MPTET
MP संविदा वर्ग 3 CDP Practice Set 1: परीक्षा मे पूछे जाएंगे, बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के ये ऐसे सवाल, अभी पढ़ें

MP TET VARG 3 CDP Practice Set 1: मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 के लंबे समय तक अटके रहने के बाद आखिर मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा इस परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह परीक्षा 5 मार्च 2022 को आयोजित की जाएगी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड को संविदा वर्ग 3 के लिए लगभग 937000 आवेदन प्राप्त हुए हैं यदि आप भी एमपी टेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण विषय बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जो कि पिछली परीक्षाओं में भी पूछे जा चुके हैं। ऐसे में इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।
MP TET VARG 3 CDP Practice set 1
Q.1 असंगठित घर से आने वाला बालक सबसे अधिक कठिनाई का अनुभव करेगा-
(A) स्वयं पाठ को तैयार करने में
(B) स्वतंत्र अध्ययन में
(C) रोजगार के संदर्भ में
(D) अभ्यास पुस्तिका में
Ans- स्वतंत्र अध्ययन में ☑
Q.2 निम्न में से कौन सृजनात्मकता से संबंधित नहीं है-
(A) मौलिकता
(B) प्रवाह
(C) मितव्ययिता
(D) उपयोगिता
Ans- मितव्ययिता ☑
Q.3 विशेष आवश्यकता वाले बालकों को शिक्षा उपलब्ध कराई जानी चाहिए-
(A) अन्य सामान्य बालकों के साथ
(B) विशेष विद्यालयों में विशेष बालकों के लिए विकसित पद्धतियों द्वारा
(C) विशेष विद्यालयों में
(D) विशेष विद्यालयों में विशेष अध्यापकों द्वारा
Ans- अन्य सामान्य बालकों के साथ ☑
Q.4 आप अनपढ़ माता पिता के बच्चों को अंग्रेजी सिखाना चाहते हैं-
(A) आप बच्चे से अंग्रेजी में बात करेंगे
(B) आप बच्चे को अंग्रेजी में बोलने के लिए मजबूर करेंगे
(C) आप बच्चे को मातृ-भाषा में बोलने से रोकेंगे
(D) आप उसे मातृ-भाषा की सहायता से अंग्रेजी सिखाने का प्रयास करेगें
Ans- आप उसे मातृ-भाषा की सहायता से अंग्रेजी सिखाने का प्रयास करेगें ☑
Q.5 केवल कागज-पेंसिल जांचो द्वारा आकलन क्या करता है-
(A) सकल आकलन को बढ़ावा देता है
(B) आकलन को सीमित कर देता है
(C) समग्र मूल्यांकन को सुविधा प्रदान करता है
(D) निरंतर मूल्यांकन को सुविधा प्रदान करता है
Ans- आकलन को सीमित कर देता है ☑
Q.6 कक्षा 8 की एक पाठ पुस्तक में इस प्रकार के चित्र हैं-शिक्षिका एवं घरेलू काम करने वाली के रूप में महिला, जबकि डॉक्टर एवं पायलट के रूप में पुरुष। इस प्रकार के चित्र से बढ़ सकती/सकता है-
(A) लिंग सशक्तिकरण
(B) लिंग रूढ़िबद्धता
(C) लिंग भूमिका-निर्वाह खेल
(D) लिंग स्थिरता
Ans- लिंग भूमिका-निर्वाह खेल ☑
Q.7 पियाजे के अनुसार, विकास को प्रभावित करने में निम्नलिखित कारकों में से किसकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है-
(A) पुनर्बलन
(B) भाषा
(C) भौतिक विश्व के साथ अनुभव
(D) अनुकरण
Ans- भौतिक विश्व के साथ अनुभव ☑
Q.8 पूर्व-संक्रियात्मक काल में आने वाली संज्ञानात्मक योग्यता है-
(A) अभिकल्पना निष्कर्ष चिंतन
(B) अमूर्त चिंतन की योग्यता
(C) लक्ष्य-उधिष्ठ व्यवहार की योग्यता
(D) दूसरे के दृष्टिकोण को समझने की योग्यता
Ans- लक्ष्य-उधिष्ठ व्यवहार की योग्यता ☑
Q.9 पढ़ाते समय सामान्य कक्षा में अध्यापक का सर्वाधिक ध्यान किस मनोवैज्ञानिक तथ्य पर होना चाहिए-
(A) शिक्षण तकनीक
