदन करने की अंतिम तारीख9 जून 2024
CG SET परीक्षा तिथि7 जुलाई 2024
हॉल टिकट डाउनलोड की तारीखजल्द ही घोषित की जाएगी

Exam Fees for CG SET 2024:

छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा CG SET 2024 परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के उम्मीदवारों के लिए किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। जबकि अन्य सभी उम्मीदवार के लिए परीक्षा शुल्क ₹700 निर्धारित किया गया है उम्मीदवार द्वारा परीक्षा शुल्क का भुगतान एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा।

श्रेणीCG SET 2024 आवेदन शुल्क
छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारकोई शुल्क नहीं
छत्तीसगढ़ के बाहरी उम्मीदवाररु. 700/-
भुगतान तरीकाऑनलाइन

Age Limit for CG SET 2024:CG SET 2024 परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।  

Qualification for CG SET 2024:

CG SET 2024 परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य उम्मीदवार को स्नातकोत्तर उपाधि या समकक्ष परीक्षा में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में कम से कम 55% अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग जैसे आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 50%अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। ऐसे योग्य उम्मीदवार जो की स्नातकोत्तर या समकक्ष उपाधि की परीक्षा के अंतिम वर्ष में हो,वह उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।  

Subject for CG SET 2024 Exam:

 CG SET 2024 परीक्षा में दो पेपर सम्मिलित होते हैं पेपर 1 तथा पेपर 2 पेपर 1 सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों के लिए होता है जबकि पेपर 2 में 19 विषयों के लिए होता है।

Sub. numbersubjects
01Hindi
02English
03Political science 
04Economy
05Sociology
06History
07Geography
08Physical Science
09Mathematical Science
10Chemical Science
11Life Science
12Computer Science & Application
13commerce 
14Law
15Sanskrit
16Psychology
17Library & Information Science
18Physical Education
19Home Science

Exam Pattern for CG SET 2024:

CG SET 2024 परीक्षा में सभी उम्मीदवारों के लिए दो पेपर होते हैं। दोनों पेपर Objective Type Question के रूप में लिए जाते हैं।

पेपरकुल प्रश्नअंकअवधि
पेपर I50 प्रश्न100 अंक1 घंटा (10:00 AM से 11:00 AM तक)
पेपर II100 प्रश्न200 अंक2 घंटे (11:30 AM से 01:30 PM तक)

How To Apply:

SET 2024 परीक्षा के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों को नीचे दी गई निम्न स्टेप्स के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार द्वारा आवेदन फार्म में सही जानकारी और दस्तावेज होना आवश्यक है।

Step:1 ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार सीजी सेट की ऑफिशल वेबसाइट www.vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं

Step:2 होम पेज पर दिखाई दे रहे online application लिंक पर क्लिक करें

Step:3 इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज को अपलोड करें

Step:4 application फीस जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें

Advertisement

Continue Reading

NOTIFICATIONS

MP SET 2024 Notification: मध्य प्रदेश में राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, जानें कब और कैसे करें आवेदन?

Published

on

By

Advertisement

MPPSC SET 2024:मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एमपी में राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन किया गया जारी यह एक पात्रता परीक्षा है जो कि मध्य प्रदेश की सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर या अपने पदों पर भर्ती हेतु पास करनी होती है.

यह परीक्षा एमपीपीएससी द्वारा प्रदेश के 12 जिलों में 20 विषयों  के लिए ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी अभ्यार्थियों द्वारा इस MP SET परीक्षा  में आवेदन के लिए कोई आयु सीमा नहीं होती है अभ्यर्थी MPPSC SET 2024 परीक्षा का आवेदन इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं एग्जाम डेट, योग्यता आदि जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े

