Connect with us

News

PM Kisan Samman Nidhi Yojna: इस दिन आएगी 12वी किस्त, जानें प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की नई उपडेट

Published

on

Advertisement

PM Kisan Samman Nidhi Yojna 2022: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना पिछले लगभग 2 वर्षों से निरंतर चल रही है, इस योजना के अनुसार गरीब व माध्यम किसान परिवार के खाते मे एक वर्ष मे हर चार महिने के अंतराल मे 6000 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है। यह राशि किसानों की फसलों की लागत मे मदद के लिए दी जाती है, इस योजना के तहत देश के लगभग 11 करोड़ किसान जुड़े है। अब तक सरकार द्वारा किसानों के खातों मे 11 किस्त जारी की जा चुकी है, और अभी किसानों को 12 वी किस्त जारी होने का इंतेजार है। अगर आप भी प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हुए हो और 12 वी किश्त जारी होने का इंतेजार कर रहे हो तो इस आर्टिकल मे 12 वी किश्त जारी होने की पूरी जानकारी दी गई है। 

जाने कब जारी हो सकती है 12वी किश्त 

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12 वी किस्त जारी होने इंतेजार लगभग 11 करोड़ किसानों को है। हालाकि सरकार किसानों के खाते मे 1 वर्ष मे हर 4 महीने के अंतराल मे एक किश्त जारी करती है अगर देखा जाए तो सरकार ने पिछली यानि 11 वी किश्त 31 मई को जारी की थी। जिसके अंतर्गत 4 महीने होने के लिए अभी 2 महीने शेष है, लेकिन सरकार द्वारा जारी 11 वी किश्त करीव डेढ़ महीने लेट हुई थी इसलिए सरकार ने किसानों के खातों मे 12 वी किस्त जारी करने की प्रक्रिया 1 अगस्त से प्रारंभ कर दी, और 12 अगस्त तक ये राशि सभी किसानों के खातों मे जारी कर दी जाएगी। 

किन किन किसानों को 12 वी किश्त मिलने मे मुश्किल हो सकती है 

आपको जानकारी के लिए बता दे कि प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत इकेबाईसी की प्रक्रिया को पूरा करने पर ही किसानों को 12 वी किश्त का लाभ मिल सकेगा। सरकार द्वारा इकेबाईसी की प्रक्रिया 31 जुलाई के बाद से बंद हो चुकी है। अतः जिन किसानों ने अपनी इकेवाईसी नहीं कराई है उनको 12 वी किस्त प्राप्त करने मे परेशानी हो सकती है। एकेवाईसी की डेट बढ़ने की सम्भावना भी कम जताई जा रही है, क्योंकि सरकार  इससे पहले एकेवाईसी की डेट चार बार बड़ा चुकी है। 

Advertisement

पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत पेसे नहीं मिलने पर कहा पर शिकायत करे 

अगर आपको केंद्र द्वारा जारी की गई इस योजना की राशि नहीं मिल रही है, या फिर इस योजना के तहत कोई भी समस्या आ रही है तो आप pmkisan-icr@gov.in पर मेल करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है या फिर पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 पर शिकायत कर सकते है।

Advertisement

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

News

Chat GPT पास कर सकता है अमेरिकन मेडिकल लाइसेंस परीक्षा, नई रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Published

on

By

Advertisement

Chat GPT Passes US medical Licence Exam: दुनिया में वर्तमान समय में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक चर्चा का विषय बना हुआ है, वजह है ओपन एआई द्वारा विकसित किया गया Chat GPT BOT, जो कुछ ही समय में काफी पॉपुलर बन गया है और इसका कारण है इसका इंसानी बर्ताव, जिस कारण लोगों द्वारा इसे बेहद पसंद किया जा रहा है। चैट जीपीटी के आने से गूगल पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं और यही कारण है कि गूगल ने भी अपना नया AI BOT “BART” लांच करने की घोषणा कर दी है।

CHAT GPT को लेकर किए जा रहे अध्ययनों में एक नया खुलासा हुआ है। शोधकर्ता टिफ़नी कुंग, विक्टर त्सेंग ने अपनी अध्ययन में पाया की चैट जीपीटी यूनाइटेड स्टेट मेडिकल लाइसेंस (USMLE) जैसे कठिन परीक्षा में 60% से अधिक अंक लाने में सक्षम है। यह रिपोर्ट 9 फरवरी, 2023 को ओपन-एक्सेस जर्नल PLOS डिजिटल हेल्थ में प्रकाशित की गई है।

क्या है चैट जीपीटी?

