TOP 5 Search on Google in 2021: आज इंटरनेट के इस जमाने में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो गूगल द्वारा दी जा रही सर्विसेस का इस्तेमाल ना करता हो. गूगल द्वारा दी जा रही सुविधाओं ने आम जनजीवन को बेहद आसान बना दिया है. आप गूगल के एक सर्च से देश दुनिया की हर एक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. साल 2021 बीत चुका है और हम नए वर्ष 2022 में प्रवेश कर चुके हैं यहां हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया भर के लोगों ने गूगल पर वर्ष 2021 में सबसे ज्यादा सर्च क्या किया है.
यहां हम गूगल सर्च इंजन पर लोगों द्वारा सबसे ज्यादा क्या सर्च किया गया? इसके बारे में रोचक जानकारी शेयर कर रहे हैं।
साल 2021 में जिस चीज को सबसे ज्यादा सर्च किया गया वह है Australia vs India भारत सहित देश दुनिया में क्रिकेट के बहुत फ़ेंस है ऐसे में वर्ष 2021 में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के मैच को सबसे ज्यादा सर्च किया गया
इसके बाद इस लिस्ट में दूसरा नंबर आता है indian vs england- जैसा कि हम जानते हैं भारत में क्रिकेट की दीवानगी लोगों के सर चढ़कर बोलती है और इसी कारण इस लिस्ट में दूसरे नाम भी क्रिकेट से संबंधित ही है इंडिया वर्सेस इंग्लैंड क्रिकेट मैच को इस साल दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है.
गूगल में सबसे ज्यादा सर्च होने वाली लिस्ट में तीसरा नाम IPL का आता है, ग्लोबल सर्च के मामले में आईपीएल को तीसरा स्थान मिला है
इस लिस्ट में चौथा नंबर आता है NBA का, क्रिकेट के बाद दुनिया भर के लोगों ने NBA याने नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन को सबसे ज्यादा सर्च किया.
Top 5 Google Search की इस लिस्ट में पाँचवा नाम Euro Cup का आता है। दुनिया भर के लोगों ने गूगल पर यूरो कप 2021 के बारे में भी खूब सर्च किया गया और इसीलिए गूगल सर्च मामले में यूरो कप में पांचवा स्थान प्राप्त किया है
ये भी पढ़ें-
Indian Govt. Anti-India YouTube channels, Two Websites