MP SET 2024 Important date

विषयविवरण
अधिसूचना जारी की तिथि15 मार्च 2024
आवेदन प्रारंभ तिथि (एमपी सेट अधिसूचना)21 मार्च 2024
आवेदन समाप्ति तिथि (एमपी सेट अधिसूचना)20 अप्रैल 2024
आवेदन संशोधन विंडो27 मार्च 2024 – 22 अप्रैल 2024
विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र (रु. 3000 + रु. 40 पोर्टल शुल्क)21 अप्रैल 2024 – 30 अप्रैल 2024
आवेदन पत्र संशोधन विंडो (प्रति सत्र रु. 50)22 अप्रैल 2024 – 2 मई 2024
दूसरे विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र (रु. 25000 + रु. 40 पोर्टल शुल्क)1 मई 2024 – परीक्षा से 10 दिन पहले
आवेदन पत्र संशोधन विंडो (प्रति सत्र रु. 50)2 मई 2024 – परीक्षा से 10 दिन पहले
एमपी सेट 2024 प्रवेश पत्रजल्द ही सूचित किया जाएगा
एमपी सेट 2024 परीक्षा तिथिजल्द ही सूचित किया जाएगा

Exam Fees:

Advertisement

 MPPSC SET 2024 परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन के लिए MP की अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग, एडब्ल्यूएस तथा दिव्यांगजन श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 250 रुपए है जबकि सामान्य वर्ग तथा एमपी से बाहर के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपए है

Qualification: 

 MPPSC SET 2024 परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर या स्नातकोत्तर में अंतिम वर्ष\तृतीय\चतुर्थ सेमेस्टर में अध्यनरत होना चाहिए जबकि अनारक्षित श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए स्नातकोत्तर में न्यूनतम 50% अंक तथा मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग तथा दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए 50% अंक होना अनिवार्य है

Important Information for MP SET:

MP SET एक पात्रता परीक्षा हैजो की मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित की जाती है इच्छुक अभ्यर्थी को जो की सरकारी कॉलेज में नौकरी पाना चाहते हैं ऐसे अभ्यर्थी को किसी भी सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर या अन्य पदों पर भारती के लिए इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य होता है यह परीक्षा ऑफलाइन पद्धति के माध्यम से आयोजित की जाती है MP SET के अंतर्गत दो पेपर आयोजित किए जाते हैं Level 1और Level 2। Level 1और Level 2 दोनों ही पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप्स पढ़ती क्यों होते हैं। दोनों लेवल मेंचेंज ऑनलाइनइस सही उत्तर के लिए अभ्यर्थी को दो अंक प्राप्त होंगे

पहलुपेपर 1पेपर 2
परीक्षा का तरीकाऑफलाइनऑफलाइन
कुल प्रश्न50100
अवधि60 मिनट120 मिनट
अधिकतम अंक100200
अंकन योजनासही उत्तर के लिए 2 अंक, गलत उत्तर के लिए 0 अंकसही उत्तर के लिए 2 अंक, गलत उत्तर के लिए 0 अंक

MPPSC SET EXAM Cut Off Marks:

MPPSC SET 2024 भर्ती परीक्षा में अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को पास होने के लिए 40% अंक तथा आरक्षित वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन के अभ्यर्थियों के लिए35% अंक निर्धारित किए गए हैं 

श्रेणीयोग्यता अंक
सामान्य40%
एससी/एसटी/दिव्यांग35%

MP SET 2024 Exam Centre

IndoreSatna
BhopalSagar
GwaliorUjjain
JabalpurNarmadapuram
RewaShahdol
  • Important FAQ’s on MP SET 2024
एमपी सेट 2024 परीक्षा क्या है?

एमपी सेट (मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा) 2024 एक योग्यता परीक्षा है जो कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा का पास होना उन अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण है जो सरकारी कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर या समान पदों पर पदस्थ होना चाहते हैं।

एमपी सेट 2024 की अधिसूचना कब जारी की गई थी?

एमपी सेट 2024 की अधिसूचना 15 मार्च 2024 को जारी की गई थी।

एमपी सेट 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी और कब समाप्त होगी?

एमपी सेट 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च 2024 को शुरू होगी और 20 अप्रैल 2024 को समाप्त होगी।

आवेदन पत्र में गलतियों को सुधारने के लिए कोई प्रावधान है क्या?

हां, आवेदन पत्र में गलतियों को सुधारने के लिए एक विंडो उपलब्ध है। यह विंडो 27 मार्च 2024 से 22 अप्रैल 2024 तक खुली रहेगी।

विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र जमा करने के लिए अंतिम तिथियाँ क्या हैं?

