KVS Admission 2024: जाने कब और कैसे करवाए अपने बच्चे का केंद्रीय विद्यालय में दाखिला?

आज के इस दौर में जहां महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। वहीं अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए उन्हें अच्छे स्कूल में दाखिल करवाना मुश्किल है ऐसे में पेरेंट्स जो अपने बच्चों का एडमिशन बड़े प्राइवेट स्कूलों में करवाना चाहते हैं,वह नहीं करवा पाते हैं। परंतु केंद्र सरकार द्वारा संचालित किए जाने वाले केंद्रीय विद्यालयों में महंगे प्राइवेट स्कूलों की तरह ही अच्छी शिक्षा तथा सुविधा दी जाती हैं। ऐसे में यदि आप भी ही अपने बच्चों का दाखिला केंद्रीय विद्यालय में करने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की विस्तृत जानकारी देंगे। 

KVS Admission Process 2024-25: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया

केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय स्कूल जो कि अच्छी शिक्षा के लिए जाने जाते हैं। देशभर में संचालित केंद्रीय स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया अप्रैल माह से की जाती है। KVS की फीस अन्य प्राइवेट स्कूलों से बहुत कम तथा शिक्षा बहुत अच्छी होती है इसलिए केंद्रीय विद्यालय बेहतर शिक्षा, एक्स्ट्रा करीकुलम एक्टिविटी तथा कम फीस के लिए जाना जाता है। KVS स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन इसकी ऑफिशल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। 

केंद्रीय विद्यालय संगठन में एडमिशन को लेकर काफी सख्त नियम होते हैं जिनका पालन करना अनिवार्य होता है KVS स्कूलों को सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूलों की लिस्ट में शामिल किया गया है इन स्कूलों में स्टूडेंट को 1 से लेकर11 तक की कक्षा में एडमिशन एज लिमिट के अनुसार किया जाता है यह एज लिमिट इस प्रकार है, 

केंद्रीय विद्यालय मे एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज: Documents Required for Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25

  • – जन्म प्रमाण पत्र या जन्मतिथि का प्रमाण
  • – बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो
  • – निवास प्रमाण
  • – एससी / एसटी / ओबीसी प्रमाण पत्र
  • – ईडब्ल्यूएस/बीपीएल प्रमाणपत्र
  • – सिंगल गर्ल चाइल्ड के मामले में एक हलफनामा

Age Limit For KVS Admission 2024-25 :

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए केंद्र सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा बनाए गएकुछ नियमों का पालन करना होता है स्टूडेंट को क्लास 1 से लेकर 11 तक में एडमिशन के लिए एज लिमिट इस प्रकार होनी चाहिए।  

KVS Class 1 Age Limit:

कक्षा वन में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की एज लिमिट 8 साल से कम होना चाहिए। 

KVS Class 2 Age Limit:

कक्षा 2 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की एज लिमिट7 साल और 9 साल से कम होना चाहिए। 

KVS Class 3 Age Limit:

कक्षा 3 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की एज लिमिट 7 साल और 9 साल से कम होना चाहिए। 

KVS Class 4 Age Limit:

कक्षा 4 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की एज लिमिट 8 साल और 10 साल से कम होना चाहिए। 

KVS Class 5 Age Limit:

कक्षा 5 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की एज लिमिट 9 साल और 11 साल से कम होना चाहिए। 

KVS Class 6 Age Limit:

कक्षा 6 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की एज लिमिट 10 साल और 12 साल से कम होना चाहिए। 

KVS Class 7 Age Limit:

कक्षा 7 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की एज लिमिट 11 साल और 13 साल से कम होना चाहिए। 

KVS Class 8 Age Limit:

कक्षा 8 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की एज लिमिट 12 साल और 14 साल से कम होना चाहिए। 

KVS Class 9 Age Limit:

कक्षा 9 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की एज लिमिट 13 साल और 15 साल से कम होना चाहिए। 

KVS Class 10 Age Limit:

कक्षा 10 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की एज लिमिट 14 साल और 15 साल से कम होना चाहिए। 

KVS Class 11 Age Limit:

कक्षा 10 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की एज लिमिट नहीं है स्टूडेंट को इस साल दसवीं पास होना चाहिए।  

श्रेणीएज लिमिट
कक्षा 18 साल और उससे कम
कक्षा 27 साल और 9 साल से कम
कक्षा 37 साल और 9 साल से कम
कक्षा 48 साल और 10 साल से कम
कक्षा 59 साल और 11 साल से कम
कक्षा 610 साल और 12 साल से कम
कक्षा 711 साल और 13 साल से कम
कक्षा 812 साल और 14 साल से कम
कक्षा 913 साल और 15 साल से कम
कक्षा 1014 साल और 15 साल से कम
कक्षा 11सीमा नहीं, लेकिन दसवीं कक्षा में पास होना चाहि

Leave a Comment