Site icon Education Gyan

NEET PG Counselling Date 2021-22: NEET PG काउंसलिंग प्रक्रिया 12 जनवरी से होगी शुरू, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने दी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं

NEET PG Counselling 2021-22: कोरोना संक्रमण के इस दौर में डॉक्टर्स को भगवान का दूसरा रूप कहा जाए तो यह कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. मौजूदा दौर में देश में वैसे ही डॉक्टर की कमी है ऐसे में NEET-PG काउंसलिंग प्रक्रिया 12 जनवरी 2022 से शुरू होना, मेडिकल छात्रों के साथ ही आम जनता के लिए भी अच्छी खबर है! दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अपने एक अंतरिम आदेश में वर्ष 2021-22 के NEET PG मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू करने को मंजूरी दे दी है. कोर्ट द्वारा कहा गया है कि 27% ओबीसी और 10% ईडब्ल्यूएस के अखिल भारतीय कोटा सीटों की आरक्षण को बरकरार रखा जाएगा.

कोर्ट के निर्णय आने के 2 दिन बाद देश के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने रविवार 9 जनवरी 2022 को उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा की – रेसीडेंट डॉक्टरस को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए आश्वासन अनुसार, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद MCC द्वारा NEET-PG काउन्सलिंग 12 जनवरी 2022 से शुरू की जा रही है। इससे कोरोना से लड़ाई में देश को और मज़बूती मिलेगी। सभी उम्मीदवारों को मेरी शुभकामनाएं।

NEET PG काउंसलिंग का शेड्यूल मेडिकल काउंसलिंग ( mcc) की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया जाएगा. MCC द्वारा ऑल इंडिया कोटा सीटों में NEET-UG प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए 15 फीस दी जबकि NEET-PG में प्रवेश के लिए 50 पीसदी सीटों पर ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित की जाएगी.  हालांकि UGऔर PG दोनों स्तर के लिए बाकी बची सीटों (स्टेट कोटा ) कोटा के लिए राज्यवार काउंसलिंग पहले ही शुरू हो चुकी है.

NEET PG Counselling 2021-22 Registration Guide

MCC द्वारा काउंसलिंग शेड्यूल जारी होने के बाद कैंडिडेट नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर काउंसलिंग के लिए अप्लाई कर

Step 1: MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
Step 2: होम पेज पर पीजी मेडिकल काउंसलिंग टैब पर क्लिक करें।
Step 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
Step 4: अब मांगी गई जरूरी डिटेल्स के जरिए रजिस्ट्रेशन करें।
Step 5: रजिस्टर्ड क्रेडेंशियल की मदद से लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
Step 6: जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, रजिस्ट्रेशन फीस का जमा करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
Step 7: आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, उम्मीदवार आगे के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

School Closed: नए साल में कोहराम- यूपी, बिहार, दिल्ली सहित इन राज्यों में बंद हुए स्‍कूल, यहां देखें लेटेस्ट अप्डेट

TOP 5 search on google in 2021: जाने क्या सर्च किया लोगों ने

Exit mobile version