(B) शारीरिक क्षमता
(C) वैयक्तिक विभिन्नता
(D) पारिवारिक स्थिति
Ans- वैयक्तिक विभिन्नता ☑
Q.10 “व्यक्ति में उन मनोशारीरिक अवस्थाओं का गतिशील संगठन, जो उसके पर्यावरण के साथ अद्वितीय सामंजस्य निर्धारित करता है”, वह कहलाता है-
(A) व्यक्तित्व
(B) समायोजन
(C) संवेदना
(D) चरित्र
Ans- व्यक्तित्व ☑
Q.11 पांचवी कक्षा के ‘दृष्टिबाधित’ विद्यार्थी–
(A) को निचले स्तर के कार्य करने की छूट मिलनी चाहिए
(B) के माता-पिता व मित्रों द्वारा उसे दैनिक कार्यों को करने में सहायता की जानी चाहिए
(C) के साथ कक्षा में सामान्य रूप से व्यवहार किया जाना चाहिए और श्रव्य CD के माध्यम से सहायता उपलब्ध करायी जानी चाहिए
(D) के साथ कक्षा में विशेष व्यवहार किया जाना चाहिए
Ans- के साथ कक्षा में सामान्य रूप से व्यवहार किया जाना चाहिए और श्रव्य CD के माध्यम से सहायता उपलब्ध करायी जानी चाहिए ☑
Q.12 नि:शक्त बालकों की शिक्षा के लिए प्रावधान किया जा सकता है-
(A) समावेशित शिक्षा द्वारा
(B) मुख्य धारा में डालकर (Mainstreaming)
(C) समाकलन द्वारा (Integration)
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- समावेशित शिक्षा द्वारा ☑
Q.13 ‘डिस्लेक्सिया’ (Dyslexia) किससे संबंधित है-
(A) मानसिक विकार
(B) गणितीय विकार
(C) पठन विकार (Disorder)
(D) व्यवहार सम्बन्धी विकार
Ans- पठन विकार (Disorder) ☑
Q.14 आप देखते हैं कि एक विद्यार्थी बुद्धिमान हैं। आप क्या करेंगे-
(A) उसे सभी छात्रों के साथ संतुष्ट करेंगे
(B) उसे अतिरिक्त गृह कार्य नहीं देंगे
(C) वह जैसे अधिक प्रगति कर सकता है उसे वैसे ही अनुप्रेरित (Motivaton) करेंगे
(D) उसके अभिभावकों को सूचित करेंगे कि वह बुद्धिमान है
Ans- वह जैसे अधिक प्रगति कर सकता है उसे वैसे ही अनुप्रेरित (Motivaton) करेंगे ☑
Q.15 विशेष शिक्षा संबंधित है-
(A) मेधावी विद्यार्थियों के लिए शिक्षा से
(B) कम योग्य विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक कार्यक्रम से
(C) अध्यापकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम से
(D) पिछड़ी बुद्धि के विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम से
Ans- कम योग्य विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक कार्यक्रम से ☑
ये भी पढ़ें-
इस आर्टिकल में हमने मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु CDP के महत्वपूर्ण सवाल (MP TET VARG 3 CDP) शेअर किए है। MPTET सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

MPTET
MP शिक्षक भर्ती 2023: शिवराज सरकार की सौगात, नए साल में 29 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती, MPTET के जरिए मिलेगी नौकरी

MP Shikshak bharti 2023: मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए नए साल में बड़ी सौगात लेकर आ रही है, दरअसल मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के 29 हजार से अधिक पदों पर भर्ती करने की तैयारी की जा रही है जिसमें 15,000 पद स्कूल शिक्षा विभाग तथा 14,000 से अधिक जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति होनी है।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में शिक्षकों की भर्ती एमपी टेट यानी मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के जरिए की जाती है आखरी बार एमपी टेट परीक्षा के लिए आवेदन सितंबर 2018 में आमंत्रित किए गए थे, लंबे इंतजार के बाद मार्च 2022 में परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसकी काउंसलिंग तथा शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अभी जारी है।
