MP TET VARG 3 CDP Practice Set 1: मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 के लंबे समय तक अटके रहने के बाद आखिर मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा इस परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह परीक्षा 5 मार्च 2022 को आयोजित की जाएगी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड को संविदा वर्ग 3 के लिए लगभग 937000 आवेदन प्राप्त हुए हैं यदि आप भी एमपी टेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण विषय बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जो कि पिछली परीक्षाओं में भी पूछे जा चुके हैं। ऐसे में इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।
MP TET VARG 3 CDP Practice set 1
Q.1 असंगठित घर से आने वाला बालक सबसे अधिक कठिनाई का अनुभव करेगा-
(A) स्वयं पाठ को तैयार करने में
(B) स्वतंत्र अध्ययन में
(C) रोजगार के संदर्भ में
(D) अभ्यास पुस्तिका में
Ans- स्वतंत्र अध्ययन में ☑
Q.2 निम्न में से कौन सृजनात्मकता से संबंधित नहीं है-
(A) मौलिकता
(B) प्रवाह
(C) मितव्ययिता
(D) उपयोगिता
Ans- मितव्ययिता ☑
Q.3 विशेष आवश्यकता वाले बालकों को शिक्षा उपलब्ध कराई जानी चाहिए-
(A) अन्य सामान्य बालकों के साथ
(B) विशेष विद्यालयों में विशेष बालकों के लिए विकसित पद्धतियों द्वारा
(C) विशेष विद्यालयों में
(D) विशेष विद्यालयों में विशेष अध्यापकों द्वारा
Ans- अन्य सामान्य बालकों के साथ ☑
Q.4 आप अनपढ़ माता पिता के बच्चों को अंग्रेजी सिखाना चाहते हैं-
(A) आप बच्चे से अंग्रेजी में बात करेंगे
(B) आप बच्चे को अंग्रेजी में बोलने के लिए मजबूर करेंगे
(C) आप बच्चे को मातृ-भाषा में बोलने से रोकेंगे
(D) आप उसे मातृ-भाषा की सहायता से अंग्रेजी सिखाने का प्रयास करेगें
Ans- आप उसे मातृ-भाषा की सहायता से अंग्रेजी सिखाने का प्रयास करेगें ☑
Q.5 केवल कागज-पेंसिल जांचो द्वारा आकलन क्या करता है-
(A) सकल आकलन को बढ़ावा देता है
(B) आकलन को सीमित कर देता है
(C) समग्र मूल्यांकन को सुविधा प्रदान करता है
(D) निरंतर मूल्यांकन को सुविधा प्रदान करता है
Ans- आकलन को सीमित कर देता है ☑
Q.6 कक्षा 8 की एक पाठ पुस्तक में इस प्रकार के चित्र हैं-शिक्षिका एवं घरेलू काम करने वाली के रूप में महिला, जबकि डॉक्टर एवं पायलट के रूप में पुरुष। इस प्रकार के चित्र से बढ़ सकती/सकता है-
(A) लिंग सशक्तिकरण
(B) लिंग रूढ़िबद्धता
(C) लिंग भूमिका-निर्वाह खेल
(D) लिंग स्थिरता
Ans- लिंग भूमिका-निर्वाह खेल ☑
Q.7 पियाजे के अनुसार, विकास को प्रभावित करने में निम्नलिखित कारकों में से किसकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है-
(A) पुनर्बलन
(B) भाषा
(C) भौतिक विश्व के साथ अनुभव
(D) अनुकरण
Ans- भौतिक विश्व के साथ अनुभव ☑
Q.8 पूर्व-संक्रियात्मक काल में आने वाली संज्ञानात्मक योग्यता है-
(A) अभिकल्पना निष्कर्ष चिंतन
(B) अमूर्त चिंतन की योग्यता
(C) लक्ष्य-उधिष्ठ व्यवहार की योग्यता
(D) दूसरे के दृष्टिकोण को समझने की योग्यता
Ans- लक्ष्य-उधिष्ठ व्यवहार की योग्यता ☑
Q.9 पढ़ाते समय सामान्य कक्षा में अध्यापक का सर्वाधिक ध्यान किस मनोवैज्ञानिक तथ्य पर होना चाहिए-
(A) शिक्षण तकनीक
(B) शारीरिक क्षमता
(C) वैयक्तिक विभिन्नता
(D) पारिवारिक स्थिति
Ans- वैयक्तिक विभिन्नता ☑
Q.10 “व्यक्ति में उन मनोशारीरिक अवस्थाओं का गतिशील संगठन, जो उसके पर्यावरण के साथ अद्वितीय सामंजस्य निर्धारित करता है”, वह कहलाता है-
(A) व्यक्तित्व
(B) समायोजन
(C) संवेदना
(D) चरित्र
Ans- व्यक्तित्व ☑
Q.11 पांचवी कक्षा के ‘दृष्टिबाधित’ विद्यार्थी–
(A) को निचले स्तर के कार्य करने की छूट मिलनी चाहिए
(B) के माता-पिता व मित्रों द्वारा उसे दैनिक कार्यों को करने में सहायता की जानी चाहिए
(C) के साथ कक्षा में सामान्य रूप से व्यवहार किया जाना चाहिए और श्रव्य CD के माध्यम से सहायता उपलब्ध करायी जानी चाहिए
(D) के साथ कक्षा में विशेष व्यवहार किया जाना चाहिए
Ans- के साथ कक्षा में सामान्य रूप से व्यवहार किया जाना चाहिए और श्रव्य CD के माध्यम से सहायता उपलब्ध करायी जानी चाहिए ☑
Q.12 नि:शक्त बालकों की शिक्षा के लिए प्रावधान किया जा सकता है-
(A) समावेशित शिक्षा द्वारा
(B) मुख्य धारा में डालकर (Mainstreaming)
(C) समाकलन द्वारा (Integration)
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- समावेशित शिक्षा द्वारा ☑
Q.13 ‘डिस्लेक्सिया’ (Dyslexia) किससे संबंधित है-
(A) मानसिक विकार
(B) गणितीय विकार
(C) पठन विकार (Disorder)
(D) व्यवहार सम्बन्धी विकार
Ans- पठन विकार (Disorder) ☑
Q.14 आप देखते हैं कि एक विद्यार्थी बुद्धिमान हैं। आप क्या करेंगे-
(A) उसे सभी छात्रों के साथ संतुष्ट करेंगे
(B) उसे अतिरिक्त गृह कार्य नहीं देंगे
(C) वह जैसे अधिक प्रगति कर सकता है उसे वैसे ही अनुप्रेरित (Motivaton) करेंगे
(D) उसके अभिभावकों को सूचित करेंगे कि वह बुद्धिमान है
Ans- वह जैसे अधिक प्रगति कर सकता है उसे वैसे ही अनुप्रेरित (Motivaton) करेंगे ☑
Q.15 विशेष शिक्षा संबंधित है-
(A) मेधावी विद्यार्थियों के लिए शिक्षा से
(B) कम योग्य विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक कार्यक्रम से
(C) अध्यापकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम से
(D) पिछड़ी बुद्धि के विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम से
Ans- कम योग्य विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक कार्यक्रम से ☑
ये भी पढ़ें-
इस आर्टिकल में हमने मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु CDP के महत्वपूर्ण सवाल (MP TET VARG 3 CDP) शेअर किए है। MPTET सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-