चैट जीपीटी का पूरा नाम “Generative Pre-trained Transformer” है। यह एक आधुनिक मशीन लर्निंग पर आधारित सॉफ्टवेयर है जो गूगल की तरह ही रियल टाइम किसी भी सवाल का जवाब दे सकता है। यह एक चैट बॉट है जो आपके किसी भी सवाल का सटीक जवाब देने में सक्षम है। चैट जीपीटी तथा गूगल में मुख्य अंतर यह है कि जब आप गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो गूगल आपको विभिन्न वेबसाइट की लिस्ट प्रदर्शित करता है जबकि चैट जीपीटी मे आपके द्वारा पूछे गए सवाल का सीधा उत्तर Text Form में दिया जाता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें-

RRB Group D Document Verification: रिजल्ट के बाद अब ये डॉक्यूमेंट रखे तैयार, चेक करे लिस्ट

Advertisement

Continue Reading

News

Google Top Searches 2022 By Indians: इस साल गूगल पर भारतीय लोगो ने क्या सबसे ज़्यादा सर्च किया? देखें रिपोर्ट

Published

on

By

Advertisement

Google Top Searches in 2022 By Indians: जब भी हमें किसी चीज के बारे में जानकारी नहीं होती है तो हम उसे जानने के लिए गूगल पर सर्च करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि गूगल पर हर साल सबसे ज्यादा क्या सर्च किया जाता है। जिसकी लिस्ट गूगल हर साल जारी करता है आपको बता दें कि इस साल गूगल ने सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले की वर्ड की लिस्ट जारी कर दी है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि दुनिया भर में लोगों द्वारा गूगल पर सबसे ज्यादा आखिर क्या सर्च किया गया है। 

भारत मे सबसे ज्यादा क्या सर्च किया गया ?

अगर हम भारत की बात करें तो भारत में सबसे ज्यादा “इंडियन प्रीमियर लीग” (IPL) को लोगों द्वारा दर्ज किया गया है। जिसके बाद नंबर दो पर “कोविन वैक्सीन” को सर्च किया है। वही तीसरे नंबर पर हाल ही में हुए “फीफा वर्ल्ड कप” को भी काफी ज्यादा सर्च किया है। जिसके बाद चौथे नंबर पर “एशिया कप” सर्च किया गया जो कि हाल ही में आयोजित हुआ था जिसमें श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया था। वही पांचवे नंबर पर T20 वर्ल्ड कप जो कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया गया था जिसमें  फाइनल खिताब इंग्लैंड ने जीता है। 

इसके अलावा “What is” सर्च की बात करें तो इसमें पहले नंबर पर ‘What is Agneepath Scheme’ को सर्च किया गया था जो कि इसी साल भारत सरकार ने इंडियन आर्मी के संबंध में लागू किया है। वही इसमें दूसरे नंबर पर रसिया और यूक्रेन के युद्ध के कारण “What is nato” को सर्च किया गया था। इसके अंतर्गत यह न्यूज़ ट्रेंडिंग पर थी कि क्या यूक्रेन नाटो को जॉइन करेगा। फिर नंबर तीन पर “What is NFT” को सर्च किया गया था, एनएफटी का फुल फॉर्म नॉन-फंजिबल टोकन है, इसे लोगों द्वारा भविष्य में इसकी वैल्यूएशन बनने की उम्मीद से परचेस किया जाता है। फिर इसके बाद लोगों ने “पीएफआई पॉपुलर फ्रंट इंडिया” सर्च किया, जिसे 2022 में बैन कर दिया गया था। इसके बाद पांचवें नंबर “what is the square root of 4” को सर्च किया गया। 

Advertisement

इसके अलावा, हाउ टू, मूवीस, नियर मी, स्पोर्ट्स इवेंट्स, पीयूपल, न्यूज़ इवेंट, रेसिपीज आदि कैटेगरी सर्च की जाने की पूरी लिस्ट नीचे दी गई है।

Search Category- How To 

  • How to download vaccination certificate
  • How to download PTRC challan
  • How to drink Pornstar martini
  • ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं (How to make an e-SHRAM card
  • How to link voter ID with Aadhaar

Search Category- Movie

  • Brahmastra part 1
  • KGF chapter 2
  • the Kashmir files
  • RRR
  • Kantara

 Search Category- Near me

  • covid vaccine near me
  • swimming pool near me
  • water park near me
  • movies near me
  • take out restaurant open now near me