नए साल में होगी 29 हजार टीचर की भर्ती
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षकों के तकरीबन 70 हजार से अधिक पद रिक्त हैं। इसके अलावा हर साल शिक्षकों की हो रहे रिटायरमेंट तथा विगत वर्षों में शिक्षकों की नियुक्ति ना होने के चलते हर साल डेढ़ से दो हजार शिक्षक के पद खाली हो रहे हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों के पदों की कमी को पूरा करने के लिए हर वर्ष तकरीबन 29 हज़ार पदों पर भर्ती की जाएगी। आपको बता दें कि शिक्षकों के इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को एमपी टीईटी परीक्षा पास करनी होगी।
बढ़ेगी, शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) की वैलिडिटी
प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की पूर्ति के लिए हर वर्ष पात्रता परीक्षा यानी एमपी टीईटी आयोजित की जाएगी इसके साथ ही शिक्षकों को नियमानुसार रिक्त पदों के विरुद्ध पांच फ़ीसदी पदों पर नियुक्ति दी जाएगी इसके अलावा एमपी टीईटी परीक्षा की वैधता को जल्द ही बढ़ाया जाएगा जिससे अभ्यर्थियों को बार-बार पात्रता परीक्षा नहीं देनी होगी।
मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन अगले साल यानी 2023 में किया जाएगा। फिलहाल एमपी टीईटी परीक्षा के आवेदन की तिथियों की घोषणा नहीं की गई है परंतु रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी माह में सीटेट परीक्षा से जुड़ी नई अपडेट जारी की जा सकती है।
ये भी पढ़ें-
RRB Group D Exam: रिज़ल्ट से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने किया पीईटी में ये बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी खबर!
CTET 2022-23: ‘पर्यावरण पेडागोजी’ के इस Model MCQ टेस्ट के माध्यम से जाने अपनी तैयारी का स्तर!
MPTET
MP Samvida Varg 3 Exam 2022 Inclusive Education MCQ: समावेशी शिक्षा से संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जाएंगे 1 से 2 सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

Inclusive Education for Samvida Varg 3: MPPEB के द्वारा संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2022 से ऑनलाइन सीबीटी मोड पर 2 शिफ़्टों में किया जा रहा है, इस परीक्षा के माध्यम से मध्य प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी जिसके लिए लगभग 11 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है अभी तक की सभी सीटों का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है. इसी संदर्भ में आज हम आपके लिए ‘समावेशी शिक्षा’ (Inclusive Education ) पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवालों का संग्रह कराएं, जिससे परीक्षा में 1 से 2 सवाल आपको जरूर देखने को मिल सकते हैं इसलिए इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेवे.
समावेशी शिक्षा (Inclusive Education) से परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल—MCQ on Inclusive Education for MP Samvida Shikshak Varg 3 Exam
Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक अलग बच्चे के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारक है ?
