MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जाने लगे है ‘विज्ञान’ के कुछ इस लेबल के सवाल!
MP Patwari Science MCQ Test: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा लिए प्रदेश की लाखों युवा उम्मीदवारों के लिए मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा एक सुनहरा अवसर है। 15 मार्च से प्रारंभ हुई इस भर्ती परीक्षा में प्रतिदिन लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। यदि आप की भी परीक्षा आने वाले दिनों में होने वाली है, तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार अवश्य पढ़ें जिससे कि अच्छे अंकों के साथ मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल की जा सके।
परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है सामान्य विज्ञान के यह प्रश्न—Science MCQ Test For MP Patwari Exam 2023
Q. What are the forms of AC and DC?
AC और DC किसके रूप होते हैं?
(a) flow of current / धारा का प्रवाह
(b) flow of voltage / वोल्टेज का प्रवाह
(c) flow of water / पानी का प्रवाह
(d) flow of air / हवा का प्रवाह
Ans:- (a)
Q. Who invented radioactivity?
रेडियोसक्रियता (radioactivity) का आविष्कार किसने किया था ?
(a) Max Planck / मैक्स प्लैंक
(b) James Clerk Maxwell / जेम्स क्लर्क मैक्सवेल
(c) Henri Becquerel / हेनरी बेकुरल
(d) Heinrich Hertz/ हीनरिच हर्ट्ज
Ans:- ©
Q. Which of the following is the highest source of Vitamin ‘A’?
निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन ‘ए’ का उच्चतम स्त्रोत है?
(a) Orange/ संतरा