 Search Category- Sports Events

  • Indian Premier League
  • FIFA World Cup
  • Asia Cup
  • ICC T20 World Cup
  • Commonwealth games

 Search Category- News Event

  • Lata Mangeshkar passing
  • Sidhu Moose wala passing
  • Russia Ukraine war
  • up election result
  • covid-19 cases in India

 Search Category- people

  • Nupur Sharma
  • Draupadi murmu
  • Rishi sunak
  • Lalit Modi
  • Sushmita Sen

 Search Category- Recipe

  • paneer pasanda
  • Modak
  • sex on the beach
  • Chicken  hello hanShubh
  • Malai kofta

ये भी पढ़ें-

CTET 2022: कुछ ही दिनों बाद आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘बाल विकास’ के महत्वपूर्ण प्रश्न

RRB Group D Result 2022: रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट बन कर तैयार, रेल मंत्रालय की मंज़ूरी का है इंतज़ार

Advertisement

Continue Reading

News

PM e-Mudra Loan Online Apply 2022: मात्र 5 मीनट मे मिलेगा 5 लाख तक का पीएम मुद्रा लोन, ऐसे करे आवेदन

Published

on

Advertisement

PM e-Mudra Loan Online Apply 2022: बिजनेस करने के लिए हमेशा पैसों की जरूरत रहती है और व्यक्ति के पास जब पैसे नहीं रहते हैं तो वह बिजनेस लोन की उपेक्षा करता है। लेकिन आज के समय में बिजनेस लोन इतनी आसानी से नहीं मिलता है उसके लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं जिसके पश्चात लोन मिले या ना मिले इसकी कोई गारंटी नहीं रहती है। लेकिन प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत बिजनेस के लिए पैसे दिए जा रहे है, और खास बात तो यह है कि इस योजना से आप अपने मोबाईल से ही अनलाइन मुद्रा लोन के लिए मात्र 5 मिनट मे ही आवेदन कर सकते है।

यह एक सरकारी योजना है जिसके माध्यम से बिजनेस करने के लिए व्यक्ति को सरकार द्वारा लोन प्रदान किया जाता है जिसकी ब्याज दरें भी बहुत कम रहती है, तो अगर आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख में अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया बताई गई है, जिससे आप आसानी से अ आवेदन दे सकते हैं।

मोबाइल से ही कर सकते है अप्लाई-

इस योजना के जरिए आप अपने मोबाइल से ही 5 लाख रुपए तक का लोन लए सकते हो। इस लोन को प्राप्त करने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए तथा उसका भारत का नागरिक होना अनिवार्य है, इसके अलावा आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि अन्य दस्तावेज कि उपस्थिति भी होनी अनिवार्य है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Advertisement

ऐसे करे लोन के लिए आवेदन

प्रधानमंत्री ई मुद्रा लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से किया जाता है. आवेदन करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फ़ॉलो करें-

Step-1 सबसे पहले अधिकार वेबसाइट https://emudra.sbi.co.in/ पर जाएं. जिसके बाद होम पेज पर Proceed For e-mudra पर क्लिक करे।

Step-2 इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिस पर अपनी श्रेणी का चयन करें, तथा कुछ जानकारियां दर्ज करने के बाद ओटीपी फिल अप करें और प्रोसीड पर क्लिक करें।

Step-3 इसके पश्चात आपके सामने उद्यमी रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। उस फॉर्म को आप ध्यानपूर्वक सही से भरे और सबमिट पर क्लिक करे।

Step-4 जिसके पश्चात आपको एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमे एक लिंक दी हुई होगी।उस लिंक पर क्लिक करके प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करें, आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा।

Step-5 उस पेज पर आपको Online Application Centre- Apply Now का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करे। जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा। जिस पर आपको अपने लोन का चयन करना है और Apply Now ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step-6 एक आवेदन फॉर्म आएगा जिसे आपं ध्यानपूर्वक अच्छे से भरे और सबमिट बटन पर क्लिक करे। उसके बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज देखने को मिलेगा।

Step-7 अंत मे अब आपको होम पेज पर सबमिटेड ऐप्लकैशन के विकल्प पर क्लिक करना है फिर आपको आवेदन की रसीद प्राप्त हो जाएगी।

Read More:

EPFO Pension News: सरकार ने पेंशन बढ़ाने के विचार को किया खारिज, नौकरीपेशा को लगा तगड़ा झटका

Advertisement

Continue Reading

Trending