[A] उसके व्यवहार को नियंत्रित करना
[B] ग्रेड में सुधार करना
[C] उसके कौशल को बढ़ाना
[D] उसकी पीड़ा को कम करना
Ans-(C)
Q. प्रतिभाशाली बच्चों के लिए शिक्षण विधियों को बढ़ावा देना चाहिए |
[A] अमूर्त सोच
[B] समस्या समझाने का कौशल
[C] A और B दोनों
[D] उपरोक्त में से कोई नही
Ans-(C)
Q. कक्षा में एक शिक्षक को अपनी आवाज की पिच रखनी चाहिए–
[A] पर्याप्त उच्च
[B] निम्न
[C] मध्यम
[D] कुछ समय कम और कुछ समय अधिक
Ans-(A)
Q. समावेशी शिक्षा का उद्देश्य है ।
[A] सीखने की बाधाओं को उजागर करना और कम करना
[B] दृष्टिकोण .व्यवहार ‘शिक्षण विधियों ‘पाठ्यक्रम और वातावरण को बदलने के लिए
[C] समाज के विभिन्न समुदायों की स्थानीय संस्कृतियों और सामग्री को लगातार बढ़ावा देना
[D] यह सभी
Ans-(D)
Q. निम्नलिखित में से किसे छोडकर सफल समावेश की आवश्यकता है ।
[A] क्षमता निर्माण
[B] संवेदीकरण
[C] अलगाव
[D] माता-पिता का समावेश
Ans-(C)
Q. समाज के एक एजेंट के रूप में स्कूल का प्राथमिक कार्य है –
[A] सामाजिक स्थिरता बनाए रखें
[B] बच्चों में व्यसायिक स्तर की पर्याप्त क्षमता का विकास करना
[C] बच्चे को जीवन के लिए तैयार करना
[D] बच्चों को उनके परिवेश की समझ प्रदान करे
Ans-(D)
Q. शिक्षा के संदर्भ में समाजीकरण का मतलब है
[A] हमेशा सामाजिक मानदंडों का पालन करना
[B] सामाजिक परिवेश में समायोजन और अनुकूलन
[C] समाज में बड़ों का सम्मान करना
[D] इनमें से कोई नहीं
Ans-(B)
Q. समावेशी कक्षा में निम्नलिखित में से कौन सा महत्वपूर्ण है
[A] प्रतिस्पर्धा और ग्रेड पर कम तनाव
[B] अधिक सरकारी और सहयोगी गतिविधि
[C] छात्रों के लिए अधिक विकल्प
[D] शिक्षकों द्वारा ‘ कवर ‘पाठ्यक्रम के लिए अधिक प्रयास
Ans-(D)
Q. एक समावेशी स्कूल–
[A] अपनी क्षमता के बावजूद सभी छात्रों के सीखने के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है
[B] छात्रों के बीच अंतर करता है और विशेष रूप से विकलांग बच्चों के लिए कम चुनौतीपूर्ण उपलब्धि लक्ष्य निर्धारित करता है
[C] विशेष रूप से विकलांग छात्रों के सीखने के परिणामों में सुधार करने के लिए विशेष रूप से प्रतिबद्ध
[D] छात्रों की सीखने की जरूरतों को उनकी क्षमता के अनुसार तय करता है
Ans-(A)
Q. समावेशी शिक्षा–
[A] कक्षा में विविधता का जश्न मनाता है
[B] सख्त प्रवेश प्रक्रिया को प्रोत्साहित करता है
[C] तथ्यों को शामिल करना
[D] हाशिए के समूहों के शिक्षक शामिल हैं
Ans-(A)
Q. स्कूल में समावेश मुख्य रूप से केंद्रित है–
[A] विशेष श्रेणी के बच्चों के लिए सूक्ष्म प्रावधान करना
[B] केवल विकलांग बच्चों की जरूरतो को पूरा करना
[C] पूरी कक्षा की कीमत पर विकलांग बच्चे की आवश्यकता को पूरा करना
[D] स्कूलों में निरक्षर माता पिता की शैक्षिक आवश्यकताओं को शामिल करना
Ans-(A)
Q. एक समावेशी कक्षा वह है जहां–
[A] मूल्यांकन तब तक दोहराया जाता है जब तक की प्रत्येक विद्यार्थी न्यूनतम ग्रेड प्राप्त नहीं कर लेता
[B] शिक्षक छात्रों के बोझ को कम करने के लिए केवल निर्धारित पुस्तकें ही पढ़ाते हैं
[C] अधिक से अधिक समस्याओं को हल करने में बच्चों की सक्रिय भागीदारी है
[D] शिक्षकों ने प्रत्येक विद्यार्थी के लिए विविध और सार्थक शिक्षण अनुभव बनाएं
Ans-(D)
Q. समावेशी शिक्षा के पीछे तर्क यह है कि–
[A] समाज विषम है और स्कूलों को विषम समाज को पूरा करने के लिए समावेशी होने की आवश्यकता है
[B] हमे विशेष बच्चों पर दया करने और उन्हें सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करने की आवश्यकता है
[C] विशेष बच्चों के लिए अलग स्कूल प्रदान करने के लिए लागत प्रभावी नहीं है
[D] प्रत्येक बच्चे के प्रदर्शन के लिए मानक एक समान होना चाहिए
Ans-(A)
READ MORE:
MP Samvida Varg 3 CDP Practice Set: एमपीटीईटी परीक्षा देने जा रहे है तो ये सवाल जरूर पढ़ लेवें
MPTET
MP Samvida Shikshak Varg 3 Math Pedagogy: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा रहे हैं गणित पैडागोजी के ऐसे सवाल, अभी पढ़ें

MPTET 2022 [MP Samvida Shikshak Varg 3 Exam]: मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा (MPTET) 5 मार्च से शुरू हो चुकी है. प्रदेश के प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु आयोजित की जा रही इस परीक्षा में हजारों अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं. यह परीक्षा 26 मार्च तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में चलेगी. यदि आप भी संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा (MPTET) देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके बेहद काम की है.
