MP Jail Prahari and Forest Guard Result 2024: जानें कैसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट

MP ESB MP Jail Prahari and Forest Guard Result: मध्य प्रदेश कर्मचारीचयन मंडल द्वारा जेल पहरी, वनरक्षक एवं क्षेत्र रक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 14 मार्च 2024 को जारी किया कर दिया गया है। रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक अच्छी खबर है, ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने जेल पहरी, वनरक्षक एवं क्षेत्र रक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे।वे अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ के माध्यम से रिजल्ट MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा जेल पहरी, वनरक्षक एवं क्षेत्र रक्षक भर्ती परीक्षा 25 मई से शुरू की गई थी यह परीक्षा 1979 पदों के लिए की गई थी। परीक्षा परिणाम को ओबीसी आरक्षण के 113 फ़ीसदी पदों के हिसाब से तैयार किया गया है।

एमपी फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा 2023 महत्वपूर्ण जानकारी

संगठनमध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी)
रिक्त पद2112
पदोंवन रक्षक, फील्ड गार्ड, जेल प्रहरी (वार्डर)
वर्गसरकारी परिणाम
स्थितिजारी किया
एमपी फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा तिथि 202325 मई से 20 जून 2023
एमपी फॉरेस्ट गार्ड रिजल्ट 202414 मार्च 2024
परिणाम उपलब्धता का तरीकाऑनलाइन मोड
क्रेंडिटेल्स लॉगिन करेंआवेदन संख्या/रोल नंबर, जन्म तिथि और टीएसी कोड
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), दस्तावेज़ सत्यापन, चिकित्सा परीक्षण
नौकरी करने का स्थानमध्य प्रदेश
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.esb.mp.gov.in/

How To Download MP Jail Prahari and Forest Guard Result:

Step 1. Jail Prahari and Forest Guard Result डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी पहले MP ESB की ऑफिशल वेबसाइट  esb.mp.gov.in पर जाएं। 

Step 2. होम पेज पर दिख रहे पॉप अप बॉक्स में First Phase Result-Vanrakshak, Kshetra rakshak, Jail Prahari Combined Recruitment Test-2024  पर क्लिक करें। 

Step 3. खुली गए रिजल्ट पेज पर अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ़  बर्थ, मां के नाम के पहले के दो लेटर तथा आधार कार्ड की अंतिम चार अंक डालें। 

Step 4. दिए गए कैलकुलेशन को करके सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Step 5. इसके बाद अभ्यर्थी अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देख सकते हैं।  

Leave a Comment