अंतिम तिथियाँ: 21 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 तक।

क्या आवेदन पत्र जमा करने के बाद सुधार का प्रावधान है?

हां, आवेदन पत्र जमा करने के बाद सुधार का एक समयावधि उपलब्ध है। यह विंडो 22 अप्रैल 2024 से 2 मई 2024 तक खुली रहेगी।

Advertisement

Continue Reading

NOTIFICATIONS

UP Super TET Notification 2023: आख़िर क्यों रुका हुआ है यूपी सुपर टेट की परीक्षा का नोटिफिकेशन

Published

on

By

Advertisement

UP SUPER TET Notification 2022 Update: उत्तर प्रदेश में प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती सुपर टेट परीक्षा के माध्यम से की जाती है। सरकारी नौकरी हासिल करने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी बेसब्री से सुपर टेट परीक्षा नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं परंतु बीते 2 सालों में सुपर टेट परीक्षा का नोटिफिकेशन देखने को नहीं मिला है। नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही प्रदेश में 17000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए सुपर टेट परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

कब आएगा “UP SUPER TET” परीक्षा का नोटिफिकेशन

लंबे समय से सुपर टेट परीक्षा का इंतजार कर रहे शिक्षक परीक्षार्थियों को जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है, दरअसल नवीनतम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश में रिक्त 17 हजार से अधिक प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती के लिए सुपर टेट परीक्षा आयोजित की जाएगी, हालांकि इससे पहले यूपीटीईटी परीक्षा आयोजित की जा सकती है।

यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन मार्च के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है जबकि सुपर टेट परीक्षा जुलाई- अगस्त 2023 में होने की संभावना है।

Advertisement

मीडिया सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार यूपीटीईटी समेत सुपर टेट परीक्षा का आयोजन अब यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा किया जाएगा फिलहाल  चयन बोर्ड के गठन का कार्य अभी बाकी है जिसके चलते शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) तथा यूपी शिक्षक भर्ती परीक्षा (UP Super TET) का नोटिफिकेशन जारी होने में विलंब हो रहा है।

कौन कर सकता है आवेदन

उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा यानी सुपर टेट में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास जरूरी शैक्षणिक योग्यता होना आवश्यक है। बता दें कि इस परीक्षा में केवल वे अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा या सीटेट परीक्षा पास की हो, विस्तृत जानकारी नीचे पढ़ें-

  • उम्मीदवारों को यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से एनसीटीई से 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) के साथ स्नातक होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों को यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक होना चाहिए और दूरस्थ शिक्षा से 2 वर्ष बीटीसी उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों को यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक होना चाहिए और एनसीटीई / आरसीआई (भारतीय पुनर्वास परिषद) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मनोविज्ञान / मनोविज्ञान (विशेष शिक्षा) में 2 साल का डिप्लोमा (डी.एड) उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों को यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक होना चाहिए और एनसीटीई से विशेष बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों के पास यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से 2 साल की बीटीसी उर्दू भाषा के साथ स्नातक होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट पूरा करना चाहिए या इसके समकक्ष और बी.एल.एड में 4 साल का स्नातक होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों को यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों या इसके समकक्ष और 4 साल i B.A.Ed/B.Sc.Ed/ के साथ इंटरमीडिएट पूरा करना चाहिए।
  • उम्मीदवारों के पास यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक और बीएड की डिग्री होनी चाहिए।

2018 के बाद नहीं आई सुपर टेट भर्ती

उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनाने के लिए अभ्यर्थी सुपर टेट परीक्षा का इंतज़ार कर रहे है, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आख़िरी बार साल 2018 में सुपर टेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था जिसके ज़रिए 69 हज़ार शिक्षकों की भर्ती की गई थी। अब 5 साल बीत जाने के बाद भी नई सुपर टेट परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। परीक्षा के नोटिफिकेशन में हो रही देरी का मुख्य कारण यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन का कार्य पूरा ना होना बताया जा रहा है। खबर है कि नये आयोग के गठन के बाद ही सुपर टेट परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

CTET Result 2023: सीटेट Answer Key तथा Result जारी होने की डेट निश्चित, नॉर्मलाइजेशन को लेकर बड़ा अपडेट

Advertisement

Continue Reading

Trending