इस आर्टिकल में हम संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा रहे “गणित पेडागोजी” के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं यह सवाल पहले भी विभिन्न शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं ऐसे में एमपी टेट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.
MPTET परीक्षा में शामिल होने से पहले इन सवालों को जरूर पढ़ लेवें- Math Pedagogy MCQ MP Samvida Shikshak Varg 3 Exam
1. गणित शिक्षण में गणितीय भाषा सम्बन्धी समझ के विकास हेतु आवश्यक है
(1) गणित की क्रियाओं को क्रमवद्ध रूप से समझाना
(2) विभिन्न दशाओं में गणितीय समस्याओं को समझाना
(3) प्रत्ययों को संकेतो में प्रकट करना
(4) उपरोक्त सभी
Ans. 4
2. एनसीईआरटी की कक्षा IV की गणित की पाठ्य पुस्तक के पाठों में इस तरह के शीर्षक हैं ‘कबाड़ी वाली” “भोपाल की सैर ‘दुनिया कुछ ऐसी दिखती है” यह परिवर्तन किया गया
(1) उन्हें अलग-सा समझाने के लिए
(2) दैनिक जीवन से जोड़ते हुए उन्हें रोचक बनाने के लिए
(3) कबाड़ बेचने और यात्रा करने के बारे में जानने के लिए
(4) पाठों में गणित विषय-वस्तु का अनुमान लगाने हेतु विद्यार्थियों को चुनौती देने हेतु
Ans. 2
3. गणित का शिक्षक अज्ञात से ज्ञात की ओर शिक्षण सिद्धान्त का पालन किस विधि में करता है?
(1) खेल विधि
(2) प्रदर्शन विधि
(3) आगमन विधि
(4) निगमन विधि
Ans. 3
4. कौन-सी विधि ‘देखो सुनो और समझो के सिद्धान्त पर आधारित है?
(1) प्रदर्शन विधि
(2) प्रयोगशाला विधि
(3) विश्लेषणात्मक विधि
(4) संश्लेषणात्मक विधि
Ans. 1
5. यदि आप गणित के अध्यापक हैं, तो मन्दबुद्धि छात्रों के स्तर में सुधार लाने हेतु उपयोगी परीक्षा पद्धति है
(1) निदानात्मक परीक्षण
(2) मन्दबुद्धि परीक्षण
(3) सृजनात्मक परीक्षण
(4) विश्लेषणात्मक परीक्षण
Ans. 1
6. किसके मतानुसार समस्या समाधान एक ऐसी प्रक्रिया है जिसकी ओर सीखने सम्बन्धी सभी क्रियाएँ अग्रसर होती हैं तथा दी गई समस्या का समाधान करती है?
(1) कीन्स
(2) हरबर्ट
(3) योकम और सिम्पसन
(4) क्रो एवं क्रो
Ans. 3
7. “गणित शिक्षण का वास्तविक उद्देश्य ज्ञान प्राप्त करना नहीं है वरन् शक्ति प्रदान १ करना है” यह कथन किसका है?
(1) ड्यूट
(3) डटन
(2) बेकन
(4) प्लूटो
Ans. 1
8. निदानात्मक परीक्षणों द्वारा निम्न ज्ञात किया जा सकता है
(1) छात्रों के लिए कठिनाई के क्षेत्र एवं उनके द्वारा की जाने वाली विशेष प्रकार की त्रुटियों
(2) छात्रों की गणितीय पृष्ठभूमि का अभाव
(3) छात्रों की गणित के प्रति रूचि होना
(4) छात्रों के लिए गणित कठिन होना
Ans. 1
9. गणित शिक्षण की कौन-सी विधि है जिसमें अज्ञात से ज्ञात की ओर चलते हैं व जिसमें खोज करने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहन मिलता हैं?
(1) प्रयोगशाला विधि
(2) प्रायोजन विधि
(3) संश्लेषणात्मक विधि
(4) विश्लेषणात्मक विधि
Ans. 4
10. विद्यार्थी एक वर्ग और आयत में विभेद कर सकता है, जब उसे
(1) दोनों की समानता तथा असमानता का ज्ञान हो
(2) दोनों को देखते ही परिभाषित कर सके
(3) दोनों को देखते ही चित्र बना सके
(4) उपरोक्त सभी
Ans. 1
11. उच्च क्रमीय चिन्तन कौशल पर आधारित प्रश्न.. की मांग करते हैं
(1) संकेतो और चित्रों के ज्ञान
(2) संज्ञानात्मक प्रयास एवं ज्ञान
(3) तथ्यों, नियमों, सूत्रों का ज्ञान
(4) एल्गोरिथम के ज्ञान
Ans. 2
12. यह वास्तविक है कि गणित को बहुत से छात्र कठिन समझते हैं अतः स्कूल और शिक्षक द्वारा ठोस कदम उठाए जाने चाहिए जिससे छात्रों में गणित का स्तर बढ़ाया जा सके उपरोक्त दृष्टिकोण है
(1) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का
(3) शिक्षा नीति 1986 का
(2) मुदालियर आयोग का
(4) राधाकृष्णन् का
Ans. 3
13. छात्रों के मूल्यांकन के लिए सामान्यत निबन्धात्मक प्रश्नों का प्रयोग किया जाता हैं इस प्रकार के प्रश्नों की सबसे बड़ी कमी होगी
(1) इन प्रश्नों में वस्तुनिष्ठता एवं विश्वसनीयता की कमी होती हैं
(2) ये प्रश्न विद्यार्थी के लेखन कौशल की जाँच के लिए सही नहीं होते हैं
(3) इन प्रश्नों की सहायता से किसी प्रकार का मूल्यंकिन सम्भव नहीं हैं
(4) उपरोक्त सभी
Ans. 1
14. भिन्न के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है
(1) यदि किसी भिन्न के अंश व हर का समान संख्या से गुणा कर दिया जाए तो उस भिन्न का मान नहीं बदलता है
(2) यदि किसी भिन्न का अंश शून्य है तो उस भिन्न का मान शून्य हो जाता है
(3) भिन्न एक अपरिमेय संख्या होती है
(4) जब किसी भिन्न के अश व हर में कोई उभयभिष्ठ गुणन खण्ड नहीं हो तो भिन्न अपने न्यूनतम पदों में होती है
Ans. 3
15. गणित पढ़ाकर हम बच्चों की मस्तिष्क द्वारा सोचने व समझने की प्रक्रिया को इस ढंग से प्रशिक्षित करना चाहते हैं कि वे. जाने ……… को देखें, समझे प्रदत्त आँकड़ों का महत्व
(1) समस्या
(3) शब्दों
(2) अंकों
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. 1
READ MORE:
MP Samvida Varg 3 CDP Practice Set: एमपीटीईटी परीक्षा देने जा रहे है तो ये सवाल जरूर पढ़ लेवें
-
Results10 months ago
RRB Group D Result 2022: खुशखबरी! जारी होने वाला है रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट, इतना रह सकता है कट-ऑफ
-
Uncategorized2 years ago
UP Lekhpal Exam 2021: ग्राम समाज और विकास के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Uncategorized3 years ago
UP Lekhpal Free ebook Download PDF
-
Uncategorized3 years ago
NCF-2005 Important Notes In Hindi || राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005
-
CTET8 months ago
UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री
-
Syllabus3 years ago
Best Books for Army Public School (AWES) PGT/TGT/PRT Teacher Exam 2020
-
CTET9 months ago
CTET Exam: 28 व 29 दिसंबर परीक्षा में पूछे गये थे, जीन पियाजे सिद्धांत से सवाल, यहाँ पढ़ें
-
Uncategorized3 years ago
Essay on Ramayana In Sanskrit || रामायण संस्कृत निबंध